Friday, January 17, 2025
spot_img
Home Blog Page 17

Wazirpur एवं औद्योगिक क्षेत्र A-Block Primary School में ‘Muskan Classes’ का उद्घाटन

दिल्ली, 7 अक्टूबर 2024 को दिल्ली नगर निगम के Wazirpur एवं औद्योगिक क्षेत्र A-Block प्राथमिक विद्यालय में एक कक्षा के अंदर Smart Board लगाकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। Smart Board से सुसज्जित इस कक्षा का नाम ‘Muskan Classes’ रखा गया है। इसका उद्घाटन Delhi नगर निगम के Keshavpuram Zone के अध्यक्ष Shri Yogesh Verma (Advocate) ने किया।

इस अवसर पर Keshav Puram Zone की उप शिक्षा निदेशक Smt. Neelam, Shri Bharat Bhushan , Shri Sitaram Meena तथा ड्रॉप इन ओशन गो संस्था के सदस्य Shri Vinod, Shri Girish Bagadi, तथा Bhartiya Janta Party Wazirpur Mandal पूर्व अध्यक्ष Shri Devendra Paswan भी उपस्थित थे।

भाषण में Yogesh Verma ने कहा Wazirpur के औद्योगिक क्षेत्र A-Block Primary School में

अपने उद्घाटन भाषण में Yogesh Verma ने कहा कि, “इस संस्था के सहयोग से मेरे वार्ड के सभी सात विद्यालयों में Smart Board लगाए गए हैं। तकनीक के इस युग में Smart Board के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना उनकी शिक्षा को और अधिक प्रभावी और रोमांचक बनाता है। आज के बच्चे विशेष रूप से उत्साहित थे, क्योंकि इस कक्षा का नाम ‘Muskan Classes‘ रखा गया है, और उनके चेहरों पर मुस्कान देखकर हमें भी गर्व महसूस हो रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि “यद्यपि नगर निगम के पास सीमित धनराशि है, फिर भी कई संस्थाएं इन प्रयासों में सक्रिय रूप से सहयोग कर रही हैं। ड्रॉप इन ओशन पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीक लाने का निरंतर प्रयास कर रहा है, और इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।” इस कार्यक्रम ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है। बच्चों को अपने विद्यालय में स्मार्ट बोर्ड देखकर गर्व महसूस हुआ और वे इसे शिक्षा के एक नए और रोमांचक तरीके के रूप में अपनाने के लिए उत्साहित दिखे। इस पहल से यह स्पष्ट है कि विद्यालयों में छात्रों के विकास और प्रगति के लिए शिक्षा और तकनीक का समन्वय महत्वपूर्ण होता जा रहा है। ‘स्माइल क्लास’ के रूप में यह नई शुरुआत न केवल वजीरपुर बल्कि अन्य स्कूलों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।

wazirpur

अब कौन संभालेगा Ratan Tata की विरासत !

अंशु ठाकुर ,दिल्ली दर्पण टीवी

Tata देश और दुनिया के बड़े उद्योगपतियों में शुमार Ratan Tata का 86 साल की उम्र में बुधवार करीब 11 :30 बजे Mumbai के अस्पताल में निधन हो गया . Ratan Tata पिछले कुछ दिनों से अपनी ख़राब तबियत की वजह से अस्पताल में भर्ती थे. Tata समूह के पूर्व Chairman Ratan Tata कारोबार जगत और समाजसेवा दोनों क्षेत्रों में मिसाल रहे हैं. इतनी बड़ी संपत्ति के मालिक होने के बाद भी वो बहुत आम जीवन जीते थे जिसकी वजह से लोग उन्हें बहुत पसंद करते थे.

Ratan Tata अपने पीछे एक बहुत बड़ी विरासत छोड़ के गए है. .एक अनुमान के मुताबिक Tata समूह की कुल संपत्ति करीब 165 अरब अमेरिकी डॉलर की है. और अब Ratan Tata के निधन के बाद ये एक चर्चा का विषय बन गया है कि अब Ratan Tata के बाद उनकी सम्पत्तियों का मालिक कौन होगा ?

