Tuesday, October 1, 2024
spot_img
Home Blog Page 1490

दिल्ली में विराजमान होगें भगवान जगन्नाथ

0

प्रभु जगन्नाथ को भक्तों का भगवान कहा जाता है. जब-जब भक्तों ने भक्ति से पुकारा भगवान उस के साथ खड़े हुए नजर आए. कभी प्रभु अपने भक्त के लिए साक्ष देने के लिए निकल पड़ते हैं तो कभी एक दलित के हाथ से नारियल भी उठा लेते हैं. महाप्रभु जगन्नाथ के सामने न कोई जाती होती है न कोई धर्म जो भी भगवान जगन्नाथ को भक्ति से पुकारता है भगवान उस की भक्ति पर खरे उतरते हैं. कुछ ऐसी ही मानयताओं के साथ लोग भगवान जगन्नाथ को मानते हैं और उनकी भक्ति में लीन रहते हैं  अब जगन्नाथ भगवान दिल्ली के रोहिणी सैक्टर-24 में भी जल्द ही विराजमान होने वाले हैं जी हां दरअसल सैक्टर 24 में भगवान जगन्नाथ का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है जहां भगवान को खुद ओडिशा से यहां तक लाया जाएगा  इसी मंदिर में रविवार को तीन यज्ञ करवाए गए और मंदिर में रतन सिंहासन की स्थापना की गई समिति के लोगों ने बताया कि 250 तीर्थों से भक्तों द्वारा लाई गई मिट्टी और जल से ये स्थापना हुई है इस मंदिर में जगन्नाथ सेवा संघ का बड़ा योगदान रहा है  2.5 साल पहले मंदिर के शिखर की स्थापना की गई थी और अब रतन सिंहासन की स्थापना की गई है इस मंदिर में ओडिशा के साथ दिल्ली के लोगों ने भी सहयोग किया है आपको जानकर खुशी होगी की  मंदिर को ओडिशा के कारिगरों ने ही बनाया है.

इस खूंनी फाटक ने ली 436 जान

क्या आपको पता है की दिल्ली में एक क़तिल  फाटक है , जी हाँ दिल्ली में एक ऐसा रेलवे फाटक है जहाँ पीछले पाँच सालो में 576 हादसे हुए हैं जिसमें 436 लोगो की जाने गई है  । लेकिन अब भी रेलवे औऱ सरकार को बेगुनाह लोगो की रेल हादसे में मौत से कोई फर्क नही पड़ रहा । थक हार कर यहाँ के लोग सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे है साथ ही सांसद और विधायक का पूतला फूँक अपना विरोध जता रहे है । अनशन पर बैठे लोगों का कहना है कि रेलवे अंडरपास के लिए तैयार है मगर यहाँ के जनप्रतीनिधी उसे राजनितीक मूद्दा बनाये रखना चाहते हैं ताकि कुछ औऱ दिन तक राजनितिक रोटियां सेंकी जा सकें पटेल नगर रेलवे स्टेशन के पास भूख हड़ताल  औऱ इलाके के लोगो ने ये धरना रेलवे अंडरपास को लेकर किया । इनका आरोप है कि पीछले 5 सालो में आये दिन किसी न किसी को इस रेलवे फाटक से गुजरते हुए  अपनी जाने गवानी पड़ती है क्योकी स्टेशन के पास का ये प्रेम नगर फाटक दिन भर में 5 से 6 बार महज दो से तीन मिनटो के लिये खुलता है ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे की ये सबसे व्यस्त लाईन है  जहाँ से सैकड़ो ट्रेने रोज गुजरती है औऱ कोई रास्ता न होने के कारण लोगो को मजबूरन अपनी जान हथेली पर रख यहाँ से गुरना पड़ता है जिसमें से कई लोगो को अपनी जाने गवानी पड़ती है । क्योकी इलाके से बाहर निकलने के लिए आस-पास मे औऱ कोई रास्ता नही है ।लगभग 3 साल से लगातर यहाँ के लोग अंडरपास के लिए रेलवे औऱ अपने जनप्रतीनिधीयो के यहाँ चक्कर काट चुके है मगर कोई इनके दुख-दर्द को सुनने को तैयार नही है। थक हार कर कुछ लोगो को भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा इसके साथ इन लोगो ने रविवार शाम अपनी माँग को लेकर सैकड़ो की संख्या में स्थानिय सांसद और विधायक के पूतले फूँक कर विरोध जताया ।  और साथ ही चेतवानी भी दी है कि अगर सरकार अब भी नही सुनीती तो वे लोग रेल के पट्टरीयो पर बैठ अपनी जान दे देंगें।जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी स्थानिय लोगो ने ये भी आरोप लगाया  है कि यहाँ रेलवे अंडरपास के लिए करीब 4 साल पहले शिल्यान्यास भी हो चुका है मगर उसके बाद कोई काम नही हुआ , लोगो ने इसके लिए अपने जन-प्रतीनिधी के साथ रेलवे को भी दर्जनो शिकायत कर चुके है मगर इसका कोई फायदा नही हुआ अब मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है अगर सरकार अब भी कोई कदम नहीं उठाती तो वे लोग ट्रेन की पटरियों पर  बैठ ट्रैन आवाजाही को बाधीत तो करेगे ही साथ ही अपनी जान भी दे देगें।

