Tuesday, October 1, 2024
spot_img
Home Blog Page 1499

मिशन फुटबॉल की तरफ बढ़ रही है मानव रचना यूनिवर्सिटी

0

फरीदाबाद-विनोद वैष्णव
फरीदाबाद में सूरजकुंड रोड पर स्थित मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन का गठन किया गया। इस दौरान मानव रचना यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष अमित भल्ला को संरक्षक बनाया गया। इस बैठक में प्रदेश और जिले में फुटबॉल के खेल को बढ़ावा देने के लिए विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर अमित भल्ला ने बताया कि आखिर फुटबॉल से जुड़ने के पीछे उनका क्या कारण था। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने बताया कि ये एसोसिएशन ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से मान्यता प्राप्त है और इस संबंध में सितंबर महीने में फेडरेशन ने पत्र जारी कर मान्यता दी है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में फुटबॉल खिलाड़ियों का पंजीकरण किया गया और पंजीकृत खिलाड़ियों को ही अभ्यास करने का मौका दिया जाएगा ताकि जिले को बेहतर खिलाड़ी मिल सके। हरियाणा में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा फुटबॉल क्लब लीग का आयोजन किया जाएगा। इसकी तिथियां और जगह फिलहाल निर्धारित नहीं की गई है ,देश के अलग-अलग क्लबों की टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं सूरज पाल अम्मू ने बताया कि फरीदाबाद में पहली बार वरिष्ठ राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का चार जनवरी से आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश की 16-20 फुटबॉल क्लबों की टीमें हिस्सा लेंगी। इसके अलावा पहले स्थान पर आने वाली टीम को एक लाख रुपये और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 51 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

केशवपुरम जोन में आयोजित हुई साप्ताहिक वार्ड मिटिंग,बताई क्षेत्र की समस्याएं

केशवपुरम-डिंपल भरद्वाज
केशवपुरम जोन में साप्ताहिक मिटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जोन के सभी निगम पार्षदों ने अपनी मौजुदगी दर्ज कराई और अपने अपने इलाके की सम्सयाएं बोर्ड के सामने रखी साथ ही समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा हुई एक तरफ कुछ लोगों ने इस मिटिंग को बेबुनियाद बताया तो वहीं कुछ निगम पार्षद इसके पक्ष में नजर आए मिटिंग में सफाई गाय़ और कुत्ते जैसी सम्सयाएं भी सामने आई इनसे निपटने के लिए भी रणनितियों पर ध्यान दिया गया। निगम पार्षद योगेश वर्मा ने इस मिटिंग को लेकर कहा की सभी की समस्या को सुना गया और उनका निवारण जल्द से जल्द कराया जाएगा। मीटिंग में मौजूद निगम पार्षद विकास गोयल ने नाराजगी जताते हुये कहा की मिटिंग का कोई फायदा नजर नहीं आया। साथ ही निगम पार्षद अंजु जैन ने स्टाफ की कमी को काम में रुकावट बताया। वहीं इस मौके पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्टैंडिंग कमिटी नीरज गुप्ता ने बताया कि मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया कि अवैध रेहड़ी पटरी और शराब ठेकों के पास नॉन वेज इत्यादि वालों को हटाया जाएगा जिससे जाम जैसी समस्याएं भी उत्पनन न हों। फिलहाल अब इस मीटिंग का नतीजा क्या होगा ये तो वक़्त ही बताएगा।

रोहिणी- नोटबंदी के विषय में विचार गोष्ठी का आयोजन ,दूर की गई लोगों की शंकाए

0

विपक्ष दलों के दुष्प्रचार से डरी दिल्ली बीजेपी नोटबंदी पर जनता को जागरूक करने निकली है। कहीं जनजागरण रैली कर रही है तो कहीं विचार गोष्ठी कर लोगों की शंकाओं और सवालों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। रोहिणी के महाराजा अग्रसेन भवन में उत्तर पश्चिम जिला बीजेपी ने भी विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस विचार गोष्ठी में स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस विचार गोष्ठी में बीजेपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण लोगों के सवाल और शंकाओं का जवाब देने खुद मौजूद थे। बीजेपी नोटबंदी को प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया ऐतिहासिक और साहसिक कदम बता रही है और इसके फायदे गिना रही है। बीजेपी जिला अध्यक्ष नीलदमन खत्री ने कहा कि यह फैसला भ्र्ष्टाचार और काले धन पर चोट है और देश की अर्थव्यवस्था में मील का पत्थर है। नीलदमन ने नोटबंदी का विरोध करने वालों को काला धन वाला बताया। गौरतलब है की नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इसे काला दिवस के रूप में मना रहे है तो बीजेपी विपक्ष के आरोपों जवाब ऐसे ही आयोजनों से कर जनता का भरोसा हासिल करने की कोशिश कर रही है। पक्ष और विपक्ष पूरा जोर लगा रहे है। ऐसे में देखना दिलचश्प होगा कि नोटबंदी पर जनता को कौन अपने पक्ष कर पाता है,बीजेपी या उसके विरोधी दल।

