गाजियाबाद – दिल्ली से सटे गाजियाबाद का भोजपुर गांव जहां फिलहाल महिलाओं और बच्चों के कोई भी मौजूद नहीं है… गांव के सारे युवा मानो अपनी जान बचाने के लिए अदृशय हो गए… दरअसल जानकारी के अनुसार पुलिस ने भोजपुर गांव में मलूक नाम के बदमाश को पकड़ने के लिए दबिश दी थी जिसके बाद पुलिस ने मलूक को गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन गांव वालों ने पुलिस का विरोध कर उनपर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने भी बल प्रयोग किया और गांव छावनी में तब्दील हो गया… पुलिस मे डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है जबकि 12 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है.. वहीं मलूक के घरवालों की माने तो पुलिस ने उनसे साथ जबरदस्ती की है और परिवार के लोगों के साथ मारपीट भी की है…
सपना चौधरी ने लगाए काँच क्लब में ठुमके
पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके के आदित्य मॉल के कांच क्लब में सपना चौधरी हरियाणा के मशहूर सिंगर और बिग बॉस के प्रतियोगियों में अपने संगीत और डांस से छाप छोड़ने वाली सपना अपनी पहली बॉलीवुड़ फ़िल्म में अपने पहले आइटम सोंग का प्रमोसन करने आनंद विहार के कांच क्लब में पहुँची जहाँ फिल्म भाघओवर के आइटम गाने पर जमकर नाची और अपनी फिल्म का प्रमोसन किया,और बिग बॉस में अपने कुछ हसिपल को कैमरे में बताया, उधर संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पदमावती के बारे में पूछा तो उनका कहना था की लोग विरोध करते है तो वे अपनी जगह सही होते हैं और हम कलाकार जब अभिनय करते है तो हम अपनी जगह सही होते हैं ….
सुपर चोर सिद्धार्थ आया पुलिस की गिरफ्त में….
पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना पुलिस ने एक ऐसे सुपर चोर को पकड़ा है जो पलक झपकते ही आपके घर का किमती सामान लेकर फरार हो जाता था , जी हां पुलिस के सामने खड़ा यह कोई छोटा मोटा चोर नही है, ये चोर इतना शातिर है की आपकी पलक झपकते ही आपकी आखों का काजल तक भी चोरी भी सकता है , और इस सुपर चोर का नाम सिद्धाथ है, यह चोर दिन के उजाले में मधु विहार इलाके में बड़े-बड़े अप्पार्टमेंट में चोरी को अंजाम देता था, बाकायदा यह चोर सफेद रंग की कुरज गाड़ी मै चलता था, शरीर में महेगे कपड़े और हाथो में रोलेस्क्स की घड़ी , गले में सोने के मोटी-मोटी चैन और पैरों में 15000 हजार के जूते हाथो में 90 हजार का आईफोन लेकर जब किसी भी आपर्टमेंट में इस चोर की गाड़ी जाती थी तो गार्ड इसकी चाल ढाल देख सलामी करता था और काफी आराम से आपर्टमेंट में चला जाता था, ऐसी ही एक घटना मधु विहार थाना के बिल्कुल सामने इंजीनयर आपर्टमेंट में महेश नाम के घर में हुई जहाँ 7 लाख रूपए का चोरी को अंजाम दे दिया, इस चोर को मालूम नही था कि इसकी हरकत लिफ्ट और बाहर के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है, यह सुपर चोर चोरी करने से पहले फ्लैटों के घंटी बजाकर चेक करता है कि इस फ्लैट में कोई है या नहीं फिर जाकर यह चोर चोरी की वारदात को अंजाम देता था, यह चोर सिर्फ पैसे और गहने और सोने के जेवेलरी चोरी करता था और कभी भी मोबाइल लैपटॉप जैसे चीजें चोरी नही करता था
बीजेपी के केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने नगर निगम प्राथमिक विद्यालय का किया शिलान्यास
शालीमार बाग – दिल्ली के एसी शालीमार बाग में शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा नगर निगम प्रथमिक विद्यालय का शिलान्यास बीजेपी के केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा किया गया… ये स्कूल 1.5 साल में बनकर तैयार होगा और इस स्कूल को बनाने का मकसद यहीं है कि इस स्कूल में पढ़ाई के साथ कई सोशल एक्टिविटीज भी करवाई जाएंगी… कार्यक्रम में पहुंची वार्ड समिति की अध्यक्ष ने स्कूल के उद्घाटन का श्रेय निगम कमेटी के अध्यक्ष तिलक राज कटारिया को दिया और कहा इस स्कूल का मकसद पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को सोशल एक्टिविटिज में इनवोल्व करना भी होगा…
महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ Esprit 2017
अशोक विहार – दिल्ली के अशोक विहार स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में Esprit 2017 नाम से सालाना खेल दिवस और पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ जिसमें कई गणमाण्य लोगों ने शिरकत की… जिसमे विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट आई.डी गर्ग के साथ आस-पास के कई निगम पार्षद और सम्मानित लोगों ने अपनी मौजुदगी दर्ज कराई.. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जुवलन और हवा में गुब्बारे छोड़कर की गई… कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रिय गान गाया.. समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कला का ऐसा प्रदर्शन किया कि सभी लोग मत्रमुग्ध होकर उन्हे टकटकी लगाए देखते रहे… इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र स्कूल का मिल्ट्री बैंड रहा जिसने सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया… वहीं बच्चों ने ताइक्वांडों जैसे खेलों को भी सभागार में उपस्थित लोगों के सामने प्रस्तुत किया… बच्चों की प्रस्तुती से ये अनुमान लगाना मुश्किल नहीं था कि बच्चों ने इस कार्यक्रम के लिए कितना परिश्रम किया होगा… कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे विधान सभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने कहा की बिना किसी सहयोग के इन बच्चों का ये प्रदर्शन सराहनीय है… साथ ही क्षेत्र के विधायक राजेश गुप्ता ने भी स्कूल और बच्चों की तारीफ की..