Tuesday, October 1, 2024
spot_img
Home Blog Page 1500

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/7g35ipv7N1g”]https://youtu.be/7g35ipv7N1g[/bs-embed]

दिल्ली-राकेश चावला
सब जगह प्रदूषण को लेकर चर्चा है और ऐसे में दिल्ली सरकार व हाई कोर्ट की तरफ से प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए निर्देश जारी किये जा रहे है प्रदूषण का लेवल इतना जायदा बढ़ चूका है की दिल्ली में बच्चो के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है लेकिन अब न्यू उस्मानपुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर धुएं के गुब्बार जलाए जा रहे बिजली के तारोँ से कितना प्रदूषण फ़ैल रहा है। यहाँ मौजूद एक शख्स ने पुलिस को सूचित किया की वो मौके पर आये और प्रदूषण फ़ैलाने वालोँ के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे लेकिन एसा नहीं हुआ एक घंटे की देरी के बाद पुलिस मौके पर पहुँची तब तक तारो का प्रदूषण दिल्ली के हवा में फैला चूका था। जाफराबाद थाने से कुछ ही दूरी पर कूड़े में आग लगी हुई है और इसे बुझाने की कोई कोशिश नहीं कर रहा है इस कूढ़े से उठने वाला धूआँ दिल्ली की प्रदूषित हवा को और खतरनाक नहीं बनाएगा क्या। प्रदूषण को लेकर दिल्ली में कड़े नियम बनाये जा रहे है हाई कोर्ट भी इस मामले में कई फरमान सुना चुकी है लेकिन इस तरह की तस्वीरें आपको दिल्ली में कई जगह देखने को मिल जायेगी और इस प्रदूषण से दिल्ली को कैसे छूटकारा मिलेगा ये कहना मुश्किल है।

दिल्ली-ओड इवन को लेकर LG हाऊस पर केजरीवाल की शिकायत करने दल के सदस्य

[bs-embed url=”https://youtu.be/NgYShvK8YZA”]https://youtu.be/NgYShvK8YZA[/bs-embed]

दिल्ली-नवीन कुमार
दिल्ली एनसीआर सहित पूरा भारत धूंध की चादर में लिपटा हुआ है जिसके कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है जिसपर दिल्ली सरकार को एनजीटी की तरफ से भी फटकार लगाई गई और पूछा गया कि दिल्ली सरकार ने छिड़काव क्यों नहीं करवाया। वहीं राजोरी गार्डन से बीजेपी के दिल्ली विधानसभा के सदस्य और दिल्ली गुरूद्वारा प्रबंधन के जनरल सैक्रेटरी मनजिंदर सिंह सिरसा सहित विपक्ष के एक दल ने दिल्ली के एलजी से मुलाकात की और दिल्ली में हो रहे इस पोल्यूशन से निजात पाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की। जिसका उन्हें संतुष्टीजनक जवाब भी मिला। वहीं इस मौके पर जब विधायक और मनजिंदर सिंह सिरसा से दिल्ली में दोबारा लागू होने वाले ऑड-इवन फॉर्मुला के बारे में पूछा गय़ा तो उन्होनें केजरीवाल सरकार के इस फैसले पर जोरदार हमला बोला। फिलहाल एलजी की तरफ से जहां एक तरफ विपक्ष खुश नजर आया तो वहीं केजरीवाल के फैसले पर नाराजगी साफ दिखाई दी। अब देखने वाली बात ये होगी की आखिर केजरीवाल का ऑड इवन फॉर्मूला हानीकारक गैसों से भरी इस धुंध को कम करने में कारगर साबित होगा या नहीं।

दिल्ली सरकार का फैसला – ऑड-इवन के दौरान डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर

