Sunday, September 29, 2024
spot_img
Home Blog Page 1520

पटाखा बैन होने पर व्यापारियों ने सरकार को सुनाई खरी-खरी

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/BgrsBNTHlRw”]https://youtu.be/BgrsBNTHlRw[/bs-embed]

गुरुग्राम -मोहित कुमार
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली एनसीआर में लगाए गए पटाखों की ब्रिकी पर बैन के बाद साईबर सिटी गुरुग्राम में पटाखा कारोबारियों ने अपने अपने गोदाम और दुकाने बंद कर दी है । पटाखा व्यापारियों का कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने बंद करने के आदेश दिए हैं तो बंद ही करेंगे लेकिन ये आदेश अगर कई महीनों पहले आए होते तो शायद हम लोगों को इतना नुकसान नहीं होता । अगर इनको दिवाली से कुछ दिन पहले ही पटाखों की ब्रिकी पर रोक लगानी थी तो फिर पटाखा लाइसेंस क्यों दिए गए। वहीं गोदामों पर पटाखा खरीदने पहुंचे लोग पटाखा ना मिलने से नाराज दिखाई दिए और साफ तौर पर कहा कि देश मे केवल हिंदुओ के त्यौहारों को निशाना बनाया जा रहा है होली पर पानी बंद तो दिवाली पर पटाखे बंद ऐसा नहीं होना चाहिए । पूरे गुरुग्राम में पटाखों के होलसेल गोदाम करीब एक दर्जन से ज्यादा हैं जबकि फुटकर व्यापारियों की संख्यां 500 के करीब है ऐसे में दिवाली के लिए लाखों करोड़ो का माल खरीद चुके इन पटाखा व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है ।

ESI अस्पताल में काम करने वाले ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/6jxvu8tiEwI”]https://youtu.be/6jxvu8tiEwI[/bs-embed]

फरीदाबाद – मनोज सूर्यवंशी
फरीदाबाद के तीन नंबर इलाके में ईएसआई अस्पताल में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे एम्बुलेंस ड्राइवर की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर सामने आई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक भगत सिंह की जान अस्पताल की लापरवाही के चलते गई है जिसकी वजह से मृतक के परिजनों ने शव के साथ फरीदाबाद के सबसे व्यस्तम बीके चौक को जाम कर न्याय की मांग की हैं। उनका आरोप है कि ईएसआई और पार्क अस्पताल की मिली भगत के चलते उसकी मौत हुई है। वही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जिसके चलते उनकी शव के साथ रोड जाम कर न्याय की मांग कर रहे है। वही इस मामले में पुलिस की माने तो जब वो घायल तक पहुंचे तो वो डॉक्टरों के मुताबिक़ बयान देने के लिए अनफिट था जिस वजह से वो आरोपियों को नहीं पकड़ पाए थे ,लेकिन जब इसकी ज्यादा तबियत बिगड़ी तो वह फिर उसका बयान लेने गए थे लेकिन डाकटरो ने फिर उसे अनफिट फॉर स्टेटमेंट बताया जिससे उसके बयान नहीं हो पाए थे लेकिन उसके भाई के बयान पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी लेकिन उसकी मौत हो गई।

बल्लभगढ़ तहसील में चोरों ने तोड़े वकीलों के चैम्बर के ताले

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/oW5fLHux2hA”]https://youtu.be/oW5fLHux2hA[/bs-embed]

फरीदाबाद- मनोज सूर्यवंशी
बिखरा पड़ा ये सामान बल्लभगढ़ की तहसील परिसर स्थित वकीलों के चैंबर का है जहां करवाचौथ की रात चोर घुस आए और उन्होंने कई वकीलों के चैंबर में जाकर उनकी सेठियां और अलमारियों के ताले तोड़कर वहां से काफी सामान चोरी कर लिया। पड़ोस में चाय की दुकान लगाने वाले संजय की माने तो उन्हें लगातार कुछ गिरने और तोड़ने की आवाज आ रही थी। जिसके बाद उसने सूझबूझ से काम लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक चोर को अपने काबू कर लिया जबकि एक भागने में कामयाब हो गया। वही घटना का शिकार हुए एडवोकेट देवकरण बघेल की माने तो बल्लभगढ़ शहर में चोरियां लगातार बढ़ रही है लेकिन वकीलों के चैंबर में ताले तोड़कर चोरी प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय हैं। पुलिस की माने तो तहसील परिसर में कुछ चोर आए थे। जिन्होंने यहां से वकीलों का सामान चोरी कर लिया लेकिन उनमें से एक चोर पकड़ा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि चोर कहां के रहने वाले हैं और कितने समय से चोरी को अंजाम देने के लिए प्लानिंग कर रहे थे।

फिर से धुआं-धुआं होगी दिल्ली !

