Friday, April 26, 2024
spot_img
Home Blog Page 1578

वार्ड नंबर 67 पार्षद के काम से जनता खुश

[bs-embed url=”https://youtu.be/dhKh2VfOFCQ”]https://youtu.be/dhKh2VfOFCQ[/bs-embed]

ग़ाज़ियाबाद में निगम चुनाव की दस्तक के साथ चुनावी सरगर्मियां तेज़ हो गयी हैं । ऐसे में ये जानना दिलचस्प है कि जनता अपने मौजूदा निगम पार्षद के बारे में क्या सोचती है । अपनी स्पेशल सीरीज दर्पण झूठ न बोले के लिए दिल्ली दर्पण की टीम पहुंची गाजियाबाद के वार्ड नंबर 67 में । इस इलाके में विवेकानंद नगर और कविनगर के 3 ब्लॉक आते है । वार्ड नंबर 67 से मौजूडा पार्षद है जया नागर, जो बीजेपी से हैं….यहां के लोग अपनी पार्षद के काम से बेहद खुश दिखे। इससे पहले 15 साल में जया के पति राजकुमार नागर यहां से पार्षद रहे है और इन पार्षद पति पत्नी का काम इलाके में दिखता भी है। हर जगह साफ सड़के, सीवर, पक्की नालियां, साफ सुथरे ढहलावघर, ओर पार्क। इनके काम काज को देखते हुए है पिछले 20 साल से वार्ड नंबर 67 के लोगो ने किसी ओर की तरफ रुख नही किया। वार्ड 67 की पार्षद जया नागर दिल्ली एनसीआर के नंबर 1 वेब चैनल की पड़ताल में पास हुई .

नेब सराय में सट्टेबाजी के आरोप में चार गिरफ्तार

[bs-embed url=”https://youtu.be/LvorquLRAFA”]https://youtu.be/LvorquLRAFA[/bs-embed]

आजकल आईपीएल जोरशोर से चल रहा है, कल उलटफेर करते पूणे की टीम ने मुंबई को हरा दिया। तो वहीं दूसरे सटोरिये भी इस अवसर को चूकना नहीं चाहते हैं. और आईपीएल मैच पर सट्टा खेलते रहते हैं. साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश करके चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी चिन्मय विस्वाल ने बताया की नेब सराय पुलिस की टीम ने कृष्णा पार्क के एक मकान पर छापा मारकर सुभाष, सचिन, गुरप्रीत और दीपक को गिरफ्तार किया है. ये लोग मोबाईल के जरिये मुंबई और पूणे के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे थे और इसके लिए कमरे में दो स्क्रीन भी लगवा रखी थी पुलिस टीम ने कमरे से 15 मोबाईल, टीवी, लेपटॉप आदि भी जब्त किये है. पकड़े गए चारों सटोरिये संगम विहार, महरौली, गोविंदपुरी और देवली के रहने वाले हैं

गोविंदपुरी में छात्र की चाकू मारकर हत्या

[bs-embed url=”https://youtu.be/nuRbgexZCFQ”]https://youtu.be/nuRbgexZCFQ[/bs-embed]

ये फोटो वसीम की है, जो अब इस दुनिया में नहीं रहा। घरवालो का रो रो कर बुरा हाल है। उनके अनुसार वसीम बुधवार शाम करीब 6 बजे खाना खाकर घर से घूमने निकला था। लेकिन रात 11 बजे के बाद परिवार वालो को पुलिस के द्वारा सुचना मिली की वसीम को गोविंदपुरी के 12 नंबर गली के पास मैन रोड के नजदीक एक पार्क में झगड़े में चाकू मारा गया है। परिवार वाले पहुंचे तो पता चला की उसकी मौत हो गयी है। वसीम गोविंदपुरी के गवर्मेन्ट स्कूल में पढ़ता था और 6 भाइयों में 5वे नम्बर का था। परिवार वालों का आरोप है कि चाकू लगने के बाद उसे पुलिस वालों ने देखने तक नही दिया। अब परिवार वाले हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

