Sunday, November 17, 2024
spot_img
Home Blog Page 1713

दिल्ली में बेखौफ बदमाश , महिला की बहादुरी ने बचाई एक युवक की जान,

घटना आज दोपहर करीब डेढ़ बजे की है –चांदनी चौक में पटेल निकेतन और पटेल विजय नाम के दो भाई टाइल्स कारोबारी से कलेक्शन करके लाखों की रकम लेकर स्कूटी से वापस जा रहे थे की दो बाइक सवारों ने उन्हें रोक लिया और उन पर रिवाल्वर तान दी —उनके मुंह रुमाल से ढके हुए थे —- विरोध करने पर एक लूटरे ने पटेल विजय पर लगातार तीन गोली बरसा दी –फिर भी उन्होंने बैग नहीं छोड़ा तो लूटेरे ने विजय के कनपटी पर रिवाल्वर तान दी –यह सारी घटना इस बुजुर्ग महिला के घर के सामने ही हो रही थी –यह महिला घर के बहार वाईपर से फर्श पर सफाई कर रही थी—गोलियों की आवाज से उसका ध्यान उधर गया तो उसने देखा की लूटेरों ने अब उसकी कनपटी पर रिवाल्वर तान दी है –

वज़ीर पुर गावं में आप की पदयात्रा : ये क्या गज़ब हो गया ?

ये क्या गज़ब हो गया —ढोल नगाड़ों के साथ वज़ीर पुर गावं में आप समर्थकों की इतनी भीड़ और लोगों का उत्साह को जिसने भी देखा उसके मुंह से यही निकला की ये क्या गज़ब हो गया —आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सचिन सिंघल का वज़ीर पुर गावं में गज़ब का स्वागत हुआ –वज़ीर पुर गावं की गलियों से जहाँ जहाँ से आप की पदयात्रा गुजरी वहां गुलाब के फूल बिखरे थे –आप इसे आम आदमी पार्टी का मैनेजमेंट कह लीजिए या लोगों में आम आदमी पार्टी की लहर— लोग घरों के छतों से फूल बरसा रहे थे –जगह जगह गावं के प्रमुख लोगों ने ठंडे पानी , फ्रूटी और कोल्ड ड्रिंक का इन्तजार किया हुआ था –इस नज़ारे ने कांग्रेस के उस दावे की हवा निकाल दी की उसने गांव में टिकट देकर कांग्रेस में जान डाल दी है —गांव के कुछ गणमान्य लोग और कांग्रेस मान रही थी की करीब 80 प्रतिशत गावं एक तरफा कांग्रेस के समर्थन में हो गया है –लेकिन आप की  इस पदयात्रा में गावं के ही सभी जाती और  पमुख लोगों की मौजूदगी ने यह साफ़ कर दिया कि गावं क्षेत्रवाद जातिवाद की भावनाओं में नहीं बंधा है —आप के प्रत्याशी सचिन सिंघल इस अपार समर्थन से गदगद है और इसे दिल्ली सरकार के द्वारा किये गए जनहित के  काम और विधायक राजेश गुप्ता द्वारा गावं में किये जा रहे विकास कार्यों का सम्मान बता रहे है —गावं के  लोग अब यह मानने लगें है की गावं में एकतरफा कुछ भी नहीं  है –यहाँ मुकाबला “आप ” के उम्मीदवार सचिन सिंघल और कांग्रेस के उम्मीदवार महेश खारी से है –बीजेपी दूर दूर तक नहीं है —

एमसीडी उपचुनाव में शालीमार बाग में त्रिकोणीय मुक़ाबले के आसार

दिल्ली में बीजेपी का सबसे मज़बूत गढ़ माने जाने वाले शालीमार बाग में आने वाले एमसीडी उपचुनावों में 
 
त्रिकोणीय मुक़ाबला होता नज़र आ रहा है । पहले भी आप विधायक वंदना झा ने यहाँ शानदार जीत  का परचम 
 
लहराया था । शालीमार के वार्ड नंबर 55 से बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र मोहन भंडारी के लिए एमसीडी उपचुनाव का 
 
ये सफर बड़ा मुश्किल होता जा रहा है। एक तरफ जहाँ दिल्ली नगर निगम में क़ाबिज़ भाजपा को सत्ता विरोधी 
 
लहर, मंदा कारोबार, ज्वेलर्स की नाराज़गी जैसे मुद्दों से नुक्सान हो रहा है, वहीँ दूसरी ओर भाजपा के परंपरागत 
 
वोटबैंक वैश्य समाज में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी अन्विका मित्तल भी सेंध लगा रही हैं। अन्विका मित्तल पेशे 
 
से डॉक्टर हैं और मिलनसार भी और उनसे कोई भी प्रभावित हुए बिना नहीं रहता। 

एमसीडी उपचुनाव के प्रचार के लिए मैदान में उतरे कांग्रेस, बीजेपी और आप

राजनीति के 3 बड़े खिलाडी…..कांग्रेस, बीजेपी और आप…..इन्हें सत्ता पर काबिज़ रहना भी बखूबी आता है और वोट मांगने का 
 
तरीका भी ये अच्छे से जानते हैं। इन तीनों को पुरानी फिल्मों का अमर, अकबर, एंथनी कहना गलत नहीं होगा जिनका धर्म 
 
अलग-अलग ज़रूर था पर खून एक ही था…. ठीक उसी तरह कांग्रेस, बीजेपी और आप…..3 अलग-अलग पार्टियां ज़रूर हैं, लेकिन 
 
इन तीनो में एक अटूट समानता है और वो है राजनीति । एमसीडी उपचुनाव का मौसम क्या आया, वज़ीरपुर वार्ड मानों ढोल-नगाड़ों 
 
से गुलज़ार हो गया। चाहे कांग्रेस हो, बीजेपी हो या फिर आप…..हर पार्टी ने पूरे जोश के साथ वोट मांगे। भई चुनावी मैदान में उतरने
 
की ख़ुशी इतनी है, तो जीत का जश्न कैसा होगा….इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। कांग्रेस प्रत्याशी महेश खारी जो अपनी 30 साल 
 
की मेहनत को साकार करने का सपना देख रहे हैं, वो चुनावी जंग के लिए एकदम तैयार दिखे, उन्होंने घर-घर जाकर जनता से वोट की 
 
अपील की। 

स्वराज अभियान ने वज़ीरपुर में निकाला अपना उम्मीदवार चुनने का नया प्रयोग

आम आदमी पार्टी से अलग होकर स्वराज अभियान ने वज़ीरपुर में एक नया प्रयोग निकाला है। पहले हम उम्मीदवारों में से एक को चुनते थे और अब हम अपना प्रत्याशी भी खुद चुन सकते है। ये प्रयोग अगर सफल हुआ तो इसे पूरी दिल्ली में आज़माया जा सकेगा। आइये आपको सुनवाते हैं कि इस प्रयोग के बारे में पार्टी इंचार्ज का क्या कहना है….