अग्रवाल सभा चुनाव- धर्मपाल गोयल और सुभाष गोयल प्रधान पद के उम्मीदवार

0

दिल्ली में प्रशांत विहार स्थित अग्रवाल भवन लोगों की उम्मीदों का भवन है ये अग्रवाल समाज द्वारा लोगों को बड़े ही कम दामों में उपलब्ध कराया जाने वाले एक ऐसी भवन है जिसे हर कोई अपने शादी ,ब्याह जैसे कार्यक्रमों आसानी से किराए पर ले लेता है। इस भवन की देखभाल करती है अग्रवाल सभा और इसी के 12 नवंबर को अग्रवाल सभा के चुनाव होने है जिसमें प्रधान पद के उम्मीदवार धर्मपाल गोयल और सुभाष गोयल हैं इन दोनों की टीम पूरे जोर-शोर के साथ चुनाव प्रचार में जुटी है इसी के चलते एक-एक दिन दोनों ही टीमों की तरफ से मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अग्रवाल सभी से जुड़े कई गणमाण्य लोगों ने शिरकत की। आपको बता दें कि धर्मपाल गोयल का चुनाव चिन्ह ‘शंख’ है जबकि सुभाष गोयल का चुनाव चिन्ह ‘छतरी’ है। दोनों ही उम्मीदवार अलग सोच और नई उमंग के साथ मैदान में आमने सामने हैं। वहीं इन चुनावों को लेकर अग्रवाल सभा से जुड़े हुए लोगों की भी बहुत आशाएं है और सभी लोग चाहते हैं कि जो भी टीम आए वो अपना काम अच्छे से करे और समाज की भलाई का काम ऐसा ही चलता रहे। 12 नंवंबर को होने वाले चुनाव में धर्मपाल गोयल और सुभाष गोयल की टीम आमने सामने है और दोनों ही टीमों के बीच टक्कर जबरदस्त होने वाली है। अब देखना ये होगा कि आखिर कौनसी टीम अपना परचम लहराएगी।

बुराड़ी- गले में फंसी दुनाली की गोली ! हुई मौत

0

24 साल का आशीष भारद्वाज गुरुग्राम की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से लॉ कर रहा था और दिल्ली के बुराड़ी थाना एरिया के झड़ौदा में रेंट पर रहता था। हर रोज यही से GTB नगर जाकर मेट्रो से गुरुग्राम जाया करता था। बीती रात आशीष भारद्वाज अपने दो साथियो के साथ सड़क पर टहलने आया। जानकारी के मुताबिक तीनो स्टूडेंट्स रिंग रोड के पैरलर नाले के किनारे बने रोड़ पर टहल रहे थे कि अचानक एक नशे में धुत बाइक सवार आया और तीनों स्टूडेंट्स को गाली गलौच करने लगा। बाइकर अकेला था और कंधे पर दुनाली पिस्टल टांगे हुए था और गोली मारने की धमकी देने लगा। दो साथियो ने उसे पकड़ लिया तभी उसने पिस्टल का ट्रिगर दबा दिया गोली छात्र आशीष भारद्वाज के गले मे लगी। घायल आशीष भारद्वाज को गाड़ी में ले जाने के लिए साथियो ने कई ऑटो और गाड़ियां रुकवाने की कोशिश की पर इस सुनसान सड़क पर लूटपाट और स्नेचिंग आम बात है और न ही पुलिस बूथ न ही पुलिस की गश्त नजर आती है इसलिए जब दो लड़कों ने अन्धेरी सड़क पर कोहरे में गाड़ियों को हाथ दिया तो लूटपाट के डर से किसी ने गाड़ी नही रोकी तब तक आशीष भारद्वाज का काफी खून बह चुका था। फिर पन्द्रह मिनट बाद अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान आशीष की मौत हो गई। ऐसी सड़क पर ये छात्र रात ग्यारह बजे अंधेरे में घूमने आए थे यहां कोई स्ट्रीट लाइट भी नही है बुराड़ी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। हमलावर बाइकर कौन था ये अभी तक पता नही चल पाया है साथ ही बाइकर की कहानी सच है या कोई दूसरी वजह भी इसलिए पुलिस कई एंगल से जांच कर रही हैं। पोस्टमार्टम में पता ये भी चल पाएगा कि गोली दुनाली की है या किसी रिवाल्वर की।