दिल्ली पुलिस की ‘प्रहरी’ मुहीम की सराहना

[bs-embed url=”https://youtu.be/AAOENM6qAZU”]https://youtu.be/AAOENM6qAZU[/bs-embed]

दिल्ली में कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने की मुहीम में आज एक और आयाम जुड़ गया जब आज रोहिणी में दिल्ली पुलिस नॉर्दर्न रेन्ज की तरफ से प्रहरी कार्यक्रम के तहत 750 प्राइवेट सुरक्षा प्रहरियों के लिये एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत जॉइन्ट सीपी नॉर्दर्न रेन्ज , राजेश खन्ना के सम्बोधन के साथ हुई . इन सभी प्रहरियों को दिल्ली पुलिस ने बाकायदा प्रशिक्षण देने का काम किया है जिसके बाद इन्हें रोहिणी जिला DCP के द्वारा शपथ भी दिलाई गई। दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पट्नायक इस मौके पर बतौर विशिष्ठ अतिथी मौजूद रहे। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने प्रहरियों के बीच किट का वितरण भी किया और साथ ही अच्छा काम करने वाले प्रहरियों को सर्टिफिकेट और कैश रिवार्ड्स से भी सम्मानित किया गया। पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कम्युनिटी पुलिसिंग के महत्व और प्रहरी कार्यक्रम पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। इस मौके पर सात सौ पचास प्रहरियों के अलावा सैंकड़ों की संख्या में पुलिस अधिकारी , आरडब्लूए प्रतिनिधी और फेडरेशन और आरडब्लूए रोहिणी के पदाधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने दिल्ली पुलिस के ‘प्रहरी’ मुहीम की सराहना की और हर तरह से सहयोग करने की भी बात कही। रोहिणी जिला डीसीपी ऋषिपाल ने बताया की कम्युनिटिंग पुलिसिंग और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिये दिल्ली पुलिस , प्रहरी और नागरिक मिल कर काम करेंगे जिससे इस तरह की मुहीम को और बल मिलेगा। देश की राजधानी में सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये इतने बड़े स्तर पर मुहीम को सभी का समर्थन मिल रहा है। जाहिर तौर पर अपने नियमित कार्यो के अलावा इस तरह के कार्यक्रम को चलाने का जो काम दिल्ली पुलिस कर रही है , वो काबिले तारीफ़ है।

वार्ड नंबर 39 में गंदगी का अंबार

[bs-embed url=”https://youtu.be/rhULXsrN810″]https://youtu.be/rhULXsrN810[/bs-embed]

दर्पण झूठ न बोले में आज दिल्ली एनसीआर के नंबर 1 वेब चैनल दिल्ली दर्पण की टीम पहुची गाजियाबाद के वार्ड नंबर 39 में.. गाजियाबाद के अन्य इलाको की तरह यहाँ भी तस्वीर कुछ अलग नहीं है.. जगह जगह कूड़े के ढेर, बंद पड़ी नालिया, टूटी सड़के, और पानी की किल्लत, जैसी ढेरो समस्याएं है… वार्ड 39 में पुराने गाजियाबाद के नेहरु नगर, नसीरपुर गाँव, कमला quarter, और राकेश मार्ग के इलाके है.. यहाँ से मौजूदा निगम निगम पार्षद है bsp शेखर त्यागी.. आइये देखते हैं , क्या है मौजूदा निगम पार्षद के बारे में लोगों की राय। हालाँकि पार्षद शेखर त्यागी का कहना है की उन्होंने अपने क्षेत्र में बहुत काम किये है..और जो लोग उनके खिलाफ बोल रहे है वो केवल ध्रुवीकरण की राजनीती करते है अब पार्षद महोदय चाहे कितने भी दावे कर लें , दिल्ली दर्पण टीवी की पड़ताल और जनता की राय में वो फेल माने जाते हैं।