Tuesday, October 1, 2024
spot_img
Home Blog Page 1497

बल्लभगढ़ -मोबाइल शोरूम से हुई चोरी,सीसीटीवी कैद हुई पूरी घटना

0

बल्लभगढ़ में नहीं थम रहा चोरों का आतंक। चोरों ने बल्लभगढ़ में थाने के पड़ोस में स्थित मोबाइल शोरूम को अपना निशाना बनाया। चोर पहले तो मोबाइल शोरूम के सामने आये और एक चोर ने दुकान के शटर के सामने अपने दोनों हाथो से एक चादर की आड़ कर ली और बाकी तीन चोरों ने दुकान का शटर उखड दिया और एक चोर अंदर घुस गया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की इस वारदात को इन चोरों ने मात्र 1 घंटे में अंजाम दिया और सभी महंगे मोबाइल फोन चोरी कर लिए। मोबाइल शोरूम में रखे सस्ते फोनों को ये चोर वहीं छोड़ कर चले गए लेकिन मोबाइल शोरूम के अंदर चोरी कर रहे चोर की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मोबाइल शोरूम मालिक गौरव की माने उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन कर बताया की दुकान का शटर उखड़ा हुआ है और जब वो शोरूम पर पहुंचे और उन्होंने शटर उठाकर देखा तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और वहां से सभी महंगे फोन गायब थे। गौरव की मानें तो चोर उनके शोरूम से करीब 25 से 30 लाख रूपए के मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।वही घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने कहा की बढ़ती चोरी की वारदातों को देखते हुए शहर में पुलिस गस्त बढ़ाई जाएगी साथ ही उन्होनें चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।

रोहिणी कोर्ट में हुई कैदी की हत्या के बाद लागू हुए सुरक्षा के नए नियम

0

रोहिणी-डिंपल भरद्वाज
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में हुयी कैदी की ह्त्या के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया हैं। एक तरफ थाना अध्यक्ष प्रशांत विहार और कोर्ट के चौकी इंचार्ज पर गाज गिरी है वहीँ सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गयी है। अब कोर्ट में आने वाले हर शख्स को कोर्ट में एंट्री के समय आई कार्ड दिखना पड़ रहा है फिर चाहे वह पुलिसकर्मी या वकील ही क्यों न हो। रोहिणी कोर्ट बार एसोशिएशन ने पत्रकारों को कहा यह नियम सख्ती से लागू किये जायेंगे। कोर्ट में गाड़ियों के प्रवेश के लिए भी पूरी जांच परख के बाद पार्किंग स्टीकर दिए जा रहे है। रोहिणी कोर्ट बार एसोशिएशन ने अपने क्लाइंट के लिए भी पास जारी किये है। रोहिणी कोर्ट में प्रवेश से लेकर कोर्ट में अंदर तक जाने के लिए दो लेयर की चैकिंग की जा रही है। रोहिणी कोर्ट में कैदियों पर हुए हमले के बाद कैदियों की सुरक्षा लोकउप से लेकर कोर्ट के अंदर तक एक सुराग तैयार की गयी है ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो सके। इन सबके बावजूद भी कोर्ट के ही वकील इन इंतजामों से संतुष्ट नहीं है। वकील इस सख्ती को वारदात के बाद प्रशासन पर फौरी दबाव मान रहे है। कोर्ट में मेटल डिटेक्टर , स्कैनर , कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम पर पर ध्यान देने की जरूरत है। पुलिस प्रशासन और बार एसोशिएशन सुरक्षा को लेकर संजीदा है या फिर यह हर वारदात के बाद प्रशासन पर सुरक्षा इंतजामात दिखाने का दबाव बढ़ रहा है यह देखने वाले बात होगी।

