Sunday, November 17, 2024
spot_img
Home Blog Page 1708

‘आप’ के मुख्यमंत्री के घर के बाहर ‘बाप’ का विरोध प्रदर्शन

–हर्षित मिश्रा

-केजरीवाल सरकार पर वादाख़िलाफ़ी और पब्लिक फण्ड का गलत इस्तेमाल करने जैसे गम्भीर आरोप लगाए।

-महिला सुरक्षा का दावा करने वाली सरकार के विधायकों और मंत्रियों पर ही दर्ज़ हैं छेड़खानी और उत्पीड़न के कई मुकदमें।

नई दिल्ली। दिल्ली में आज ‘आप’ के खिलाफ ‘बाप’ का विरोध प्रदर्शन चर्चा का विषय बना रहा। आप यानि आम आदमी पार्टी की सरकार जिसके खिलाफ मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध  प्रदर्शन कर रहे थे “बाप” यानि बेरोजगार आदमी पार्टी के कार्यकर्ता।  आम आदमी पार्टी के तर्ज पर ही बनी बेरोजगार आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का ये आरोप है की चुनाव जीतने के बाद केजरीवाल सरकार लगातार अपने वादों से मुकरती रही है और जनता को गुमराह करने का काम किया है।

दरअसल प्रदर्शन कर रहे लोगों के सवाल और शिकायत दोनों जायज हैं लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इन सवालों के जवाब देने से लगातार कन्नी काटते रहे हैं।
पहला आरोप ये था की  जब केजरीवाल ने बिजली कम्पनियों  के ऑडिट के बाद आठ सौ करोड़ के घोटाले की बात कही तो अब तक सब्सिडी के नाम पर हजारों करोड़ का बोझ जनता के पैसों पर क्यों?
दूसरा सवाल केजरीवाल सरकार से महिला सुरक्षा के ऊपर था जिसके लिए लोगों में खासी नाराज़गी  भी है।  महिला सुरक्षा के नाम पर बड़े बड़े वादे और दावे करने वाले केजरीवाल सरकार के कई विधायकों और यहाँ तक की मंत्री पर भी छेड़ छाड , महिला उत्पीड़न और यहाँ तक की दंगा भड़काने तक के मामले दर्ज़ हैं लेकिन मुख्यमंत्री हैं की इन सवालों पर चुप्पी साध अपने विधायक मंत्रियों के करतूतों पर पर्दा डालने का काम करते दीखते हैं।  प्रदर्शनकारियों का ये भी आरोप है की केजरीवाल दिल्ली से ज्यादा समय और धन पंजाब पर लगा रहे हैं क्योंकि  अब उनको दिल्ली के विकास से नहीं बल्कि पंजाब की राजनीति से ज्यादा मोह है।
आप सरकार के वादाखिलाफियों की पोल खोलते हुए बाप पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाँथ में पोस्टर बैनर के साथ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और केजरीवाल सरकार से स्पष्ट जवाब देने की भी माँग की है। …. लेकिन आम तौर पर वाजिब सवालों से बचने वाली आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री का इसपर क्या रुख होगा इसका जवाब अभी आना बाकी है।  क्या केजरीवाल की दिलचस्पी अब दिल्ली में नहीं रही? क्या आम आदमी के सरोकारों से ज्यादा अब केजरीवाल के लिए राज और राजनीति महत्व रखती है? ऐसे तमाम सवाल हैं जिनका जवाब आप आदमी के हिमायती  करने वाले केजरीवाल अब देना जरूरी नहीं समझते।

किराड़ी में थाना अमन विहार की माँग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: बाहरी जिले के किराड़ी विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किराड़ी के नेता प्रत्युष कंठ की अगुवाई में मुंह पर काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन जुलुस के रूप में किराड़ी में स्थित कांग्रेस कार्यालय लाल मंदिर से प्रेमनगर पुलिस चौकी तक शांति से खत्म हुआ।
पुलिस चोकी पर मौजूद एसीपी दराडे शरद भास्कर और एसएचओ अशोक कुमार सुल्तानपुरी ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनको समझाया।लोगों की मांग सुनने के बाद एसीपी दराडे शरद भास्कर ने आस्वाशन देते हुए कहा की उनकी मांग को आला अधिकारी के सामने रख जायेगा।

