Sunday, September 29, 2024
spot_img
Home Blog Page 1523

आजादपुर मंडी में फिर चली गोली, लूटा 10 लाख रुपयों से भरा बैग

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/5HBU5tpirGg”]https://youtu.be/5HBU5tpirGg[/bs-embed]

आज़ादपुर मंडी -योगेन्द्र कुमार
आज़ादपुर मंडी में लूट और हत्या के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है।एक बार फिर मंडी के फल गेट पर आज़ादपुर मंडी प्रशासन के दफ्तर के ठीक सामने कारोबारी अनिल को दो बदमाशों को गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश कारोबारी की गाड़ी से 10 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। अनिल अपने मालिक के साथ मंडी के गेट पर वैगनआर गाड़ी के बाहर खड़ा था। इस बीच बाइक पर आए दो लड़कों में से एक ने अनिल को गोली मार दी जबकि दूसरे ने गाड़ी से बैग लिया और मौके से फरार हो गए। भारी भीड़ के बीच अचानक ये सब कैसे हुआ किसी को कुछ समझ नहीं आया। गोली अनिल के पेट में लगी है जिसे पहले बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए फोर्टिस अस्पताल रैफर किया गया। पास ही के सराय पीपलथला का रहने वाला 25 वर्षीय अनिल पिछले कई सालों से आढ़ती के यहाँ काम कर रहा था। दिन दहाड़े हुए इस घटना से व्यपारियों में भी खौफ का माहौल है। घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है उसे देख कर लगता है लूटेरों को पहले से ही पूरी जानकारी थी बहरहाल गोली कांड के बाद पुलिस फिलहाल मामले की जांच की बात कह रही है। एशिया की सबसे बड़ी आज़ादपुर मंडी में इस तरह की ये पहली घटना नहीं है,यहाँ मजदूरों से लेकर कारोबारियों तक को लुटेरे बड़ी आसानी से अपना निशाना बना रहे हैं। कहने को तो मंडी में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे है और निजी गार्ड भी बड़ी तादाद में तैनात हैं। लिस भी पूरी मुस्तैद नजर आ रही है बावजूद इसके मंडी में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

नरेला की दिव्या ने बढ़ाया पूरे क्षेत्र का मान

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/zlRdFlBy7TA”]https://youtu.be/zlRdFlBy7TA[/bs-embed]

नरेला -अभिजीत ठाकुर
बेटियाँ पढ़ रही हैं , बढ़ रही हैं , खेल रही हैं और नाम रौशन कर रही हैं। बाहरी दिल्ली के नरेला क्षेत्र में आज लोग इस बेटी पर गर्व कर रहे हैं। नरेला की बेटी दिव्या गर्ग कनाडा के मॉरट्रियल में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम में सिल्वर मैडल जीत कर जो लौटी हैं। ताइक्वांडो जूनियर गर्ल्स केटेगरी में दिव्या ने सिल्वर मैडल का खिताब जीत कर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है और अब दिव्या के लिए जगह जगह सम्मान समारोह आयोजित किये जा रहे हैं और विजयी जुलूस भी निकाला जा रहा है। ऐसे ही भव्य सम्मान समारोह का आयोजन नरेला के श्री भगवान् डायग्नोस्टिक सेण्टर और पुरानी अनाज मंडी में भी हुआ। क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों समेत स्थानीय जनप्रतिनिधी और नेता भी दिव्या को आशीर्वाद और शुभकानाएँ देने पहुँचे। नरेला और आस पास के इलाके से कई प्रमुख लोग इस सम्मान समारोह में शिरकत कर रहे थे। दिव्या का कहना है की उनका लक्ष्य देश के लिए ओलिंपिक मैडल जीत कर लाना है। दिव्या के दादाजी इंद्रप्रकाश गुप्ता लम्बे आरसे तक नरेला अनाज मंडी के प्रधान रह चुके हैं और अपनी पोती की सफलता पर बेहद खुश हैं। वहीँ दिव्या के पिता अपनी बेटी की सफलता को ईश्वर का आशीर्वाद मानते हैं और दिव्या का पूरा परिवार आज उसपर गर्व कर रहा है। वेंकटेश्वरा ग्लोबल स्कूल में दसवीं की छात्रा दिव्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच और पूरे परिवार को दिया। वहीं क्षेत्र के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर इस सम्मान समारोह में हिस्सा लिया और दिव्या को उसकी उपलब्धि पर शुभकामनाएँ दीं। दिव्या गर्ग जैसी देश की बेटीयाँ ही आज बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ के नारे में एक और आयाम जोड़ रही हैं -”बेटी खिलाओ” का।

