Sunday, September 29, 2024
spot_img
Home Blog Page 1524

पुलिस की मुस्तैदी ने बदमाशों के इरादों को किया नाकाम

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/adAPy5S-awc”]https://youtu.be/adAPy5S-awc[/bs-embed]

दिल्ली -राकेश चावला
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ नजारा दिल्ली में मानसरोवर पार्क के मंडोली रोड़ स्थित नवकर कंप्यूटर इलेक्ट्रिनिक्स की दुकान का है जहां इनोवा कार में आए कुछ बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की तत्परता ने उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया। दरअसल ये चोर कटर से ताले को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देने ही वाले थे तभी पुलिस की पीसीआर वैन में तैनात ASI मुश्ताक खान और हेड कोन्स्टेबल योगेन्द्र मौके पर पहुंच गए और चोरों के इरादों को नाकाम कर दिया। इस पूरे मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग भी हुई जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इस फायरिंग में बदमाशों की इनोवा गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए। इसके बावजूद भी बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

एक ही दिन ,एक ही घर और हो गया 5 लोगों का कत्ल

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/SD5zx3OoI7Y”]https://youtu.be/SD5zx3OoI7Y[/bs-embed]

दिल्ली-राकेश चावला
राजधानी दिल्ली में अपराधों का ग्राफ ताजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली के शाहदरा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक ही घर की चार महिलाओं सहित एक नौकर की हत्या कर दी गई। मामला शाहदरा के MS पार्क इलाके में जिंदल ऑइल मिल का है जानकारी के मुताबिक पांचों की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। हालाकिं पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन हत्या को लूटपाट के इरादे से भी पुलिस देख रही है। मौके पर पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।

अपने आशियाने को बचाने के लिए सड़क पर उतरे लोग

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/mgtmuT4NXEc”]https://youtu.be/mgtmuT4NXEc[/bs-embed]

फरीदाबाद -विनोद वैष्णव
NIT फरीदाबाद के मुख्य चौक पर हजारो की संख्या में प्रदर्शन कर रहे लोग दो नंबर सी ब्लॉक – हरिजन बस्ती के निवासी हैं। इन्हें प्रशासन द्वारा उनके आशियाने को तोड़ने का आदेश दिया गया है जिसके विरोध में हजारों लोगों ने इकठ्ठा होकर बीजेपी सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सी ब्लॉक इलाके में करीब पचास साल पहले खोखों के रूप में बसी ये बस्ती अब पक्के मकानों में बदल चुकी है और हजारों लोग यहाँ अपने आशियाने बनाकर रह रहे हैं। सन 2000 के पास स्थानीय जनकल्याण नाम की समिति ने इस बस्ती को अवैध बताते हुए इसे हटाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सालों लम्बी सुनवाई होने के बाद अब हाईकोर्ट ने कड़े तेवर अपनाते हुए इस बस्ती को हटाने के फरमान जारी कर दिए है। जिसके चलते नगर निगम ने अब आगामी 11 अक्टूबर को तोड़फोड़ की कार्यवाही करने का फरमान जारी कर दिया है। लोगो का कहना है की वो यहाँ पिछले पचास साल से रह रहे हैं और उन्हें यही रहने दिया जाए। इसके लिए उन्होंने स्थानीय मंत्रियो से अपील करने की बात कही है और साथ में ये भी कहा है की अगर उनके यहाँ तोड़ फोड़ की कार्यवाही हुई तो वो अपने बच्चों को लेकर जीसीबी के आगे लेट जाएंगे। स्थानीय लोग ये भी कह रहे हैं कि अगर प्रशासन उन्हें वहां से हटाना चाहता है तो हमें कहीं भी टू रूम सेट देदे जिससे हम वहां जाकर रह सकें। लोगों का कहना है कि प्रशासन जो मकान हमें दे रहा है वो रहने लायक नहीं है। साथ ही लोगों का कहना है कि अगर सरकार के मुताबिक ये पार्क की जमीन है तो यहां की रजिस्ट्रीयां कैसे हुई ?

