Monday, November 18, 2024
spot_img
Home Blog Page 1696

इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो इंश्योरेंस के नाम पर ठगी किया करता था। सरकारी विभाग से रिटायर्ड अधिकारी इनके सॉफ्ट टारगेट हुआ करते थे। दिल्ली के पीतमपुरा  में रहने वाले बुजुर्ग के परिवार ने अस्सी लाख की ठगी हो जाने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने जाल बिछा कर इनको धर दबोचा। 

बवाना चैम्बर ऑफ़ इंडस्ट्रीज ने किया बिज़नेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन

0
सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा बवाना औद्योगिक क्षेत्र में ऐसे प्रशिक्षण का शिविर का आयोजन किया गया जिससे उन उद्योगों को स्थापित करने में मदद की जा सकेगी जिनका आने वाले समय में देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होने वाला है। 
 

‘दधीचि देह दान ‘ संस्था का द्वितीय वार्षिक उत्सव

0

अशोक विहार में ‘दधीचि देह दान ‘ संस्था का द्वितीय वार्षिक उत्सव मनाया गया , तो उसमें भी सेवा भाव की बात ही सर्वोपरी रही।  इस अवसर पर यहाँ कई अंगदानी भी मौजूद थे और ऐसे लोग भी मौजूद थे जिनको अंगदान मिलने से एक नया जीवन मिला है। 

सरकारी जमीन में अवैध निर्माण, बीजेपी पार्षद के पति पर भ्रष्टाचार का आरोप

0

पहले सरकारी ज़मीन में अवैध निर्माण कर दुकाने बनवा दी और जब मामले को उजागर किया गया तो धर्म की आड़ में मुँह छुपाने की कोशिश करने लगे भाजपा नेता ?जी हाँ भ्रष्टाचार , चोरी-सीनाज़ोरी, अवैध क़ब्ज़ा जो कह लीजिए वही सही साबित होगा जब आप पहुँचेंगे मुंडका क्षेत्र के वार्ड नम्बर ३१ में बने इस सामुदायिक भवन के पास और देखेंगे कि किस तरह से नेता और सरकारी विभाग की मिली भगत से भ्रष्टाचार का नंगा नाच इस भवन के निर्माण में किया गया है ।

नांगलोई वार्ड में अब मच्छरदानी घोटाले की खबर

उत्तरी दिल्ली नगर निगम का नांगलोई वार्ड आये दिन घोटालों की वजह से खबर में बना रहा है।  पहले पेंशन , फिर सामुदायिक भवन निर्माण में गड़बड़झाला और अब सामने आ रहा है मच्छरदानी घोटाला।  डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप के बीच सभी निगम पार्षदों को आठ सौ से ज्यादा मच्छरदानियाँ जनता में बाँटने के लिये मिली थीं लेकिन वार्ड 31 के लोगों का आरोप है की निगम पार्षद मच्छरदानी खा गए।