Ratan Tata के छोटे भाई Jimi Tata

Ratan Tata के छोटे भाई Jimi Tata Mumbai में रहते है. Jimi Tata ने 90 के दशक में रिटायरमेंट ले लिया था. हालाँकि वो Tata Company Sons में शेयर रखते है. Ratan Tata की तरह ही Jimi Tata ने भी शादी नहीं की थी और वो Mumbai में 2 बैडरूम वाले एक flat में रहते है.
Jimi Tata ने पिछले 25 सालों से ज़्यादा से कारोबार से दूरी बना रखी है. Jimi Tata, Tata के नए कारोबार से भी दूरी बनाये हुए है. ऐसे में उन्हें Tata की कमान सौपना न के बराबर ही है.

Ratan Tata के सौतेले भाई Noel Tata

Ratan Tata के सौतेले भाई Noel Tata अपने पारिवारिक संबंधों और ग्रुप की कई कंपनियों में भागीदारी के कारण Tata की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूत दावेदार है.
Naval Tata और Simone Tata के बेटे Noel Tata, Voltas, Tata Investment और Tata International के Chairman हैं. Tata Steal के Vice Chairman और सर Ratan Tata ट्रस्ट के बोर्ड में भी हैं.

Noel Naval Tata के बच्चे Neville Tata, Maya Tata or Leah Tata अन्य Professionals की तरह कंपनी में काम कर रहे हैं. सबसे बड़ी बेटी Leah Tata ने Spain से Marketing में Masters Degree हासिल की है.
2006 में उन्होंने Taj Hotel Resort and Palace में बतौर Assitant Sales Manager जॉइन किया था। अभी The Indian Hotels Company Limited में Vice President के तौर पर काम कर रही हैं.
छोटी बेटी Maya Tata ने Group की Financial Service Company Tata Capital में Analyst के तौर पर जॉइन किया था. जबकि उनके भाई Neville Tata ने ट्रेंट में अपनी Professional Journey शुरू की.

पारसी को प्राथमिकता

एक तथ्य ये भी है कि Tata Trust सिर्फ पारसियों ने संभाली है. हालाँकि कुछ के नाम के साथ Tata नहीं लगा था और उनका Trust के संस्थापक परिवार से कोई सीधा रिश्ता नहीं था. अगर Noel Tata इन ट्रस्टों के प्रमुख चुने जाते हैं तो वे सर दोराबजी Tata Trust के 11वें अध्यक्ष और सर Ratan Tata Trust के छठे अध्यक्ष बनेंगे. Noel Tata चार दशक से अधिक समय से Tata समूह से जुड़े हुए हैं. वो ट्रेंट, टाइटन और टाटा स्टील समेत छह प्रमुख कंपनियों के बोर्ड में हैं. उन्हें 2019 में सर Ratan Tata Trust का ट्रस्टी नियुक्त किया गया था.

Tata का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद माना जाता था कि वो Tata Sons के Chairman का पद संभालेंगे. लेकिन उस पर Noel के बहनोई Cyrus Mistry  को बैठा दिया गया. Tata Sons से Cyrus Mistry  के निकाले जाने के बाद Tata Sons के अध्यक्ष की कमान TCS के CEO Natarajan Chandrasekaran ने संभाली. Noel Tata और Ratan Tata कभी एक साथ नजर नहीं आए. दोनों ने अपने बीच दूरी बनाए रखी.हालांकि Ratan Tata के अंतिम दिनों में अपने सौतेले भाई से रिश्ते काफी मधुर हो गए थे.

अब आगे होने वाले फैसले न केवल Tata के कॉरपोरेट नेतृत्व का भविष्य तय करेंगे बल्कि देश के सबसे प्रतिष्ठित समूह की आगे की दिशा भी इसी से तय होगी.

