दिल्ली यूँ तो दिल वालों की कही जाती है लेकिन दिल्ली रामलीला के लिए भी जानी जाती है। नवरात्रि में दिल्ली की गलियों में सिर्फ श्री राम चंद्र के प्रहसन और जयकारे सुनाये देते हैं मानो त्रेतायुग के रामायण का हर पात्र सजीव हो जाता है । भव्य पंडाल के नीचे रामलीला का आयोजन सफल बनाने के लिए एक दो दिन नहीं बल्कि महीनो की तैयारी होती है। नार्थ दिल्ली हो या साउथ , ईस्ट हो या वेस्ट रामलीला की तैयारी के लिए आर्थिक प्रबंधन और व्यवस्था के दर्शकों की सुरक्षा पर लगभग सभी रामलीला कमेटियां जी तोड़ मेहनत करती है और कई महीने पहले से होमवर्क शुरू हो जाता है। तब जाकर जीवंत होती है रामायण की अद्धभुत गाथा जिसके आदर्श प्रेणना बन हजारो साल से अनवरत देश के जनमानस को दिशा दे रहे हैं। साथ ही साथ मेले का आयोजन भी इसे और दर्शनीय बना देता है। मंच पर रामायण के पात्रों को जीने वाले कलाकारों की मेहनत, समपर्ण और श्री राम कथा में अगाध विस्वास से ही ये संभव हो पाता है। आम लोगों की तरह आम लोगों के बीच से आये ये कलाकार चाहे वो परदे के सामने के हों या परदे के पीछे सभी अपनी जिम्मेदारियां और योगदान देते है। ऐसे ही रोहिणी सेक्टर 11 – और सेक्टर-16 के की रामलीला में रावण का रोल करने वाले ये जनाब अपने किरदार में इतने रमें हैं की परदे के पीछे भी उसी भाव भंगिमा और अंदाज के साथ अपने डायलॉग सुनाते है जैसे स्वयं रावण अट्टहास कर रहा हो। जो दिखाता है की इनका समर्पण कितना है। फिर चाहे वो हनुमान का रोल करने वाले कलाकर हों या स्वयं श्री राम किरदार को जीने वाले ये सभी बताते हैं की रामायण के पात्रों में उनका अगाध विश्वास ही उन्हें कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करता है। दिल्ली में रामलीला सिर्फ एक कथा नहीं बल्कि यहां की तहजीब, विरासत, लोक नाट्य, और उत्सव है जो यहां के लोगों में रची बसी है। जिसका अप्रितम प्रवाह रामलीला कमेटी और लोंगों के सहयोग से हर वर्ष और प्रगाढ़ हो रहा है ।
कैसे दिखते हैं रियल लाइफ में रावण ?11 साल से रावण का रोल निभा रहे हैं राजीव
रोहिणी सेक्टर -16 में रामलीला का भव्य आयोजन, मेले के साथ मनोरंजन का भरपूर इंतजाम
रोहिणी कल्चरल क्लब सेक्टर-16 की रामलीला का नज़ारा इस बार बहुत खास है| एक ओर जहां दर्शको को कुछ नया दिखाने की चाह में रामलीला कमेटी कई मशहूर हस्तियों को ला चुकी है वहीँ कमेटी द्वारा दर्शको के मनोरंजन के लिए कमेटी ने खास बंदोबस्त किए है जिसका हर उम्र के लोग पूरा आनंद उठा रहे है| जहां बच्चे मेले का पूरा मज़ा ले रहे हैं वही दूसरी तरफ रामलीला का सुंदर मंचन दर्शको को अपनी और खींच रहा है| रामलीला देखने के लिए आई दर्शको की यह भारी भीड़ को देखकर यह अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है कि उन्हे इस बार की रामलीला कितनी पसंद आ रही है| दूसरी और रामलीला में उस वक़्त माहौल और भी भक्तिमय हो गया जब दर्शको ने प्रशिद्ध राधे माँ को अपने बीच पाया | उनके दर्शनों के लिए जहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी वही आयोजको द्वारा इस बात का पूरा प्रबंध किया गया था की दर्शको को कोई परेशानी ना हो | दर्शको की सुरक्षा के लिए भी आयोजको ने पुख़्ता इंतज़ाम किए है ताक़ि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके| रोहिणी कल्चरल क्लब सेक्टर-16 की रामलीला हमेशा से ही अपने एक अलग अंदाज़ और एक अलग पहचान के लिए जानी जाती रही है तो अगर आप अबतक इसे नहीं देख पाए है तो जल्द से जल्द पहुँचे और भगवान राम की इस लीला का भरपूर आनंद उठाए|
रामलीला में राधे मां, रोहिणी सेक्टर -11 रामलीला में राधे माँ का भव्य स्वागत
पूर्व निगम पार्षद के बेटे के किडनैपर्स को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
-अभिजीत ठाकुर
दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो उत्तर पश्चिमी दिल्ली में पूर्व निगम पार्षद के बेटे के अपहरण की वारदात में शामिल थे। गौरतलब है की दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके से 27 सितम्बर के दिन पूर्व निगम पार्षद के 19 साल के बेटे को उस वक्त अपहृत कर लिया था जब वह अपनी बीएमडब्लू कार में घर लौट रहा था। अपहर्ता सफ़ेद रंग की स्कोर्पियो गाड़ी सवार थे और सबने पुलिस की वर्दी भी पहन रखी थी। बदमाशों ने पहले युवक की गाड़ी को ओवरटेक किया और बाद में बन्दूक की नोक पर अपने साथ किसी अनजान जगह पर ले गए। बाद में परिवार के पास फिरौती के नाम पर मोटी रकम की मांग की गई जिसके बाद पूर्व निगम पार्षद ने नेताजी सुभाष प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
क्राइम ब्रांच से लेकर दिल्ली पुलिस की कई विशेष टीमें मामले की तफ्तीश में लगी रही पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी , लेकिन लड़का पिछले हफ्ते खुद घर लौट आया था। सूत्रों के मुताबिक एक करोड़ की फिरौती के बाद अपहरणकर्ताओं ने पूर्व निगम पार्षद के लड़के को छोड़ दिया था। हालाँकि पूरे मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।
लड़के के घर लौटने के बाद पुलिस ने तफ्तीश को तेज़ किया और पुलिस के आला अधिकारी के मुताबिक जॉइंट सीपी रविन्द्र यादव और डीसीपी भीष्म सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपराधियों के कई संभावित ठिकानों पर छापे मारे और तीन अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा। इनके पास से पुलिस ने युवक से छीनी गई बीएमडब्लू कार , वारदात में इस्तेमाल पुलिस वर्दियाँ और कई मोबाइल फ़ोन भी बरामद किये हैं।
सूत्रों की माने तो अपहरण के बाद पूर्व निगम पार्षद से पचास करोड़ की फिरौती माँगी गई थी जिसको कम कर पच्चीस करोड़ तक लाया गया और लड़के को अपहरणकर्तोओं के चंगुल से मुक्त कराया गया था। लड़के के लौटने के बाद पुलिस अधिकारियों की भी खूब किरकिरी हुई थी जिसके बाद यह मामला पुलिस के लिये नाक का सवाल बन गया था। अब पुलिस ने अपहरण में शामिल गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। पूरे मामले में पूर्व निगम पार्षद का परिवार अब तक चुप्पी साधे रहा है।