Tuesday, October 1, 2024
spot_img
Home Blog Page 1494

रोहिणी जिले में चोरों के आतंक से परेशान दुकानदार !

रोहिणी जिले के बुध विहार इलाके के हनुमान चौक के दुकानदार चोरो से बेहद दुखी और दहशत में हैं । सबसे  ज्यादा  दहशत में  प्रॉपर्टी  का काम करने वाले नरेश कुमार हैं । नरेश कुमार के ऑफिस में पिछले एक साल में तीन बार चोरी हो चुकी है । चोर लाखों रुपये का सामान और नगदी ले गए । इससे  दुखी होकर यहाँ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए लेकिन वो भी काम नहीं आये। बुधवार को फिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया । चोर ऑफिस में रखे डेढ़ लाख और एलईडी , सहित काफी सामान और साथ में सीसीटीवी कमरे की हार्डडिस्क भी ले गए । बात केवल विजय विहार की ही नहीं बल्कि समस्त रोहिणी जिले में चोरों का आतंक है । सीसीटीवी कैमरे की नजरें भी चोरियां रोकने में नाकाम है । अब तो चोर सबूत मिटने के लिए दुकानों में आग भी लगा देते है और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले जाते हैं । इस घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज़ कर जांच कर रही है ।

दहेज की मांग पूरी ना होने पर फिर चढ़ी मासुम की बली

0

फरीदाबाद में एक और विवाहिता दहेज़ की बली चढ़ गई दहेज के  लोभियों ने एक और मासुम को दहेज़ के लिए मार डाला मामला फरीदाबाद की जवाहर कालोनी का है जहाँ सोनू नाम की महिला का शव उसके कमरे में चुन्नी से लटका हुआ मिला। मृतका सोनू की बहन  का कहना है की तीन साल पहले उन्होंने उप्र ०  के बलिया में कौशल सिंह से अपनी बहन की शादी की थी और अपनी हैसियत के मुताबिक़  दान दहेज़ भी दिया था लेकिन दहेज़ के लोभियो ने अपने घर में दो बाइक होने के बावजूद नयी बाइक की मांग कर डाली जिसे वह पूरा नहीं कर पा रहे थे यही नहीं पैसे नहीं देने पर आरोपी पैसो की मांग भी कर रहे थे। इसी दौरान सोनू को लड़का पैदा हुआ और कुछ वक्त के लिए उन्होंने अपनी मांग को नहीं दोहराया लेकिन बाद में उन्होंने फिर से बाइक और कैश की मांग शुरू कर दी और आखिरकार दहेज़ के लोभियो ने उसकी बहन के गले में चुन्नी बांधकर उसे फांसी दे दी। मृतक की बहन डिम्पल ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है। फिलहाल पुलिस ने  शिकायत के बाद ससुराल पक्ष के छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

एटीएम में लगी आग, पैसा जलकर खाक !

0

फरीदाबाद- फरीदाबाद में एक एटीएम में भयंकर आग लगने से इलाके में  भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक एटीएम में रखे रूपये भी जलकर  खाक हो गए। घटना फरीदाबाद  के बल्लभगढ़ में ऊंचा गांव स्थित चुंगी के पास की है, जहां दिनदहाड़े एक एटीएम से आग की लपटें निकलने लगी और आस-पड़ोस के सभी दुकानदार वहां से भाग निकले। आग इतनी भयंकर थी कि आग आसपास की दुकानों तक पहुंच गई, लेकिन हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर  नहीं है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने दमकल कर्मियों को बुलाकर आग पर काबू पाया। लेकिन आग बुझाए जाने तक एटीएम मशीन पूरी तरह से खाक हो चुकी थी। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन पुलिस आग लगने के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट को मान रही है।

राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का ‘सेलेब्रेटिंग लाइफ 2017’

0

रोहिणी- दिल्ली के रोहिणी में स्थित राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर ने शनिवार को सेलेब्रेटिंग लाइफ 2017 का आयोजन किया.. जिसका फोकस जीवन जीने के तरीकों को लेकर जागरूक करने पर था, इस कार्यक्रम का फोकस कैंसर को हराने वाले बच्चों पर था.. कार्यक्रम में लगभग सात सौ लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें ऐसे बच्चे शामिल थे जिन्होनें कैंसर को मात दी है.. कार्यक्रम में आरजीसीआई के पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ऑनकोलॉजी में कनसलटेन्ट संदीप जैन ने कहा कि बचपन में कैंसर हो तो इलाज संभव है और ये वयस्कों के कैंसर से भी अलग हैं… उन्होनें बताया कि राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सैंटर दिल्ली में पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी का इकलौता अलग विभाग है… ये विभाग डॉ गौरी कपूर के नेतृत्व में चल रहा है.. RGCIRC की मेडिकल डायरेक्टर और पीडियाट्रिक हेमेटालॉजी ऑनकोलॉजी विभाग की डायरेक्टर डॉ गौरी कपूर ने बताया कि उनकी ये जिम्मेदारी है कि केयर मुहैया कराने वालों के तौर पर उन्हे उनके इलाज, इसके दुष्प्रभाव आदि के बारे में भी बताया जाएगा..

“ग्लोबल कल्चरल सोसायटी ” की “सुरीली यादें”

0

“सुरीली यादें ” लम्बे समय तक याद रहेंगी –इस सुरीली शाम को सजाया है “ग्लोबल कल्चरल सोसायटी ” परिवार ने— मौक़ा था “ग्लोबल कल्चरल सोसायटी ” के सिल्वर जुबली समारोह का– करीब 25 साल पहले बनी ये सोसयटी आज एक परिवार बन गयी है– ऐसा परिवार जिसके कई सदस्य अब यहां से जुड़े और आपस में रिश्तेदार भी बन गए– एक ही ड्रेस में बैठे इस परिवार के सदस्यों के लिए ये पल बेहद यादगार था— इस सोसयटी ने संगीत की ये शाम उन लोगों के सम्मान में सजाई है जिनकी सेवा और योगदान के लिए उन्हें “ग्लोबल एक्सीलैंस अवार्ड से सम्मानित भी किया गया — कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर की गयी –इसके बाद भक्ति और फिर 90  के दशक के गानों की मस्ती की ऐसी शाम सजी कि दर्शक भी खुद को गुनगुनाने से नहीं रोक पाए –इनमें मुकेश कुमार के बेटे अमित कुमार ने भी समा बांधा– क्या बच्चे, क्या दर्शक और क्या सेलब्रेटी, सबसे के लिए ये “सुरीली यादें ” यादगार बन गयी –आज से करीब 25 साल पहले बनी सदस्यों वाली इस सोसयटी का गठन केवल आपसी मेल-जोल के लिए ही नहीं हुआ —बल्कि इसका मकसद है अपनी भावी पीढ़ी को, अपनी संस्कृति को समाज सेवा से जोड़ना –दिल्ली के नजदीक बहादुरगढ़ में देश ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा गौ-अस्पताल भी इन्हीं सदस्यों के योगदान का हिस्सा है–