रोहिणी के सीआरपीएफ स्कूल के टॉपर्स ने फिर किया स्कूल का नाम रोशन ,
दिल्ली के बख्तावर कॉलोनी में पानी की भरी किल्ल्त , आप सरकार से लोग बेहद नाराज
दिल्ली में बम्पर वोट से जितनी waaali केजरीवाल सरकार से बख्तावर कॉलोनी के लोग बेहद नाराज है –नरेला विधान सभा की बख्तावर pur की भीम कॉलोनी की समस्याएं bhi इतनी भयावह है को लोग अब उसे घडी को कोस रहे है जब उन्होंने बड़ी उम्मीदों के साथ उन्हें सत्ता सौंपी थी —इस कॉलोनी में अच्छी खासी सड़क को खोदकर पानी की पाइप लाइन डाली गयी –लोगों ने पानी के कनेक्शन भी लिए लेकिन पानी उन्हें अब तक नसीब नहीं हुआ –उन्होंने डेवलपमेंट चार्ज भी जमा कराया लेकिन पाइप लाइन डल जाने के छ महीने बाद तक नलों में पानी नहीं आया —उस पर जुल्म यह की उन्हें बिना पानी के ही पानी का बिल भरना पड़ रहा है –पानी उन्हें खरीदकर लाना पड़ रहा है –कई कई किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है —
शालीमार बाग़ में कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन की समर्थन रैली
ये है कांग्रेस का असली रंग —शालीमार बाग वार्ड में कांग्रेस की हर सभा और रैली को देखने के बाद आम लोगों से लेकर कार्यकर्ता तक के मुंह से यही निकलता है –आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने पुरे वार्ड में शानदार रैली का आयोजन किया —इस रैली में पूर्व विधायक और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ खुद प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन भी पूरी रैली दे दौरान साथ साथ ही दिखे –अजय माकन ने दावा किया कि दिल्ली में कांग्रेस अच्छे मार्जन से जीत रही है —
भागमल की सूरत हमारे गरीब भाईयों से मिलती है , इसलिए उन्हें प्यार करते है –गुड्डू रंगीला
शालीमार बाग़ में कांग्रेस को लगता है की उसके प्रत्याशी भागमल बीजेपी और आप पर भारी पड़ रहे है –यही वजह है की उसके ब्लॉक और जिला अध्यक्ष से लेकर आस पास के सभी पूर्व विधायक सहित देश के बड़े बड़े नेता छोटी छोटी सभाएं कर रहे है —अब चुनाव प्रचार अभियान अपने अंतिम पड़ाव पर है —इस अंतिम पड़ाव में कांग्रेस कोइ bhi कसार बाकी नहीं रखना चाहती –शुक्रवार को कांग्रेस ने हैदर पुर में भोजपुरी स्टार गुड्डू रंगीला का कार्यकर्म आयोजित किया –इस कार्यकर्म में गज़ब की भीड़ से कांग्रेस गदगद थी –भीड़ इतनी ज्यादा थी की भागमल को स्टेज पर चढ़ने की जगह भी नहीं मिल पा रही थी –उन्हें बच्चों की तरह खींचकर चढ़ाया गया –यह नाराज जिसने भी देखा वह समाज आया की भागमल लोगों को क्यों भा रहे है –उनकी सादगी ही लोगों में उनके लिए समर्थन की लहार पैदा कर रही है –गुड्डू रंगीला ने खुद कहा की गरीब लोग उन्हें इसलिए प्यार करते है की उनकी शक्ल उनसे मिलती है —
वज़ीर पुर वार्ड में सिसोदिया की सभा और संजय सिंह का रोड शो , आत्म विश्वाश और कमाल का प्रबंधन
दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में वज़ीर पुर वार्ड में आम आदमी पार्टी प्रचार में बीजेपी और कांग्रेस से आगे निकल गयी है –चुनाव के चाँद बच्चे दिनों में सचिन सिंघल के समर्थन में पार्टी के बड़े नेता संजय सिंह ने केशव पुरम में रोड शो किया तो दिल्ली के उपमुखयमंत्री मनीष सिसोदिया ने अशोक विहार सेंटर मार्किट में जन सभा की –अशोक विहार सेंटर मार्किट में मनीष सिसोदिया के सामने अशोक विहार के अग्रवाल समाज के कई प्रमुख लोगों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की वहीँ वज़ीर पर गावं से भी गुर्जर समाज और दलित समाज के प्रमुख लोगों ने आम आदमी पार्टी में शामिल हुए -इस मौके पर बोलते हुए मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के कार्यों को जनता के सामने रखा–उन्होंने कहा की स्वास्थ्य के क्षेत्र में जितना काम हुआ है अमेरिका तक में उसकी चर्चा हो रही है –