0

बीते दिनों दिल्ली में धुंध और प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो चुका है, इसके बाद एनजीटी, ईपीसीए, हाईकोर्ट समेत तमाम एजेंसिया प्रदूषण नियंत्रण के उपायों पर चर्चा करने में जुटी है। दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए ऑड-इवन लागू करने पर केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया। दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक ऑड-इवन लागू रहने के दौरान पांच दिनों तक दिल्ली परिवहन निगम की बसों में मुफ्त सफर किया जा सकेगा। पिछले दो चरणों में इसे लागू करने से दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफलता मिली थी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली ने सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में सफर करने वाले यात्रियों से कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा। इस प्रक्रिया के लिए डीटीसी प्राइवेट ठेकेदारों से 500 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी करने जा रही है। साथ ही दिल्ली मेट्रो ने भी 20 रूट पर 100 नई फीडर बसों चलाने का भरोसा दिया है। इस एलान के पीछे दिल्ली सरकार का तर्क यह है कि लोग मुफ्त सफर के चलते डीटीसी बसों को प्राथमिकता देंगे, जिससे मेट्रो में भी भीड़ कम होगी। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एलान करते हुए कहा कि हमारा मकसद इस दौरान लोगों को सार्वजनिक परिवहन के प्रति प्रोत्साहित करना है।

दिल्ली-चोरी होने पर तीन महीने से दर्ज नहीं की गई थी रिटायर्ड पोस्टमैन की FIR

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/xi16VHlRPRs”]https://youtu.be/xi16VHlRPRs[/bs-embed]

दिल्ली-राकेश चावला
मोदीजी, क्या यही अच्छे दिन आने वाले थे। क्या यही सपनों का भारत है। मैंने 35 साल पोस्टमैन के तौर पर देश सेवा की। गर्मी-सर्दी-बरसात की कभी परवाह नहीं की, लेकिन बदले में मुझे क्या मिला। मेरी जीवन भर की कमाई लुट गई। बेटी की शादी के लिए 25 सालों से सहेजे गहने चोरी हो गए, लेकिन दिल्ली पुलिस एफआईआर तक दर्ज करने को तैयार नहीं है। ये लफ्ज रिटायर्ड पोस्टमैन सुरेंद्र कुमार के हैं जिसके घर झील खुरंजा इलाके से 9 अगस्त को करीब 7 लाख की चोरी हो गई थी लेकिन पिछले 3 महीने से अब तक इस पोस्टमैन की सुनने वाला कोई नहीं है। पोस्टमैन के मुताबिक उसने गीता कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके उसने पीएम मोदी और राजनाथ सिंह को खत लिखा और अपनी व्यथा बताई। जिसके बाद गृह मंत्रालय के आदेश पर गीता कॉलोनी पुलिस ने लगभग तीन महीने बाद पोस्टमैन की एफआईआर दर्ज की। एफआईआर में दिलचस्प बात ये है कि उन्होनें शिकायत में जो तंज कसे पुलिस ने उन्हें भी अपनी एफआईआर में उतार लिया। सुरेंद्र के घर से करीब 20 तोला गोल्ड, अंगुठी, कड़े, मंगलसूत्र, लॉकेट, गोल्ड सेट आदि चोरी किया गया लेकिन अभी तक भी पुलिस इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है देखने वाली बात ये है कि क्या अब इस बूड़े पोस्टमैन की आखों में चमक देखने को मिलेगी। क्या पुलिस इसका चोरी हुआ सामान या अपराधियों को पकड़ पाएगी ये एक बड़ा सवाल है।

दिल्ली -कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर किया हवन

[bs-embed url=”https://youtu.be/-BqO-GtjgTU”]https://youtu.be/-BqO-GtjgTU[/bs-embed]

दिल्ली -राकेश चावला
नोटबंदी को एक साल पूरा हो चूका है 8 नवंबर को मोदी सरकार ने पांच सौ और हज़ार के नोटों का चलन बंद कर दिया था जिसको लेकर विपक्ष हंगामे करता हुआ आया है इसी कड़ी में कांग्रेस ने इस दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया और नोटबंदी के दौरान मारे गए लोगों की आत्मशांति के लिए पूजा और हवन किया। कांग्रेस नोटबंदी को देश के लिए अभिशाप बता रही है वही मोदी सरकार के दो कड़े फैसले नोटबंदी और जीएसटी ने देश की अर्थव्यावस्था को हिला कर रख दिया। हवन कर रहे लोग कांग्रेसी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग है जो आज तक भी नोटबंदी का विरोध कर हैं। इनका कहना है कि नोटबंदी से लोगों को आज भी परेशानी उठानी पड़ रही है। देश को भ्रष्टाचार और काला धन से निजात दिलाने के लिए मोदी सरकार ने नोटबंदी का रास्ता अपनाया लेकिन अब भी कुछ लोगों के मन में सवाल यहीं है कि क्या काला धन वापस आया।