Saturday, September 28, 2024
spot_img
Home Blog Page 1528

फरीदाबाद में शादीशुदा महिलाओं ने की कैटवॉक

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/ZXSHa1ocyUM”]https://youtu.be/ZXSHa1ocyUM[/bs-embed]

फरीदाबाद -जयप्रकाश भाटी
रैंप पर कैटवाक करती नजर आई सभी मॉडल्स फरीदाबाद की रहने वाली शादीशुदा महिलाएं हैं जिन्होंने फैशन शो में हिस्सा लिया। नेशनल हाईवे स्थित एक पांच सितारा होटल में आयोजित इस शो में फरीदाबाद की 50 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँची बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा की मानें तो घर में बंद महिलाओं की प्रतिभाओं को निखारने का ये अच्छा मंच है। वहीं कार्यक्रम के आयोजक संदीप सिंगला की मानें तो फरीदाबाद से बाहर शहर में तो इस तरह का आयोजन हुआ है लेकिन फरीदाबाद में पहली बार मिसेज इंडिया एथनिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। भविष्य में इस तरह के आयोजन पूरे देश में होते रहेंगे।

बुद्ध विहार में हुआ पुनर्निर्मित अग्रवाल धर्मशाला का उद्घाटन

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/7zFEahlXbao”]https://youtu.be/7zFEahlXbao[/bs-embed]

बुद्ध विहार-नवीन कुमार
दिल्ली के बुद्ध विहार में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के मौके पर पुनर्निर्मित अग्रसेन भवन का उद्घाटन किया गया। इस भवन का उद्घाटन दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने किया। इस मौके पर विधायक महेंद्र गोयल सहित कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इस मौके पर कई गणमाण्य लोगों को सम्मानित भी किया गया। वहीं धर्मशाला का उद्घाटन करने पहुँचे सत्येंद्र जैन ने अग्रवाल समाज की इस धर्मशाला की तारीफ की। अग्रवाल समाज द्वारा बनाई गई इस धर्मशाला में लगभग 250 ट्रस्टी हैं और सभी लोग साथ मिलकर अग्रवाल समाज और देश के लिए कार्य करते हैं अग्रवाल समाज से जुड़े कुछ लोगों ने बताया कि कैसे उन्होनें इस भवन का निर्माण करवाया और कैसे अग्रवाल समाज मिलकर कार्य करता है।भवन के निर्माण के बाद कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था जिसका सैकड़ों की संख्या में पहुँचे लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया और कवियों ने भी अपनी कविताओं से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े ऑटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्य

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/FydPDQNwNdM”]https://youtu.be/FydPDQNwNdM[/bs-embed]

दिल्ली के नार्थ वेस्ट जिला के मुख़र्जी नगर पुलिस ने एक ऐसे ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दा फर्श किया है जो काफी आरसे से टो व्हीलर बाइको को अपना निशाना बनाते थे। देर रात मुख़र्जी नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो लड़को को पकड़ा है जो लगातार काफी महिनों से बाइक चोरी किया करते थे। पूछताछ में पता चला है की ये काफी महिनों से बाइक चुरा रहे थे। चोरी की गई बाइकों को ये पार्किंग में खड़ा किया करते थे।ये दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से करीबन 18 बाइक बरामद की हैं। फ़िलहाल पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि इन दोनों आरोपियों के साथ कितने लोग है ?

स्टेट बैंक के कर्मचारी एक हफ्ते तक लगाएंगे झाड़ू

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/duNTi9vPP-w”]https://youtu.be/duNTi9vPP-w[/bs-embed]

फरीदाबाद -जयप्रकाश भाटी
गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जहां पूरे देश में सफाई अभियान चलाया गया तो वहीं फरीदाबाद के सैक्टर-16 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने भी झाड़ू लेकर अपने आस-पास साफ-सफाई की। इस अभियान में बैंक की अलग अलग शाखाओं से बैंक मैनेजरों ने हिस्सा लिया और इस सफाई अभियान को एक हफ्ते तक ऐसे ही जारी रखने की बात कही। साथ ही ये भी कहा कि हम सफाई के साथ-साथ अपने बैंक में भी लोगों को अच्छी सेवा दें, यही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मकसद है।

‘बता मेरे यार सुदामा रै’ की गायिका ने सुनी भगवत कथा

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/5Gc6EXjWJJ8″]https://youtu.be/5Gc6EXjWJJ8[/bs-embed]

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में भागवत कथा के एक कार्यक्रम में लोकप्रीय गीत ‘बता मेरे यार सुदामा रै’ की गायिका विधि देशवाल और उनकी टीम ने शिरकत की। कार्यक्रम में अपने गीतों से इन्होनें सभी को भावविभोर कर दिया। इन लोगों ने आमंत्रण पर शिरकत की थी और अपनी कला को लोगों के सामने प्रसतुत किया। इस मौके पर विधि देशवाल की मां उनके स्कूल प्रिंसिपल और कई अन्य टीचर भी मौजूद रहे। खास बात ये है कि भारत सहित पूरे वर्ल्ड में धूम मचाने वाली ये छात्राएं एक सरकारी स्कूल की छात्राएं हैं और बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। विधि के प्रिंसिपल के मुताबिक वो अपने मिले हुए सभी गिफ्ट्स भी अपने स्कूल में ही डोनेट कर देती हैं ताकी बाकी छात्राओं को सहयोग कर सकें। इन बच्चियों की प्रतिभा को तराशने में इनके स्कूल टीचर्स का बड़ा योगदान है और इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कूल में 2100 बच्चे बच्चियां पढ़ते हैं और पूरे हरियाणा में एजुकेशन में ये स्कूल टॉप पर रहता है, साथ ही इन बच्चियों के मार्क्स भी 90% से अधिक रहते हैं। इस मौके पर पैरामाउंट कोचिंग सेंटर के पदाधिकारी अतिथि के रूप में मौजूद थे। बच्चियों की प्रतिभा देखकर पैरामाउंट के पदाधिकारियों ने विधि देशवाल को भविष्य में किसी भी कोचिंग के लिए पैरामाउंट की किसी भी ब्रांच में फ्री कोचिंग की घोषणा की।