प्रगति मैदान में 37 वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारंभ

0

मंगलवार से प्रगति मैदान में 37 वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ) की शुरुआत हो गई हैं। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आगाज आज राष्ट्रपत‌ि रामनाथ कोव‌िंद ने क‌िया।14 से 18 नवंबर के बीच ट्रेड फेयर में कारोबारियों की एंट्री होगी जबकि 19 से 27 नवंबर के बीच आम दर्शक मेले का लुत्फ उठा सकेंगे। इस मेले के टिकट प्रगति मैदान मेट्रो को छोड़कर 42 मेट्रो स्टेशन पर मिलेंगे। मेले की टिकट को मेट्रो के कस्टमर केयर से सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक खरीदा जा सकता है। आम दिनों में इसके टिकट की कीमत बड़ों के लिए 60 रुपए और बच्चों के लिए 40 रुपए रहेगी। शनिवार और रविवार को टिकट की कीमत बड़ों के लिए 120 रुपए और बच्चों के लिए 60 रुपए होगी। 14 से 18 नवंबर के दौरान टिकट की कीमत 500 रुपए होगी । इस बार मेले की थीम ‘स्टार्टअप स्टैंडअप’ रखी गई है। मेले में लगभग 22 देश और 3,000 घरेलू और विदेशी कंपनियां भागीदार के रूप में शामिल होंगी। आईआईटीएफ 2017 का आयोजन भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) कर रहा है। मेले का आयोजन हालांकि पहले से करीब आधे क्षेत्र पर ही किया जा रहा है लेकिन इसमें सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश भाग लेंगे। उनके लिये अलग से एक बड़ा अस्थायी मंडप बनाया गया है। मेले के प्रवक्ता ने कहा, -‘आधे हिस्से में पुनर्विकास का काम चल रहा है, जहां अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है, जो 2019 में पूरा होगा। इसमें 15,000 भागीदार शामिल होंगे, जो एक विश्व रिकार्ड होगा।’ इस साल मेले का भागीदार देश वियतनाम है और फोकस देश किर्गिस्तान है। इस साल मेले में पाकिस्तान भी भाग नहीं ले रहा है।

गाज़ियाबाद – कविनगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ,3 बदमाश गिरफ्तार

0

गाज़ियाबाद के कविनगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई । 20 राउंड फायरिंग के बाद 3 बदमाश पकडे गए। मामला कारोबारी राहुल सक्सेना की हत्या का है शोरुम से निकलने के बाद अपहरण कर लिया गया था। उसके बाद उसके शव को गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके में लाकर गटर में उल्टा लटका दिया था। जिससे दम घुटने और फेफड़ों में गंदा पानी जाने से उसकी मौत हो गई थी। हत्यारो ने पुलिस और परिवार को चकमा देने के लिए फिरौती की मांग की। पता चला है की एक जमीन को उसका दोस्त हथियाना चाहता था और जिस लड़की से वो प्यार करता था वो अब राहुल से प्यार करने लगी थी। इसी वजह से शीलू ने दो साथियों के साथ एक हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी कि इसी बीच ये तीनो कविनगर में आये और उस जगह पर जा रहे थे जहाँ उन्होंने राहुल को मारा था। ये लोग वहां सबूत मिटाने गए थे लेकिन ये पुलिस के शिकंजे में आ गए। बिना नंबर की कार को पुलिस ने रोका तो घबरा गए और पुलिस पर हमला कर दिया और पकडे गए। इनके पास से पुलिस को मृतक का ए टी एम् और अन्य कागज़ मिले जिससे राज़ खुल गया।

फरीदाबाद – जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी और पत्थरों से हमला किया

0

फरीदाबाद-जयप्रकाश भाटी
फरीदाबाद नीमका के भूप गढ़ गांव में जमीन विवाद को लेकर गांव के ही कुछ दबंगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडो और पत्थरों से घर पर हमला कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं पीड़ित पक्ष के मुताबिक जो दबंग उनके घर पर आए थे 15 से 20 लोग थे और आते ही उन्होंने उनके घर पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष के मुताबिक खेत की पैमाइश की दीवार गिरने से उन दबंगों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर घर पर हमला कर दिया। थाना सदर एसएचओ हंस राज के मुताबिक खेत की दीवार गिरने की वजह से दोनों गुटों के बीच झगड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की इन्क्वारी कर रही है और गांव में छानबीन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही हैं।