North West Delhi | North west जिला में Police के बीच हो रहा मुस्तैदी का मुकाबला, अपराधियों की मुसीबत

– दिल्ली दर्पण टीवी

 दिल्ली में त्योहारों के देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट और मुस्तैद है। दिल्ली के North west delhi जिला में इस मुस्तैदी का असर भी नजर आ रहा है। नार्थ वेस्ट जिला police ने दो -तीन दिन में दिन में अलग अलग थाना की Police ने कई शातिर और आदतन अपराधियों को धर दबोचा है। हर रोज किसी ने किसी थाना पुलिस में स्नेचरों , चोरों और ऑटो लिफ्टर्स को धर दबोचने की खबरें आ रही है। कहना मुश्किल है कि चोरों की सक्रियता बढ़ गए है या पुलिस की मुस्तैदी। जिले में नव नियुक्त डीसीपी अभिषेक धानिया रामलीला में सुरक्षा व्यवस्था पर जितना ध्यान दे रहे है उतनी ही सतर्कता रात्रि पेट्रोलिंग को चुस्त दुरुस्त करने पर भी दिखा रहे है। इसके नतीजे भी आ रहे है एक तरफ जहाँ अपराधियों में खौफ बढ़ा है वहीँ जिला Police भी मुस्तैद नजर आ रही है। 

North West Delhi

पुलिस की ऐसी ही मुस्तैदी महेंद्र पार्क थाना पुलिस ने दिखाई। महेंद्र पार्क  थाना पुलिस ने भी पेट्रोलिंग के दौरान शातिर चोर को दबोचा है। police ने सोनू उर्फ़ अली नाम के इस आदतन अपराधी के कब्जे से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद किये है। 26 वर्षीय सोनू उर्फ़ अली जहांगीर पूरी का रहने वाला है। सोनू उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा जब हवलदार राकेश और प्रदीप अपनी पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे। दोनों जवानों ने  PWD पार्क जीटीके रोड पर सदिग्ध अवस्था में घूमत हुए देखा। police ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह भी भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। सोनू उर्फ़ आदान पर भी कई मुकदमें दर्ज़ है। इसने भी इजी मनी हासिल करने के लिए अपराधा का रास्ता चुना और अब आदतन अपराधी बन गया। यह पुलिस की मुस्तैदी का ही परिणाम है की भारत नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद शातिर ऑटो लिफ्टर को पकड़ा है। इस मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस के एक जवान हथियारबन्द ऑटो लिफ्टर की गोली का शिकार होते -होते बचा है। जबकि भागने की कोशिस कर रहे ऑटो लिफ्टर फायरिंग के दौरान घायल हो गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकडे गए अपराधी का नाम हुकुम सिंह है। यूपी के हापुड़ का रहने वाला हुकुम सिंह आदतन अपराधी है और इस पर 14 मुकदमें दर्ज़ है।  भारत नगर थाना पुलिस के सिपाही अरुण और रामबाबू ने सतर्कता के साथ साथ साहस का भी परिचय दिया और इस दुरांत अपराधी को धार दबोचा। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले की जांच के बाद एक बड़ा गैंग का भंडाफोड़ होगा। यह गैंग हथियारों सहित 

कई लोगों के साथ गाडी चुराने आता है। यदि पकडे जाने नौबत आये तो यह हथियारों से हमला करने से भी नहीं चुकता। भारत नगर थाना क्षेत्र के सत्यवती सावन पार्क इलाके में भी इसने पुलिस पर उस वक्त हमला किया जब पुलिस उससे चेक कर रही थी। 
मुखर्जी नगर थाना स्टाफ ने पेट्रोलिंग के दौरान के शातिर अपराधी को दबोचा। उसके कब्जे से ऑटोमेटिक चाकू बरामद किया है। राणा प्रताप बाग़ के रहने वाले 27 वर्षीय राहुल नाम के इस अपराधी पर चोरी , आबकारी और आर्म्स एक्ट सहित कुल 8 मामले दर्ज़ है। इसे उस वक्त दबोचा जब जीटीबी नगर गुरूद्वारे के पीछे पेट्रोलिंग गस्त कर रही पुलिस को देखकर भागने लगा। 

