Monday, September 30, 2024
spot_img
Home Blog Page 1504

दिल्ली (मधु विहार)- नाले में कूद कर दिल्ली पुलिस के सिपाही ने चोर को किया गिरफ्तार

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/DN-riSDMr8I”]https://youtu.be/DN-riSDMr8I[/bs-embed]

दिल्ली-राकेश चावला
पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में उत्तम नगर इलाके में रहने वाले एक युवक से 2 बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल छीनकर भागने लगा और जैसे ही भागने की कोशिश की तो चोर की बाइक नीचे गिर गई और चोर भागने लगा ,उसी दौरान एक ऐएसआई बुजुर्ग नासिर अब्बास ने पीछा करना शुरू कर दिया और उसके पीछे भागने लगे मौके पर पीसीआर के जवान भी साथ साथ भागने लगे चोर को कुछ समझ पाता वो नाले के अंदर कूद गया और नाले के अंदर डुबकी लगाकर छुप गया, फिर क्या था पीसीआर की पुलिस और मधु विहार थाना के ऐएसआई नासिर अब्बास ने काले नाले में छलांग लगा दी और उसे करीब आधे घंटे के बाद उस नाले के अंदर से निकाल गया और दोनों चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया,और चोरी की मोबाइल और बाइक भी पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया।

हरियाणा स्टील कंपनी में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/33D_mgA0ib0″]https://youtu.be/33D_mgA0ib0[/bs-embed]

दिल्ली-मनोज सूर्यवंशी
फरीदाबाद में बदमाश किस कदर बेखौफ हैं, इसकी बानगी आप भी देखिये कि किस कदर बदमाश एक सफ़ेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार होकर आये और फरीदाबाद के सेक्टर 24 में 3 नंबर प्लॉट पर बनी हरियाणा स्टील कंपनी में घुस कर 12 राउंड फायर किये। गनीमत ये रही कि हमले में कोई घायल नहीं हुआ। कंपनी के कर्मचारी के मुताबिक 6 बदमाशों में से 4 लोग अंदर आए और गोलियां चलाने लगाने। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जायेगा।

फरीदाबाद -एक और अय्याश बाबा की खुली पोल ,संत युवराज ने महिला के साथ किया रेप

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/HUbSQ7PujoI”]https://youtu.be/HUbSQ7PujoI[/bs-embed]

फरीदाबाद-मनोज सूर्यवंशी
बेड पर रोती नज़र आ रही ये वहीं महिला है जिसनें फरीदाबाद में एसीपी कार्यालय के अंदर जहर खा लिया और जहर खाने के पीछे का कारण इस महिला ने एक कथावाचक को बताया। रोती हुई इस महिला के मुताबिक पुलिस ने भी इसे धमकी दी थी। महिला ने ये भी बताया कि आखिर क्यों वो सीधा एसीपी के ऑफिस आई। दरअसल मीनू नाम की इस महिला के मुताबिक युवराज नाम का संत पिछले तीन साल से उसका शोषण कर रहा था और उसके प्लॉट पर भी कब्जा कर लिया था। महिला के मुताबिक जब उसने संत से अपना प्लाट मांगा तो उसने उसे घर आकर धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाबा को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरसत में भेज दिया है। वही आरोपी बाबा अपने आपको बेकसूर बता रहा है। उसके मुताबिक ये सारा मामला उसे फंसाने के लिए रचा गया है। उसके मुताबिक़ वो पूरी तरह से निर्दोष है। हालाकिं महिला की हालत अभी स्थिर है लेकिन सवाल ये है कि अगर महिला सही बोल रही है तो आखिर कब तक ऐसे अय्याश बाबाओं का बोलबाला रहेगा। आखिर क्यों पुलिस और प्रशासन ऐसे कथावाचकों और बाबाओं पर नकेल नहीं कसता ये एक बड़ा सवाल है।

इंडिया न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में विराट को मिलेगा गिफ्ट

0

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 5 नवंबर को 29 साल के हो जाएंगे। बर्थडे से पहले वाली रात वे राजकोट में मौजूदा टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड से सीरीज में अपराजेय बढ़ते लेने के लिए दो-दो हाथ करते नजर आएंगे और मैच खत्म होते ही रात 12 बजे ड्रेसिंग रूम केट कटिंग सेलिब्रेशन से गूंज उठेगा। इस बड़ा संयोग माना जा सकता है कि पिछले साल भी विराट कोहली ने राजकोट में ही अपना बर्थडे मनाया था तब वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने राजकोट पहुंचे थे। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 9 नवंबर से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था लेकिन इस साल टीम इंडिया यहां टी-20 मैच खेलने पहुंची है। पिछले साल विराट ने टीम इंडिया के साथ राजकोट के होटल में जन्मदिन मनाया था। इस खास मौके पर उनकी प्रेमिका अनुष्का शर्मा भी उनके साथ थीं। विराट के फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार भी बर्थडे पर अनुष्का उनके साथ होंगी। वैसे सूत्रों की मानें तो अनुष्का अपनी फिल्म ‘परी’ के शूटिंग में व्यस्त हैं चाहे जो भी हो, राजकोट मैच जीतकर टीम इंडिया अपने कप्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली टी-20 सीरीज जीत का गिफ्ट देने से नहीं चूकेगी।

सरकार ने की दिल्ली को ‘सोलर सिटी’ बनाने की नीति की घोषणा

देश की राजधानी में क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल सरकार ने सोलर पॉवर खरीदने की तैयारी कर ली है। दिल्ली सरकार ने एक हजार मेगावाट सोलर एनर्जी खरीदने के लिए तीनों बिजली कंपनियों से सहमति बना ली है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की मदद से तीन महीने में टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के मुताबिक कोयले की बिजली से पैदा होने वाला प्रदूषण दिल्ली के लिए एक बड़ी समस्या बन रहा है। यही वजह है कि सोलर पॉवर के इस्तेमाल के लिए दिल्ली के रिहायशी इलाकों को जागरुक किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि सोलर एनर्जी के लिए ओपन टेंडर निकाला गया है। सोलर पॉवर की दर तीन रुपये प्रति यूनिट से भी कम होने की उम्मीद है। सरकार का दावा है कि एक से डेढ़ साल में यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। जैन के मुताबिक दिल्ली में सोलर एनर्जी का रेट पांच रुपये 50 पैसा के आस-पास है। इसके इस्तेमाल पर दिल्लीवालों को दो रुपये तक की सब्सिडी भी दी जाएगी। इसके अलावा सोलर पॉवर के लिए रिहायशी इलाकों में पांच किलो वाट तक के बिल पर कॉर्मशियल चार्ज नहीं लिया जाएगा। सरकार का कहना है कि पिछले छह महीने से बिजली कंपनियों के साथ सोलर एनर्जी पर चर्चा रही थी। फिलहाल बिजली कंपनियां अगले 25 साल के लिए सरकार द्वारा तय रेट पर सोलर एनर्जी देने के लिए राजी हुई हैं। दिल्ली शहर में घरों के अंदर छोटी-मोटी दुकानों को पांच किलो वाट तक का घरेलु कनेक्शन देने का फैसला लिया गया है। कॉमर्शियल इलाके में सोलर एनर्जी का इस्तेमाल नहीं होगा। सरकार का मानना है कि सोलर पॉवर के प्लान से दिल्ली के करीब पांच लाख लोगों को फायदा होगा।