Monday, September 30, 2024
spot_img
Home Blog Page 1505

न्यू अशोक नगर-दिन में चलाते थे उबर कैब ,रात को करते थे टायर चोरी

0

दिल्ली पुलिस ने कार टायर चोरी करने वाले एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो दिन में उबर कैब चलाते थे और पात के अंधेरे में सुपर चोर बन जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 23 टायर भी बरामद किए हैं। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामला पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र का है। स्पेशल स्टाफ ने पहले एक उबर कैब ड्राइवर को पकड़ा। जिसका नाम सतेंन्द्र है वह रात के समय कैब चलता था और जब उसे बुकिंग नहीं मिलती थी तो वह अपने एक साथी शैलेश के साथ मिलकर गाड़ियों के टायर चुराता था, शैलेश भी एक कैब ड्राइवर है। पुलिस के मुताबिक ये दोनों रात को 2 से 3 घण्टे के अंदर 4 से 5 गाड़ियों के टायर खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। बाद में ये लोग चोरी के टायर मोहित नामक पंचर वाले दुकानदार को नोएडा में बेच देते थे। पुलिस की गिरफ्त में आए इस गैंग ने करीब 100 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के 23 टायर और चोरी में इस्तेमाल होने वाले टूल्स आदि बरामद किए है। यह गैंग पूरी दिल्ली में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।

जामिया मिलिया इस्लामिया के रजिस्ट्रार ने अध्यापक और कर्मचारियों को दिलाई शपथ

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/u-aBKPJJGwc”]https://youtu.be/u-aBKPJJGwc[/bs-embed]

दिल्ली-अंशुल त्यागी
भ्र्ष्टाचार के खिलाफ शपथ ले रहे ये जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय के अध्यापक , अधिकारी और कर्मचारी हैं। इनका मानना है कि देश में सभी समस्याओं की जड़ भ्र्ष्टाचार है और इससे लड़ने की जिम्मेदारी सभी देश वासियों की है। इसी सोच के साथ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सभी स्टाफ ने न केवल भ्र्ष्टाचार से लड़ने की कसम खाई बल्कि सभी ने संकल्प लिया की वो अपने सभी काम पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से करेंगे।विजिलेंस हफ्ते के तहत शुक्रवार जामिया के रजिस्ट्रार एपी सिद्दकी ने सभी को ये संकल्प दिलाया। आईपीएस एपी सिद्दाकी द्वारा दिलाई गयी इस शपथ में ये भी शामिल था कि जामिया के सभी अधिकारी , अध्यापक और कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ निजी और सरकारी सेक्टर के साथ मिलकर जनहित में काम करेंगे और भ्र्ष्टाचार से जुड़ी किसी भी घटना और मामले की अनदेखी नहीं करेंगे और इसकी शिकायत उचित जगह जरूर करेंगे। पहले भी इस तरह के संकल्प और समारोह जामिया में होते रहे हैं। देश की एकता और अखंडता के लिए जामिया के प्रयास सचमुच प्रशंसनीय ही नहीं अन्य विश्विद्यालयोः के लिए प्रेरणीय भी हैं।

दिल्ली के पांच बड़े सरकारी अस्पतालों को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/wM8l0zsKrm4″]https://youtu.be/wM8l0zsKrm4[/bs-embed]