जुर्म-बीती रात गायब सात वर्षीय बच्ची की गर्दन कटी लाश मिली,इलाके के लोग ख़ौफ़ज़दा

 

13654289_1557298631242174_2509511608861048150_n
किराड़ी इलाके में कन्हैया लाल अपने परिवार के साथ रहते है और वो अपने परिवार का पालन पोषण कारखाने में काम करके करते है। कन्हैया लाल का सात वर्षीय बेटा प्रिंस घर के बाहर खेलते हुए कल देर शाम अचानक गायब हो गया था। जब प्रिंस देर रात तक घर नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी हर जगह तलाश की। जब वो नहीं मिला तो इसकी शिकायत पुलिस को भी दी गई। जिसके बाद पुलिस और परिवार वालों ने मिलकर प्रिंस की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला।शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने प्रिंस के घर से कुछ ही दूर एक खाली प्लॉट में उसकी लाश गर्दन कटी हालत में साड़ी में लिपटी हुई पड़ी देखी। जिसके बाद लाश की सुचना पुलिस को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्ज़े में लेलिया और शुरूआती जाँच के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज़ जाँच शुरू करदी है। शुरूआती जाँच में पुलिस ने इस मामले में तंत्र-मंत्र के होने का का शक जताया है।

खूबसूरती और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

ब्लैकमेलिंग के आरोप में तिन गिरफ्तार
ब्लैकमेलिंग के आरोप में तिन गिरफ्तार

नई दिल्ली-उत्तर पश्चिमी दिल्ली में हनी ट्रैप के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूलने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। इस गैंग ने adultfriendfinder.com नाम की वेबसाइट के ज़रिए लड़कियों से पुरुष की दोस्ती करवाई जाती थी। बाद में पुरुष को ब्लैकमेल किया जाता था।ब्लैकमेल कर पुरुषों से मोटी रकम भी वसूली जाती थी।इस गैंग ने प्राइवेट विमान के पायलट को भी फंसा कर 9.70 लाख वसूल लिए।जिसके बाद पायलट ने मौर्या एन्क्लेव थाने में 16 मार्च को शिकायत दर्ज़ करवाई थी।जिसके बाद कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ ने ब्लैकमेल में शामिल तिन आरोपी को पकड़ लिया।तीनो आरोपी दिल्ली होम गार्ड में रह चुके है।
इस गैंग की पोल तब खुली जब इस गैंग ने लगातार पायलट को ब्लैकमेल कर रहा था।गैंग ने पायलट से 9.70 लाख वसूल भी चूका था।पुलिस को जब इस गैंग के बारे में सुचना मिली तो स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अरुण कुमार और उनकी टीम ने तीनों आरोपी जगतिंदर सिंह अलियास ज़िम्मी , जितेन्देर अलियास प्रिन्स और सुंदर लाल को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अभी भी इन गिरोह का साथ देने वाली लड़कियों की तलाश कर रही है और लगातार इन लोगों से पूछताछ जारी है।
पुलिस के आला अधिकारी के मुताबिक तीनो आरोपी पहले दिल्ली होमगार्ड के जवान रह चुके है।जिसकी वजह से पुलिस कैसे काम करती है वो इन्हे पता था। ये गैंग पहले आरोपी को फंसाती थी और फिर उन्हें ब्लैकमेल करती थी और रकम वसूलती थी।इस गैंग के शिकार कई लोग हुए होंगे लेकिन इस तरह के मामले लोग पुलिस के सामने लाने से कतराते है। जिसकी वजह से ये गैंग बहुत से लोगों को चुना लगा चूका होगा।ये गैंग ने कितने लोगों को चुना लगाया है इसका पता तो पूरी जाँच के बाद ही पता चल पाएगा।