North west delhi जिला का स्पेशल स्टाफ

north west delhi जिला के स्पेशल स्टाफ ने भी कुख्यात स्नेचर और चोर की गिफ्तार किया है। स्पेशल स्टाफ ने राणा प्रताप बाग़ के रहने वाले करण उर्फ़ पवन नाम के इस शातिर स्नेचर और चोर के कब्जे से भारत नगर थाना क्षेत्र से हुयी चोरी की एक स्कूटी भी बरामद की है। इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने भारत नगर , मुखर्जी नगर और केशव पुरम थाना में दर्ज़ तीन मामलों को सुलझा लेने का दावा किया है। 20 वर्षीय करण पर चोरी , झपटमारी और आर्म्स एक्ट सहित कुल 13 आपराधिक मामले दर्ज़ है। पुलिस ने भारत नगर थाना क्षेत्र के सावन पार्क एक्सटेंशन रेलवे अंडरपास के पास से दबोचा है। करण उर्फ़ पवन आसान तरीके से पैसा कमाने और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में आ गया था। 

केवल दो -तीन दिन में जिस तरह से हर थाना पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान अपराधियों को दबोचे जाने की खबरें आ रही है उससे थाना पुलिस के भी हौसले बुलंद ही नहीं है बल्कि उनमें परस्पर कॉम्पिटिशन की भावना पैदा हो रही है की कौन कितना अलर्ट और मुसतैद है। रामलीला , दशहरा और दिवाली के त्यौहार को देखते हुए लोग इस सतर्कता का स्वागत कर रहे है।  

Ashok Vihar – Bharat Nagar थाना पुलिस और ऑटो लिफ्टर के बीच मुठभेड़, शातिर अपराधी गिरफ्तार 

– दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

Ashok Vihar। नार्थ वेस्ट जिला पुलिस के Bharat Nagar थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में दोनों और से फायरिंग हुयी जिसमें दिल्ली पुलिस एक एक जवान बाल-बाल बचा है जबकि ऑटो लिफ्टर के पैर में गोली लगी है। पकड़े गए अपराधी हुकुम सिंह पुत्र मटरू हापुड़ का रहने वाला है। हुकुम सिंह आदतन अपराधी है और इस पर ऑटो लिफ्टिंग सहित अलग अलग तरह के 14 मुकदमे दर्ज़ है। पुलिस मामले की जांच कर उसके अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है।

ashok vihar

 पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अरुण और Bharat Nagar का सिपाही रामबाबू ने सत्यवती कॉलोनी डी 11 के पास काले रंग की क्रेटा कार का शीशा टूटा हुआ देखा , उसके पास ही तैयार लॉक क्लिप पड़ा हुआ था। सिपाही को मामला गडबड़ लगाने पर जैसे ही सिपाह कार की जाँच करने की कोशिस की तो अंदर बैठे एक शख्स ने गोली चला दी और भागने की कोशिस करने लगा। इसके जवाब में कांस्टेबल ने भी गोली चला दी। गोली आरोपी हुकुम सिंह के पैर पर लगी। दोनों सिपाहियों ने उस पर काबू पा लिया। पुलिस ने आरोपी को घायल हालत में दीपचंद बंधू हॉस्पिटल दाखिल कर दिया। पुलिस को मौके से दो खाली खोखे भी मिले है। भारत नगर थाना पुलिस ने इस संदर्भ में आर्म्स एक्ट सहित भारतीय दंड संहिता की धारा 305 बी , 62 / 221 / 132 109 /3 ( 5 ) के तहत मामला दर्ज़ कर आगे की जाँच शुरू कर दी है। 