घर की कलह बनी देश के जवान की मौत का कारण

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/8wZzV2vMPgI”]https://youtu.be/8wZzV2vMPgI[/bs-embed]

हरिद्वार -अलोक शर्मा

घरों में होनें वाली हिंसा कब इतना भयावय रूप ले लेती है किसी को पता नहीं चलता। घर में होने वाली हिंसा का ऐसा ही डरा देने वाला मामला धर्म नगरी हिरद्वार से आया है। घर की आपसी कलह के कारण देश के एक सपूत की मृत्यु हो गई। मृत्यु कैसे हुई इसका जवाब अभी किसी के पास नही है। पिता और माँ दोनों का रो रो कर बुरा हाल है। मरने वाला शख्स नेवी में रहकर देश की सेवा कर रहा था। अक्सर घर में आपसी झगड़ा रहता था। अनिल की पत्नी और और अनिल के माँ बाप के बीच भी मनमुटाव था और अचानक देश की सेवा में लगे अनिल की रहस्यमई परिस्थितयों में मौत हो गई। मृतक अनिल के पिता हिम्मत सिंह और अनिल नेवी में रहकर देश की सेवा में लगे रहे और आज उसी देश के सपूत की मौत पर पिता इंसाफ की तलाश में दर दर भटक रहा है और पुलिस की निष्क्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ना अनिल की मौत के कारणों को खंगालने की कोशिश की गई और ना ही शव का पोस्टमार्टम किया गया। यहां तक कि पुलिस ने इस मौत को एक सामान्य मौत का नाम देकर मामले को खत्म करने की कोशिश की गई है। न्याय के लिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल से न्याय की गुहारलगानी पड़ रही है। अगर देश की सेवा करने वाले जवानों की मौत पर न्याय के लिए भीख मांगनी पड़े तो आम लोगों को न्याय कैसे मिलता होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। आस पास और पड़ोस के लोग भी जानते है कि अनिल का परिवार किस तरह से देश के लिए समर्पित थे और न्याय के लिए आज भटक रहे है। हिम्मत सिंह ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगा दिया यहां तक की अपने पुत्र को भी देश की सेवा करने के लिए भीज दिया लेकिन उसके बावजूद उसकी मौत पर उन्हें प्रशासन न्याय नहीं दे पा रहा है।

राधे मां के प्रति प्यार ने SHO को थाने से दिलाई छुट्टी

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/Q8zzIlOuHl8″]https://youtu.be/Q8zzIlOuHl8[/bs-embed]

दिल्ली-राकेश चावला
खुद को देवीय शक्ति बताने वाली विवादास्पद राधे मां की विवेक विहार थाने में आवभगत करना थाने के SHO सहित 6 पुलिकर्मियों पर गाज गिर गई है। विवेक विहार थाना प्रभारी संजय शर्मा और जीटीबी एन्कलेव के सब इंस्पेक्टर ब्रजभूषण को निलंबित कर दिया गया है ,जबकि जीटीबी एन्कलेव थाने के ही सब इंस्पेक्टर राधे किशन , हेड कांस्टेबल प्रमोद , कॉन्स्टेबल रविंदर और हितेश को लाइन हाजिर कर दिया गया है। ये कार्यवाही इन पुलिसकर्मियों से जुड़े फोटो और एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई है। फोटो में राधे मां विवेक विहार के थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठी है और थाना प्रभारी हाथ जोड़ कर खड़े हैं। वही दूसरी वीडियो में जीटीबी इन्क्लेव थाने के पांच पुलिसकर्मी रामलीला के मंच पर राधे मां के साथ झूमते नजर आ रहे हैं। पुलिस उपायुक्त नुपुर प्रसाद द्वारा बताया गया की ऊपर से मिले आदेशानुसार सभी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की गई है।