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/7rSBo5ahZFk”]https://youtu.be/7rSBo5ahZFk[/bs-embed]

पिछले साल दिवाली के ठीक बाद दिल्ली में धुआं भर जाने के दिन आपको अच्छी तरह याद होंगे ! कई दिनों तक दिल्ली में लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई थी और लोग मास्क लगाते देखे गए थे। ऐसे में एक बार फिर आपको तैयार रहने की जरूरत है। पिछले साल धुआं भरने के पीछे पंजाब और हरियाणा के खेतों में फसल के ठूंठ जलाने को भी वजह माना गया था। इसके अलावा दिल्ली में दिवाली में जलाए गए पटाखे भी शामिल थे। एक बार फिर इस साल पंजाब और हरियाणा के किसानों ने फसल के ठूंठ को जलाना शुरू कर दिया है। हालांकि, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले में खेतों में फसल के ठूंठ को जलाने पर रोक लगा दी गई है लेकिन इस फैसले को जमीनी स्तर पर लागू कराना पूरी तरह संभव नहीं हुआ है। जब पंजाब और हरियाणा के खेतों में फसल के ठूंठ को जलाया जाता है तो ये हवा के रुख पर निर्भर करता है कि कितना धुआं दिल्ली तक पहुंच जाएगा। फसल के ठूंठ जलाने से हानिकारक गैसें भारी मात्रा में निकलती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, धुएं के साथ जो पार्टिकल निकलते हैं वो फेफड़े को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बताया जाता है कि किसानों के पास फसल के ठूंठ हटाने के लिए उचित संसाधन नहीं हैं और पैसे की कमी से भी किसान आग लगाना बेहतर समझते हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में 1 नवंबर तक पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है। ऐसे में दिवाली के मौके पर कम ही पटाखे जलाए जाने की संभावना है।

फिल्म पद्मावती का ट्रेलर हुआ रिलीज़

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/Anh-HwNKkOg”]https://youtu.be/Anh-HwNKkOg[/bs-embed]

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की बहुचर्चित फिल्म पद्मावती का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को बिना पलकें झपके देखने से आप भी बच नहीं पाएंगे। संजय लीला भंसाली की फिल्म कितनी भव्य होगी इसका अंदाजा ट्रेलर देखकर बखूबी लगाया जा सकता है। दीपिका पादुकोण को रानी पद्मावती किरदार में देखना मजेदार तो है ही लेकिन रणवीर ययहां बाजी मारते नजर आ रहे हैं। बैडमैन लुक में अलाउद्दीन खि‍लजी के रोल में रणवीर का अंदाज काबिल-ए-तारीफ है। ट्रेलर में एक शब्द भी नहीं बोलने वाले रणवीर का लुक ही बहुत कुछ बोल गया है। ट्रेलर की शुरुआत में दीपिका पादुकोण की एंट्री दिखाई गई है। रानी पद्मावती के लुक में दीपिका का राजपूताना अंदाज बेमिसाल है। शाहिद कपूर भी एक सभ्य और शालीन राजा के लुक में अपने किरदार राजा रावल रत्न सिंह के साथ न्याय करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर को देखकर ये कहा जा सकता है कि फिल्म के डॉयलॉग आपको अपना दीवाना बना सकते हैं। खैर इतने विवादों के बाद बनकर तैयार हुई फिल्म पद्मावती को हर कोई देखना चाहता है , अब देखने वाली बात ये है कि आखिर पद्मावती स्क्रीन पर लोगों के ऊपर कितना प्रभाव डाल पाएगी। रानी पद्मावती की जिंदगी पर बेस्ड ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।