Bharat Nagar (Ashok Vihar )के थाना पुलिस सत्यवती कॉलोनी

Bharat Nagar थाना पुलिस के सत्यवती कॉलोनी, शक्ति नगर एक्सटेंशन के आस पास इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी शातिर वाहन चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो चुकी है। यह क्षेत्र वहां चोरों के लिए पसंदीदा इलाका बना हुआ है। यहाँ वाहन चोर पहले से रेकी कर गाड़ियों की पहचना कर उसे चुराने आतें है। इनके पास रिवाल्वर सहित कई हथियार भी होते है। इसी कड़ी में यह क्षेत्र ऑटो लिफ्टर भी डी -11 के सामने क्रेटा गाडी को चुराने आया था। लेकिन भारत नगर थाना पुलिस की मुस्तैदी और दिलेरी से यह शातिर ऑटो लिफटर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गनीमत यह रही कि इनके द्वारा की गयी फायरिंग से  सिपाही बाल -बाल बच गया। सूत्रों के अनुसार इस शातिर वाहन चोर के साथ तीन से चार और लोग भी बताया जा रहे है। पुलिस मामले की जांच के साथ साथ उन आरोपियों की भी तलाश कर रही है। 

Delhi Zoo | शंकर हाथी के साथ अत्याचार के आरोप में दिल्ली चिड़ियाघर की मान्यता रद्द 

  • अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

New Delhi. विश्व चिड़ियाघर और Aquarium संघ ने राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में रह रहे अफ्रीकी हाथी शंकर के साथ किये जा रहे व्यवहार को देखते हुए उसकी सदस्यता निलंबित कर दी है. अब Delhi चिड़ियाघर के सभी वाज़ा सदस्यता अधिकार और लाभ भी तत्काल प्रभाव से निलंबित हो गए है. वाजा के अध्यक्ष फिफील्ड एमएनजेडएम ने कहा कि Delhi चिड़ियाघर ने वाजा के पशु कल्याण नियमो का उलंघन किया है. इसलिए अगले छह माह तक Delhi चिड़ियाघर कि सदस्यता निलंबित रहेगी.

वाजा ने कहा कि निलंबन हटाने के लिए चिड़ियाघर को छह माह के अंदर एक योजना बनानी होगी, जिसके तहत Shankar को या तो किसी नए स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा या उसके प्रबंधन और देखभाल से सम्बंधित सभी चिंताओं का व्यापक समाधान किया जाएगा.

ऐसा नहीं होने पर सदस्यता स्थायी तौर पर समाप्त कर दी जायेगी. अब Delhi चिड़ियाघर वाज़ा अध्यक्ष को पत्र लिखकर 60 दिनों के भीतर निर्णय के विरूद्ध अपील कर सकता है, हालाँकि अपील प्रक्रिया के दौरान निलंबन प्रभावी रहेगा.
वाजा के अध्यक्ष ने कहा कि 18 मार्च, 2024 को नई दिल्ली चिडयाघर में उन्होंने देखा कि अफ्रीकी हाथी Shankar के पेअर में जंजीर बंधी हुई है. इस पर चिड़ियाघर प्रसाशन से स्पष्टीकरण मांगने के बाद उन्हें पता चला कि हाथी को मस्ट के कारण यह ज़रूरी उपाए समझा गया . क्यूंकि मस्ट के दौरान हाथी बहुत ज़्यादा आक्रामक हो जाता है, जिससे कर्मचारियों को खतरा हो सकता है. हाथी के साथ इस तरह का व्यवहार लम्बे समय तक चिंता का विषय है.

इनसबके साथ वाजा ने ये भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय प्राणी उद्यान अगर अपनी वाजा सदस्यता खोता है तो इसका असर Delhi चिड़ियाघर से सम्बंधित देश के अन्य चिड़ियाघरों पर पड़ेगा, जिनके पास वाजा की सदस्यता है, वो भी अपनी सदस्यता खो देंगे. भारत में फ़िलहाल Delhi चिड़ियाघर के अलावा नौ और ऐसे चिड़ियाघर है जिनके पास वाजा की सदस्यता है.