Tuesday, October 1, 2024
spot_img
Home Blog Page 1491

Darpan Investigation – Ep-1| रोहिणी का राम रहीम ! || women being raped in the name of ‘Spirituality’

दिल्ली के विजय विहार में स्थित आध्यात्मिक विश्वविद्यालय की कहानी । लोगों का आरोप कि यहां लड़कियों को कैद कर उनके साथ किया जाता है बलात्कार। दिल्ली दर्पण ने की आश्रम की पड़ताल, देखिए रोहिणी के राम रहीम की पूरी कहानी ।

लिंक पर क्लिक करें और देखे “रोहिणी का राम रहीम”

रफ्तार के कहर ने ली गर्भवती महिला की जान



फरीदाबाद – फरीदाबाद में रफ्तार के कहर ने एक गर्भवती महिला की जिंदगी को लील लिया। घटना फरीदाबाद के नेशनल हाईवे नम्बर 2 की है। जहाँ आगे चल रहे ऑटो में एक कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा दिल्ली से फरीदाबाद की तरफ आते समय ओल्ड मैट्रो स्टेशन के नजदीक हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे चल रहा आटो उछल कर काफी दूर जा कर गिरा। टक्कर लगने से ऑटो में बैठी एक गर्भवती महिला सहित एक युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। क्षत विक्षत हालात में दिखाई दे रहे इस ऑटो और पलटी हुई कार का यह नजारा है फरीदाबाद के नेशनल हाईवे नम्बर दो पर स्थित ओल्ड मैट्रो स्टेशन के नजदीक का इन दृश्यों को देख कर आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि ऑटो और तेज रफ्तार कार की टक्कर कितनी जोरदार रही होगी की ऑटो और कार दोनों क्षत विक्षत हो गए । घटना के चश्मदीद की माने तो आगे चल रहे आटो में पीछे से लगभग 100, 120 की स्पीड से तेज रफ्तार में आ रही ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

फरीदाबाद में निगम के बाहर महिलाओं का मटका फोड़ प्रदर्शन

0


फरीदाबाद – नगर निगम मुख्यालय स्थित ज्वाइंट कमिश्नर पार्थ गुप्ता के ऑफिस के बाहर महिलाओं ने मटके फोड़कर प्रदर्शन किया ।  महिलाएं एनआईटी विधानसभा के वार्ड नंबर 6 की निवासी है जो पिछले 6 महीने से पीने के पानी की आपूर्ति और गंदे पानी की सप्लाई को लेकर परेशान हैं । महिलाओं ने बताया कि उनके इलाके में पिछले 6 महीने से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है जिसके लिए उन्होंने इलाके के विधायक नागेंद्र भड़ाना से कई बार गुहार लगाई थी लेकिन आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नही मिला । उन्होंने वार्ड नंबर 6 के पार्षद को भी अपनी परेशानी बताई थी जिस पर कुछ समय तो पानी के टैंकर की सप्लाई हुई लेकिन अब पानी के टैंकर भी बंद कर दिए गए है जिसके चलते मजबूर होकर प्रत्येक परिवार को लगभग सौ रुपये का पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ रहा है । जिससे उनके घर का बजट बिगड़ गया है । जिससे मजबूर होकर वो खाली मटके यहां लेकर आई है और इन मटको को यहां इसलिए फोड़ा गया है कि या तो इन मटको में पानी भरो नही तो वो इसी तरह मटका फोड़ प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे । वार्ड 6 के स्थानीय निवासी एक व्यक्ति ने यहां तक कह डाला की नगर निगम को भंग करके फरीदाबाद विकास प्राधिकरण बना देना चाहिए । क्योंकि अधिकारी और कर्मचारी मोटी तन्ख्वा तो ले रहे है लेकिन कोई काम नही करते, साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अब भी समस्या का समाधान नही हुआ तो वो निगम पर ताला लगा देंगे ।

इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़

0

दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ड्रग्स तस्करी करने वाले दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्त में लिया  जोनल यूनिट टीम ने एक इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए करीब साढ़े 7 करोड़ की कोकीन बरामद की है.