दिल्ली-अंशुल त्यागी
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई है। अस्पताल के बैड पर रखी चादर पर चलते है कॉकरोच ,अस्पताल परिसर में घुमते है कुत्ते सबसे अहम और सबसे निंदनीय मरीजों की हालत एक बैड पर दो मरीज चीजें सरकारी अस्पतालों की हकीकत को बयां कर रही हैं। दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में मधुबाला नाम की महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे सोचकर भी किसी व्यक्ति की रूह कांप जाए। महिला के मुताबिक 9वें महीने में ही दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से उसका बच्चा गर्भ में ही बेजान हो गय। इसी कहानी के बाद इन सरकारी अस्पतालों की इस हालत को सुधारने के लिए दिल्ली के एक वकील ने शुरूआत की और उसकी शुरूआत कामयाबी की ओर कदम रखती हुई भी नजर आ रही है लेकिन प्रशांत मनचंदा ने अस्पतालों के खिलाफ पीआईएल क्यों डाली इसकी वजह बेहद चौंकाने वाली है। महिला ने हिम्मत न तोड़ते हुए प्रशांत से मुलाकात की और फिर प्रशांत ने हाईकोर्ट से अपील की जिसके बाद हाइकोर्ट ने दिल्ली के पांच सबसे बड़े अस्पतालों को अपनी बदहाली की तस्वीर की रिपोर्ट 4 हफ्तों के अंदर सौंपने की बात कहते हुए एक नोटिस भेज दिया। सरकारी अस्पतालों के खिलाफ प्रशांत मनचंदा का उठाया गया ये कदम आम जनता के लिए भी मील का पत्थर साबित हो सकता है। अब इंतजार है तो केवल 4 हफ्तों का जिसके बाद दिल्ली के पांच बड़े अस्पतालों की बदहाली की तस्वीर की वजह आप सबके सामने होगी और फिर सरकार से सवाल किया जाएगा कि आखिर लोग कैसे अपनी जिंदगी बचाने के लिए इन सरकारी अस्पतालों का रूख करें।

फरीदाबाद-शोरूम से चोर ने चुराई करीब 32 लाख की फॉर्चूनर गाड़ी, कैमरे में हुआ कैद

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/KtyczezbP60″]https://youtu.be/KtyczezbP60[/bs-embed]

फरीदाबाद- मनोज सूर्यवंशी
फरीदाबाद नेशनल हाइवें 2 स्थित एक गाड़ी के शोरूम के प्रांगण से दिन दहाड़े एक चोर बड़े ही चतुराई के साथ एक नई फॉर्चूनर गाड़ी चुरा कर चलता बना। ये ऐसा शख्स है जो गाड़ी का गेट पास दिए बिना ही गाड़ी को गेट से बाहर ले गया हैरानी की बात ये की गेट पर खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने भी इससे कुछ नहीं पूछा। मामला फरीदाबाद के हाइवे नंबर 2 पर स्थित एक गाड़ी के शोरूम का है जहां एक चोर ने सर्विस के लिए आई करीब 32 लाख की कीमत की फॉर्चुनर गाड़ी पर हाथ साफ कर लिया। गाड़ी के शोरूम में हुई चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल फरीदाबाद सैक्टर-31 की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले पर एसएचओ का कहना है कि वो घटना वाले दिन के वक़्त की मोबाइल डिटेल निकलवा रहे हैं।

गुरुग्राम में भी लोगों को परेशान कर रहा है डेंगू का डंक

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/gnyjhzsbTc4″]https://youtu.be/gnyjhzsbTc4[/bs-embed]

गुरुग्राम-मोहित कुमार
साइबर सिटी गुरुग्राम में डेंगू के डंक का कहर बढ़ता ही जा रहा है क्या बच्चा क्या बड़ा और क्या बुजुर्ग लगातार बढ़ते आकड़ों ने जिला स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों की पोल खोल दी है। साइबर सिटी में अभी तक सरकारी आंकड़ों की माने तो 500 से ज्यादा संदिग्ध मामले सामने आए है जिसमें 70 से ज्यादा पॉजिटिव पाए गए। वही डेंगू के डंक के आगे बेबस जिला स्वास्थय विभाग की माने तो मौसम में अभी भी लगातार गर्मी बनी हुई है जो कि डेंगू मच्छर के लिए अनुकूल मौसम है यही सबसे बड़ा कारण है कि डेंगू ओर वायरल फीवर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। वही डॉक्टर प्रदीप शर्मा की माने तो डेंगू से घबराने की जरूरत नही है बल्कि डेंगू होने पर मरीज को घर पर रह कर ही आराम करना चाहिए।