Tuesday, October 1, 2024
spot_img
Home Blog Page 1493

फल खाने से नौ बच्चों की हालत गंभीर !

0

मंगलवार की रात ग्रेटर फरीदाबाद के पलवल इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब वहां काम कर रहे मजदूरों के बच्चो ने देर शाम जहरीले फल तोड़कर खा लिए  उसके कुछ समय बाद बच्चो को उल्टियां आनी शुरू हो गयी और उनकी तबियत बिगड़ने लगी. जिन्हें मंगलवार  रात फरीदाबाद के सरकारी हस्पताल में दाखिल करवाया गया. डाक्टरो के अनुसार 3 साल से 8 साल की उम्र के नौ बच्चे सरकारी हस्पताल में लाये गए जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इनमे पांच बच्चो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया. वहीं जानकारी के मुताबिक ऐसे भी  बच्चे है जिन्हें आस पास के प्राइवेट हस्पतालों में ले जाया गया है जिनका इलाज चल रहा है.

अवैध मीट शॉप पर फूड विभाग का चाबुक, किया सील

0


गाजियाबाद – दिल्ली से सटे गाजियाबाद में विजयनगर के एक स्थानीय निवासी द्वारा अवैध मीट शॉप की दुकान बंद करवाने को लेकर जिले की डीएम को ट्वीट किया गया, जिसके बाद फूड विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विजयनगर इलाके में चल रही मीट शॉप को सील कर दिया। बिना लाइसैंस के चल रही दुकान और नियमो की अनदेखी करने पर फूड विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दरअसल इलाके के एक स्थानीय निवासी द्वारा गाजियाबाद की डीएम को ट्वीट कर मीट संचालक द्वारा खुले में गन्दे तरीके से मीट काटकर बेचे जाने की शिकायत पर इलाके में छापेमारी की गई, जिससे इस इलाके में मीट कारोबारियों में हड़कम्प मच गया। आनन – फानन में मीट कारोबारी दुकानों को बंद कर भाग गए। जिस दुकान की फोटो डीएम को ट्वीट कर शिकायत की गई उस दुकान को सील कर दिया गया है। वहीं बाकी के मीट कारोबारियों को भी बिना लाइसैंस लिए दुकान को न चलाने के आदेश दिए हैं।



 

गाजियाबाद में दो जगह चली गोलियां, एक की मौत



गाजियाबाद में सभासद प्रत्याशी के पति पर चली गोलियां । मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है जहां पर लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के आर्य नगर में अपनी गाड़ी से जा रहे समाजवादी पार्टी के नेता इस्लामुद्दीन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई, जिसमें से  एक गोली उनको लगी ।  जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है । उनकी पत्नी शहनाज गाजियाबाद के वार्ड 31 से चुनाव लड़ रही है।   पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है । इस्लामुद्दीन को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं है।  लोनी बॉर्डर इलाका दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ है।  जहां पर यह पूरी वारदात हुई। वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद की अम्बेडकर रोड़ पर भी एक स्कूटी सवार को दो लोगों ने गोली मार दी जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान तुराब नगर में बेडशीट की दुकान चलाने वाले गगन के रूप में की है। एक तरफ नगर निकाय चुनाव को लेकर तमाम चाक चौबंद सुरक्षा के दावे किए जा रहे हैं वही एक सपा नेता पर हुई फायरिंग की वारदात ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

फांसी से लटकी महिला, दहेज बना कारण !

0

स्पेशल –  दहेज के लिए एक बेटी, एक बहन को खो देने की बात सुनकर आंखो में मानो जहर उतर आता है , जब सुनाई पड़ता है कि कहीं पर किसी की बेटी या किसी की बहन दहेज के कारण फांसी पर लटक गई, तो सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सच पुछिए तो इंसान होने का गुरुर खत्म होने लगता है, और खत्म होने लगता है इस बात पर से विश्वास कि वाकई इंसान एक सामाजिक प्राणी है। दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक ऐसे ही मामले ने दिल को झकझोर कर रख दिया जहां एक ससुराल पक्ष पर एक बेटी को दहेज के कारण मौत की नींद सोने पर मजबूर होना पड़ा। जिसकी खबर उसके घर पर लगी तो मानो उसकी मां समान बहन के ऊपर पहाड़ टूट गया। दरअसल पुलिस के मुताबिक फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में सोनू नाम की महिला का शव उसके कमरे में चुन्नी से लटका मिला जिसे आस पडोस के लोगों ने उतार कर बेड पर लिटा दिया था और जब सोनू का भाई फरीदाबाद उसके घर में पहुंचा तो उसकी बहन बेड नुमा मृत्यूशैय्या पर सो रही थी।  पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है फिलहाल घर से फरार ससुराल वालों की तलाश में जुटी हुई है।

नगर निगम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का अनोखा बाल दिवस !

केशवपुरम – उत्तरी दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग द्वारा बाल दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें निगम के सभी स्कूलों ने हिस्सा लिया और बच्चों ने अलग-अलग प्रस्तुती देकर टीचर्स सहित प्रांगण में बैठे सभी गणमाण्य लोगों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली नगर निगम में स्थाई समिति के अध्यक्ष तिलक राज कटारिया और केशवपुरम जोन के डिप्टी चैयरमेन योगेश वर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत हवा में तिरंगा गुब्बारें छोड़कर और दीप प्रजुव्व्लन कर की गई। कार्यक्रम में पहुंचे सभी विशेष गणमाण्य लोगों ने कार्यक्रम के साथ साथ निगम के शिक्षा विभाग की भी तारीफ की।