रजत पदक विजेता प्रवीण सोलंकी को किया गया सम्मानित

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/ofdytSkQpmY”]https://youtu.be/ofdytSkQpmY[/bs-embed]

दिल्ली -नवीन कुमार
दिल्ली के पूठकलां में स्थित दादा चौदहारण मंदिर में पूंठकलां वासियों की तरफ से फिलीपींस में आयोजित एशिया पावर लिफ्टिंग बैंच प्रेस में रजत पदक जीतने वाले प्रवीन सोलंकी के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम में विधायक महेंद्र नागपाल के साथ कई अन्य गण्माणय लोगों ने भी शिरकत की। इसके साथ ही प्रवीण के गुरु महाबली सतपाल पहलवान ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और प्रवीण को आगे बढ़ने के लिए बढ़ावा दिया। कार्यक्रम में पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने मेडल और बुके के साथ प्रवीण को सम्मानित किया साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे अन्य गण्माण्य लोगों ने भी अपने अपने तरीके से प्रवीन को सम्मानित किया। प्रवीन के स्वागत समारोह में सैकंड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत की, इस मौके पर प्रवीन सोलंकी ने कहा कि वो आने वाले समय में देश के लिए गोल्ड लाना चाहते हैं, लेकिन वहीं केजरीवाल द्वारा कोई आर्थिक मदद न दिए जाने से वो नाराज भी दिखे। फिलहाल जिस तरह से पूंठकलां वासियों की तरफ से प्रवीण के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया उससे प्रवीण का हौसला जरूर बढ़ा होगा। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए इस तरह के सम्मान समारोह को आयोजन करना सराहनीय कदम है।

करवा चौथ -सुहागिनों का त्यौहार

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/DE_lcV5VlGA”]https://youtu.be/DE_lcV5VlGA[/bs-embed]

करवा चौथ का त्यौहार पर सभी सुहागनें अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। हिंदू शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ का व्रत सुहागिनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण व्रत माना गया है। ये व्रत सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करती हैं। करवा चौथ का ये व्रत कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्थी को मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखकर रात में चांद को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलती हैं लेकिन करवा चौथ के दिन कई महिलाएं कुछ ऐसा काम कर देती हैं, जो काफी अपशगुन माना जाता है कहा यह भी जाता है कि ऐसा करने से कुछ न कुछ गलत जरूर होता है। सुहागिनों को इस दिन खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए कि सुहाग सामग्री यानि चूड़ी, लहठी, बिंदी,सिन्दूर को कचरे में बिल्कुल ना फेंके। इतना ही नहीं अगर चूड़ी पहनते वक्त टूट भी जाए तो उसे संभालकर पूजा स्थान पर रख दे। करवा चौथ के दिन सबसे खास बात ध्यान रखें कि अपने मन में पति के अलावा किसी भी अन्य पुरूष का किसी भी तरह का कोई विचार ना लाएं। करवा चौथ का व्रत रखने वाली सुहागिनों को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि करवा चौथ के दिन सिलाई, कटाई, बुनाई के लिए कैंची, सुई, चाकू का इस्तेमाल न करें। इन छोटी छोटी बातों को ध्यान रखने से आपका करवा चौथ का त्यौहार शांतीप्रिय तरीके से बीतेगा और पति की आयू लंबी होगी।

मैकेनिकल स्वीपर करेंगे दिल्ली की सड़को की सफाई

[bs-embed url=”https://youtu.be/OVG19a7RaIg”]https://youtu.be/OVG19a7RaIg[/bs-embed]

नॉर्थ दिल्ली की सड़कें अब पहले से ज़्यादा चकाचक और साफ सुथरी होने जा रही हैं। नॉर्थ एमसीडी ने अपने अंतर्गत आने वाली सड़कों की सफाई के लिए चार मैकेनिकल स्वीपरों को मैदान में उतारा है। उत्तरी दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर से चारों मैकेनिकल स्वीपर को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मेयर प्रीति अग्रवाल के मुताबिक इन मैकेनिकल स्वीपरों से बिना धूल उड़ाए ही सड़कों की सफाई की जा सकेग। मेयर के मुताबिक इस मशीन से पहले सड़क पर पानी का छिड़काव होगा, जिससे सफाई करते समय धूल नहीं उड़ेगी।फिलहाल चार मैकेनिकल स्वीपर सड़क पर उतारे गए हैं, लेकिन इनकी उपयोगिता को देखते हुए नॉर्थ एमसीडी ने चार और नए मैकेनिकल स्वीपरों के लिए ऑर्डर दे दिए हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि नार्थ एमसीडी उत्तरी दिल्ली को साफ करने की कोशिश में लगे है और ये नए मैकेनिकल स्वीपर सड़कों की सफाई में निगम की मदद करेंगे।