एनसीबी के अधिकारियों ने बताया कि वेनेजुएला  निवासी एक महिला पकड़ में आई  है. जिसका नाम बिगेट बताया जा रहा है.जानकारी के मुताबिक बिगेट वेनेजुएला से ब्राजील गई थी. फिर वह एडिस अबाबा होते हुए नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची.बिगेट के बारे में  एनसीबी को इंटेलिजेंस से इनपुट मिला था.जिसे देखते हुए एनसीबी की टीम अलर्ट थी.

एक टीम इस विदेशी महिला का पीछा कर रही थी. इस दौरान एनसीबी को इन्फॉर्मेशन मिली कि महिपालपुर के एक होटल में वेनेजुएला की एक महिला आकर रुकी है. एनसीबी को इस बात की भी जानकारी मिली कि वह महिला पूरी तरह से संदिग्ध है. साथ ही उसकी बुकिंग होटल में काफी पहले से ही थी.

एनसीबी को पता चला कि उस महिला से मिलने एक नाईजीरियन मूल का नागरिक भी आता है. इसके बाद एनसीबी की एक टीम तुंरत महिपालपुर स्थित होटल पहुंची. टीम में लेडी ऑफिसर भी शामिल थीं. होटल में जाने पर एक नाइजीरियन मूल का शख्स उस महिला के रूम का बेल को बजाता दिखाई पड़ा. इसके बाद वह कमरे में चला गया.

तभी एनसीबी की टीम भी उस रूम में दाखिल हो गई, टीम ने पाया कि वे दोनों अपने ट्रॉली बैग एक दूसरे से बदल रहे थे. अधिकारियों ने फौरन महिला का बैग कब्जे में लेकर खोला तो उसमे एक-एक पैकेट के अंदर व्हाइट क्रिस्टलिंग पाउडर मिला. उसे ड्रग डिडक्शन मशीन से चेक किया गया तो वो सबसे अच्छा कोकीन पाया गया. जिसका वजन 1 किलो 200 ग्राम है. उसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब साढ़े 7 करोड़ रुपये है.

इसके बाद एनसीबी ने विदेशी महिला और पुरुष ओकोरो कॉलिंस उका को नॉरकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक महिला एक बड़े अंतरराष्ट्रीय रैकेट के लिए कैरियर का काम करती है. लेकिन ओकोरो कॉलिंस एक गैंग का एक मेंबर है. उसके पास बेहद अहम जानकारियां हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

दिव्यांद नसीबा बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र

दिव्यांग जिसे समाज अपाहिज और पागल समझता हैं असल में वो लोग पागल और अपाहिज नहीं बल्कि दिव्य अंगों के साथ जन्म लेते हैं जो हमारे थोडे से स्नेह के साथ अपने अंगों का भली भांति स्तेमाल कर सकते है इसी बात को समझाने के लिए दिल्ली के सुन्दर लाल जैन अस्पताल में नोटरी कल्ब ऑफ दिल्ली अपटॉउन द्वारा दिव्यांग दा ट्रुली स्पेशल पिपल प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांग बच्चों के लिए काम करने वाले एनजीओ, डॉक्टरों , और समाज सेवीओं ने शिरकत की और बताया केसे दिव्यांग बच्चे किसी से भी किसी भी तरह कम नहीं है इस मौके पर एक दिव्यांग बच्ची नसीबा भी मौजुद थी जिसके हाथ और पैर पुरी तरह से विकसित नहीं होने के कारण उसके परिवार और समाज ने उसे ठुकरा दिया लेकिन नसीबा का नसीब भी अपने नाम की ही तरहा तेज़ निकला नसीबा ने कडे परिश्रम से दिखा दिया की वो भी किसी से किसी भी तरह कम नहीं है नसीबा  हरियाणा की स्टेट लेवल व्हील चेयर रनर है और नसीबा पढ लिख कर एक टिचर बनना चाहती है नसीबा सभी दिव्यांगो के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत हैं इस प्रोग्राम में  मंच पर उपस्थित सभी गणमाननिय लोंगों ने बताया की कैसे हम दिव्यांग बच्चों का सहारा बन सकते हैं इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग दिव्यांगों के होंसले को देख कर काफि खुश दिख रहे थे लेकिन इस प्रोग्राम से लोग कितना समझ पाते है ये तो वक्त ही बता पाएगा  लेकिन दिव्यांग हमारे समाज का एक अभिंन अंग है ये बात  हम सबको समझना जरुरी है