Tuesday, October 1, 2024
spot_img
Home Blog Page 1496

सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करना अब दिल्ली वालों को पड़ेगा महंगा

0

दिल्ली में लगने वाले जाम से कुछ समय में निजाद मिलने की उम्मीद है। अब नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर बुराड़ी नत्थूपुरा रोड़ पर अभियान चलाया है जिसके तहत गाड़ियों पर अब जुर्माना 200 रूपये नही 5600 रूपये होगा। यदि आप ने उसी दिन गाड़ी रिलीज नही करवाई तो प्रतिदिन का एक हजार रुपये फाइन और बढ़ता जाएगा। कुल मिलाकर सड़क किनारे अवैध रूप से गाड़ी खड़ी करना अब आपकी जेब को महँगा पड़ सकता है। बुराड़ी मेन रोड 100 फूटा होने के बावजूद भी अतिक्रमण के बाद 50 फूटा ही बचा रह जाता था। कही बिल्डरो का सामान सड़क पर रखा है कही मैकेनिक ने छोटी सी दुकान किराए पर ली और बाहर सड़क पर दर्जनों गाड़िया ठीक करने के लिए खड़ी है और सड़क का इस्तेमाल पार्किंग और दुकान के रूप में ज्यादा हो रहा है। अब सिविल लाइन जॉन ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिल कर पूरे ज़ोन को जाम मुक्त करने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है जिसके तहत अब तक निगम द्वारा करीब 150 गाड़ियों का चालान काटा जा चुका है और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है। साथ ही इस सड़क पर चौड़े चौड़े डिवाइडर बना दिये गए और पेड़ हटाये नही गए जिससे गाड़ी सिंगल लाइन में धीरे धीरे चलने को मजबूर है और अक्सर जाम लगा रहता है। सन्त नगर बसस्टैंड , बुराड़ी स्कूल , बुराड़ी मोड़ और नत्थूपुरा मोड़ पर जाम आम बात हो चुकी है । अब नगर निगम ने कमर कस ली है पर दिल्ली सरकार का PWD विभाग सड़क चौड़ी करने का काम कब करता है ये देखने वाली बात होगी।

फिल्म पद्मावती को लेकर बढ़ते विवाद-‘पद्मावती रिलीज हुई तो शूर्पणखा की तरह काट देंगे दीपिका की नाक’

0

फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर रोज नए-नए विवाद और ओछे बयान सामने आ रहे हैं। कुछ जातीय संगठन देशभर में फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को राजपूत करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना ने दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी दी। एक वीडियो जारी कर कहा- ‘राजपूत महिलाओं पर कभी हाथ नहीं उठाते, लेकिन जरूरत पड़ी तो हम दीपिका के साथ वही करेंगे जो लक्ष्मण ने शूर्पणखा के साथ किया था’।यूपी में राजपूत करणी सेना के लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा, ‘यदि फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई तो लाखों लोग इसके विरोध में जमा होंगे। हमारे पूर्वजों ने खून से इतिहास लिखा है। हम किसी को इस पर कालिख नहीं पोतने देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की रिलीज रोकने के लिए हम सिनेमाघरों के मालिकों और हर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को खून से चिट्ठी लिखेंगे। ‘पद्मावती’ के खिलाफ इस विवाद में जयपुर के सर्व ब्राह्म्ण महासभा भी कूद पड़ा है। संगठन ने फिल्म बैन करने के लिए सेंसर बोर्ड को खून से साइन किया हुआ लेटर भेज रहा है।कहीं जान से मारने की धमकी तो, सिनेमा घर जलाने, हिंसा फैलाने की धमकी दी जा रही है। इसी बीच मेरठ के एक राजपूत ने संजय भंसाली के सिर की बोली लगा दी की जो भंसाली का सिर काट कर लाएगा उसे 5 करोड़ रूपए का इनाम मिलेगा। बढ़ते विवाद और संजय लीला भंसाली को मिल रही धमकियों के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी है।

न्यू उस्मानपुर-स्कूली छात्रों ने 9 वीं के एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी

0

न्यू उस्मानपुर-राकेश चावला
राजधानी दिल्ली में छोटी छोटी बातों पर लोगो की जान लेना जैसे आम बात हो गई है यही नही किशोरावस्था के छात्र भी जरा जरा सी बात पर जान लेने पर उतारू है। ताजा मामला न्यू उस्मानपुर इलाके में हुआ देर शाम गौतमपुरी के एक स्कूल के बाहर मौत का तांडव खेल गया। चश्मदीद के मुताबिक देर शाम स्कूल के नजदीक कुछ छात्रों का झगड़ा हो रहा था 9th क्लास का स्टूडेंट सुल्तान भी वही खड़ा था अचानक ही उसे एक छात्र ने पकड़ लिया हालांकि सुल्तान ने खूब मिन्नते की लेकिन उस पर चाकू से कई वार कर दिए जिसके बाद मौके पर अफरी-तफरी फैल गई आनन फानन में सुल्तान को स्कूल के ही कुछ बच्चो ने नजदीक के अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि इस मामले में स्कूल प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है कि स्कूल में पढने वाले बच्चों के पास चाकू कैसे और कहा से आया अपने आप एक सवाल बना हुआ है अगर स्कूल प्रशासन बच्चो की समय समय पर जाँच करते रहे तो शायद ऐसे मामले होने से बच जाये। फ़िलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन सुल्तान के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर की प्रेरणादायक वीडियो हुई वायरल

0

मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर की एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रही हैं। जिसमें शक्ति कपूर मृत्यू के समय मन में आने वाले विचारों को बता रहे हैं। जीवन जीने की कला को भी बताते नजर आ रहे हैं शक्ति कपूर। वे जीवन को जीने की कला के साथ साथ जो लोग धन संपत्ति के फेर में पड़े रहतें है। इसके बारे में बता रहें है,इस वीडियो में उन्होंने कहा कि शायद ये किसी को नहीं मालूम की अंतिम समय में कोई भी धन संपत्ति काम नहीं आती इसलिए अगर आप को असली जिंदगी जीनी है तो दोस्तों की मदद करो अपने परिवार को समझो उनकी मदद करो, और आगे इस वीडियो में कर रहें है कि दौलत की मोह माया इसके चक्कर में न पडो क्यूंकि दौलत धरी की धरी रह जाती है , जब तक जीवन है परिवार के साथ रहो दोस्तों से दोस्ती निभाओ क्यूंकि, कल हो न हो। हिन्दू शास्त्रों में जन्म-मृत्यु एक ऐसा चक्र है, जो अनवरत चलता रहेगा।

हरिद्वार-मानसून सीजन की समाप्ति के बाद ,सैलानियों के लिए खुले राजाजी नेशनल पार्क के द्वार

0

जंगल सफारी का शौक रखने वालों के लिए अच्छी खबर है हरिद्वार के राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट गुरुवार को सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं। पांच महीने की मानसून बंदी के बाद उत्तराखंड के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने हरिद्वार पहुंचकर पर्यटकों के लिए गेट खोले। इस दौरान गेट खोलने के बाद पार्क में प्रवेश करने वाले यात्रियों का स्वागत किया गया। राजाजी टाइगर रिजर्व की जंगल सफारी का विधिवत शुभारंभ करने पहुंचे उत्तराखंड के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने पार्क के मुख्य गेट का फीता काटकर सफारी का शुभारंभ किया। डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि टाइगर रिजर्व में ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम चालूकिया जाएगा ताकि पर्यटक अपने घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग करा सके। वहीं राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक सनातन सोनकर का कहना है कि पार्क प्रशासन की ओर से सैलानियों को जंगल की सैर कराने वाली गाड़ियों की संख्या में भी इजाफा किया है। उन्होंने कहा है कि पार्क प्रशासन की कोशिश है कि अधिक से अधिक लोग इन्हीं गाड़ियों से सफारी करें निजी वाहनों से अंदर जाना जोखिम भरा हो सकता है। लंबे समय से पार्क के गेट खुलने का इंतजार कर रहे सैलानियों में भी उत्साह नजर आया। आपको बता दें हर साल जून माह से नवंबर तक मानसून सीजन के चलते पार्क के गेट सैलानियों के लिए बंद कर दिए जाते हैं।