 

ताहिरपुर डीडीए स्टेडियम में ‘यमुना चैलेंज ट्रोफ़ी’ का शुभारम्भ

उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोक सभा के ताहिरपुर डीडीए स्टेडियम में दिल्ली भाजपा के सहयोग से ‘यमुना चैलेंज ट्रोफ़ी’ का शुभारम्भ हनुमान चालीसा का पाछ कर किया गय इसके उद्घाटन में वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ “शिखर धवन” के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एंव सासंद मनोज तिवारी ने केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्री राज्यवर्धन राठौर’ भी पहुंचे इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. ये खेल प्रतियोगिता 28 नवम्बर से लेकर 25 दिसम्बर तक चलेगी सांसद मनोज तिवारी की बोलिंग और शिखर धवन की बेटिंग के साथ मैच का शुभारम्भ किया गया आपको बता दें कि हर रोज कोई ना कोई देश की हस्ती इस कार्यक्रम की मेजबानी करने और खिलाडियों का हौंसला बढाने मंच पर पहुंचेगी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोक सभा के ताहिरपुर स्टेडियम में ‘खेलो इंडिया’ के मंत्र के साथ यमुना चैलेंज ट्रॉफी का शुभारम्भ किया गया इस खेल कार्यक्रम में हर वार्ड से एक टीम का चयन किया गया हैं मैच के बाद दोनों टीम यमुना पर जाकर सफाई अभियान भी चलाया करेंगी यही इस खेल का उद्देश्य है इसके लिए मनोज तिवारी ने एक स्लोगन भी दिया हैं खेल-खेल में दिल्ली यमुना स्वच्छ बनाना है, गली-गली से खेल की प्रतिभा चुन के लाना हैं…

कृष्णा नगर मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा 

0
पिछले कुछ दिन पहले थाना कृष्णा नगर इलाके में जफ़र कुरैशी नाम के युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या के मामले को उत्तर पूर्वी जिले की सीलमपुर पुलिस ने सुलझा लिया है इस मामले में पुलिस ने कॉन्ट्रैक्ट किलर दो बदमाशो को गिरफ्तार किया   पिछले दिनों उत्तर पूर्वी दिल्ली एक के बाद एक हत्या से गूंज उठी थी इसी कड़ी में  शाहदरा जिले में भी एक जफ़र कुरैशी नामक युवक की हत्या ने दिल्ली को दहला दिया था बताया जा रहा है की जफ़र कुरैशी को बदमाशो ने सर में 8 गोलिया मारी थी जिसके बाद जफ़र कुरैशी की मोके पर ही मौत हो गयी थी और अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त से बहार थे दिल्ली में लगातार चलती गोलीबारी और हत्याओ के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने जफर कुरैशी की हत्या के मामले को सुलझाना एक चेलेन्ज की तरह लिया जिसके चलते  थाना सीलमपुर पुलिस ने टीम गठित  कर इस मामले में कॉन्ट्रैक्ट किलर दो बदमाशो को  गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान (रिहान उर्फ़ गुल्लू 32 साल और फैजान 24 साल के रूप में हुई है

शार्प शूटर शब्बीर उर्फ़ पोपा को हथियारों के जखिरे के साथ किया गिरफ्तार

0
सीलमपुर थाना पुलिस ने छेनू गैंग के शार्प शूटर शब्बीर उर्फ़ पोपा को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने इसके कब्जे से AK 47 , चार पिस्टल लगभग 4  चाकू और 411 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं छेनू गैंग नासिर गैंग से बदला लेने के लिए हथियारों का जखीरा इकट्ठा कर रहा था  दोनों गैंगों की आपसी दुश्मनी के चलते अब तक कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं  उत्तर पूर्वी दिल्ली के  DCP देवेंद्र आर्य ने बताया कि कुछ महीने पहले कड़कड़डूमा कोर्ट में नासिर गैंग के दो नाबालिक ने कोर्ट रूम में छेनू गैंग के सदस्य को गोली मार दी थी जिस के दौरान एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी  तब से ही छेनू गैंग नासिर गैंग से बदला लेने के लिए दिल्ली में हथियारों का जखीरा इकट्ठा कर बड़ी गैंगवार को अंजाम देने की फिराक में था  लेकिन सीलमपुर एसीपी शशांक जयसवाल की टीम ने समय रहते छेनू गैंग  के शार्प शूटर शब्बीर उर्फ़ पोपा को हथियारों के जखीरे के साथ धर दबोचा पुलिस ने शार्प शूटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है