Tuesday, October 1, 2024
spot_img
Home Blog Page 1498

गाजियाबाद-ज्वैलरी की दुकान में चोरी के लिए घुसे बदमाश, सुनार को मारी गोली

0

गाजियाबाद -अरुण सिंह
दिल्ली और आसपास के इलाकों में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसकी बानगी गाजियाबाद में देखने को मिली जहां वैशाली इलाके में बदमाशों ने एक अलकनंदा ज्वैलर नाम की दुकान में लूट की कोशिश की लेकिन शोर मचा देने की वजह से बदमाश कामयाब नहीं हो पाए और भागते भागते बदमाशों ने सुनार रघुनंदन को गोली मार दी हालाकिं जानकारी के मुताबिक रघुनंदन ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मीयों ने भागते हुए बदमाशों पर फायर किया जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और उसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही पुलिस का कहना है कि बदमाश के 2 साथी फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। साथ ही जिस बदमाश को पकड़ा गया है उसे अभी होश नहीं आया है और उसके होश में आने के बाद पता चलेगा कि उसका प्रोफाइल क्या है। वारदात को देख कर ऐसा लगता है कि बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। हालांकि यहां पर पुलिस की मुस्तैदी से एक बदमाश जरुर पकड़ा गया। अब देखना ये है कि आखिर पुलिस इस लूट की गुत्थी को कब तक सुलझा पाती है।

मयुर विहार-खाई में गिरी दुल्हन की कार, दुल्हन सहित 2 महिलाएं घायल

0

मयुर विहार-राकेश चावला
पूर्वी दिल्ली के मयुर विहार 2 की लाल बत्ती के पास दुल्हन की कार खाई में गिर गई जिससे, दुल्हन सहित 2 महिला घायल हो गई और बाकी की जान बाल बाल बची, बताया जरा है शादी के बाद गाड़ी में  दुल्हन गुड़गांव से वसुंधरा जा रही थी तभी अचानक से कार खाई में गिर गयी, उधर घयाल के परिवार वालो का कहना है कि रोड के ऊपर ऐसा कोई भी बोर्ड नही लगाया गया था कि मौके पर कोई काम चल रहा है जिसके कारण गाड़ी खाई में गिर गई।

गाजियाबाद- फ्लैटों को लेकर फिर हुआ घोटाला, फंस गए रक्षा मंत्रालय के लोग

0

गाजियाबाद -अरुण कुमार
एन एच् 24 पर रक्षा विज्ञान कर्मचारी सहकारी आवास समिति की ये बिल्डिंग है जिसमे 743 रक्षा मंत्रालय के लोगो ने अपने खून पसीने की कमाई का 100 करोड़ रुपया लगाया था मगर ना तो अब समिति का कोई अधिकारी इनसे मिल रहा है और ना ही इनका फ़ोन उठा रहा है। 2007 में एक समिति का गठन किया गया था जिसमे तकरीबन 900 लोगो ने अपना पैसा लगाकर फ्लैट बुक किये थे। इन फ्लैट की कीमत 30 लाख से 50 लाख तक है और अधिकांश लोग अपना पैसा करीब करीब पूरा जमा भी कर चुके है मगर अभी तक इन्हें फ्लैट नही मिले। ये समिती 2007 में शुरू हुई थी जिसके बाद 2017 में फ्लैट देने का वादा तो किया गया मगर अभी सिर्फ ढांचा ही खड़ा नजर आ रहा है जो कुछ फ़्लैट तैयार है उनमें भी अभी खासा काम बाकी बचा हुआ है। जिस जमीन पर ये फ्लैट बनाये जा रहे हैं वो आवास विकास की जमीन है और उसपर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण नक्शा पास करता। जिसके लिए समिति को GDA को 30 करोड़ की राशि देनी थी अगर समिति ने 1 करोड़ रुपये ही GDA को भुकतान किया जिसके बाद GDA ने 2014 में बिल्डिंग को सील भी कर दिया था। बावजूद इसके समिति से जुड़े पदाधिकारी अपने इन्वेस्टर को 2017 में फ्लैट देने की बात कहते रहे और अब जब 2017 खत्म होने को तब समिति के अधिकारी ना तो किसी का फ़ोन उठा रहे और ना ही किसी से मिल रहे हैं। अपने को ठगा महसूस कर इन्वेस्टर ने विजय नगर थाने में समिति के लोगों के खिलाफ शिकायत की है जिसकी जांच पुलिस द्वारा किये जाने की बात कही जा रही है।

फरीदाबाद -एयर क्वालिटी का स्तर नहीं हुआ कम,फिर भी खुले हैं स्कूल

0

फरीदाबाद -मनोज सूर्यवंशी
फरीदाबाद की एयर क्वालिटी का स्तर नहीं हुआ कम। 4 दिन पहले फरीदाबाद की एयर क्वालिटी का स्तर 450 एमजी था, जबकि सोमवार को वो 393 था। एयर क्वालिटी के ये दोनों स्तर अत्यधिक प्रदूषण के सूचक हैं और स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक। 4 दिन पहले प्रदूषण की इसी रिपोर्ट के आधार पर हरियाणा सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा की थी, लेकिन उसी स्तर का प्रदुषण होने पर सोमवार स्कूलों को खोला गया। इस बारे में जब फरीदाबाद के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर से बात की तो उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकार के दो आदेश आये थे। पहले आदेश के मुताबिक सभी स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक की गई थी, दूसरे आदेश में शुक्रवार की छुट्टी घोषित की गई थी। छुट्टियों के बारे में सरकार ने कोई नए आदेश जारी नहीं किये हैं, इसलिए स्कूल खुले हैं।

दिल्ली-रोहिणी कोर्ट में चली गोली,कैदी की मौत

0

रोहिणी-अंशुल त्यागी
रोहिणी कोर्ट में सुरक्षा की फिर पोल खुली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फिर चली गोली। पेशी से वापस आ रहे कैदी को एक युवक ने मारी गोली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आज फिर एक शख्स की गोली मार कर ह्त्या कर दी गयी। मंगोलपुरी के रहने वाले विनोद कुमार को पेशी के बाद वापस लाया जा रहा था कि पीछे से आये नाबालिग से दिखने वाले एक युवक अब्दुल रशीद ने नजदीक से आकर उसे गोली मार दी। गोली विनोद के पीछे पीठ पर लगी। गोली इतनी नजदीक से मारी गयी थी की वो शरीर के आर पार निकल गयी। घायल हालत में विनोद को रोहिणी के अम्बमेडकर अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी। सब कुछ इतना अचानक हुआ की कोर्ट में सब दहशत में फैल गई। कोर्ट परिसर में गोली की आवाज ने सबका ध्यान खींचा। गोली मारने वाले युवक अब्दुल रशीद को पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार कैदी पर हमला करने वाले दोनों ही युवक मंगोलपुरी के रहने वाले है। दोनों के बीच साउथ रोहिणी थाने में दर्ज़ एक मामले को लेकर आपसी रंजिश थी। दोनों के बीच कुछ देर बातचीत भी हुयी बताई जा रही है की हमलवार राशिद ने विनोद को पहले धमकी भी दी और फिर उसे गोली मार दी। रोहिणी कोर्ट परिसर और उसके आसपास इस तरह की ये पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार पेशी के दौरान ह्त्या के मामले कई बार सामने आ चुकें है लगतार वारदातें होने बावजूद भी एक शख्स हथियार के साथ कोर्ट परिसर में घुस जाता है और ह्त्या कर देता है। इस घटना ने फिर साफ़ कर दिया है की रोहिणी कोर्ट में भी कानून व्यवस्था का क्या हाल है।