ये भारी भीड़ और “आप” का उत्साह देखकर लगता है आम आदमी पार्टी ने वज़ीर पुर वार्ड से सचिन सिंघल को टिकट देकर कोइ गलती नहीं की —“आप ” नेता भी मानते है की दिल्ली में लोगों को बिजली और पानी के बिलों में मिली भारी राहत तो उसे बल दे ही रही है साथ ही समीकरण भी कुछ ऐसे बने है की वज़ीर पर में सचिन सचमुच सचिन तेंदुलर साबित होंगे –दलित और मुस्लिम वोट को तो अब आप अपना मजबूत वोट बैंक मान ही रही है अब सचिन सिंघल की वैश्य समाज से होने का भी उन्हें फायदा मिलता नजर आ रहा है –साथ ही बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र नागपाल के चुनाव में मैदान में उतरे को आप और कांग्रेस दोनों भारी भूल मान रहे है –यहाँ की जनता अब नगर निगम और नागपाल दोनों से ऊब चुकी है –कार्यकर्ता बार बार नागपाल को टिकट दिए जाने से अंदर ही अंदर नाराज है –आप सरकार में मंत्री सतेंद्र जैन मानते है की बीजेपी नेताओं ने महेंद्र नागपाल की राजनीति करियर ख़त्म करने के लिए टिकट दिलवाया गया है –कांग्रेस के विधायक हरिशंकर गुप्ता कहते है की कांग्रेस ने भी वज़ीर पुर में यही गलती की थी –कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब हो चुकी थी –इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ेगा —
चांदनी चौक जिला कांग्रेस कर रही है बूथ स्तर पर माइक्रो मैनेजमेंट : हरिकिशन जिंदल
दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में चांदनी चौक जिला कांग्रेस ने भी पूरी जान झोंक दी है–इस जिले में शालीमार बाग़ और वज़ीर पुर दो वार्डों में चुनाव है -दोनों ही वार्ड पर बीजेपी के प्रत्याशी रहे है –इन वार्डों में कांग्रेस के लिए खोने को कुछ भी नहीं है लेकिन यदि यहां से जीत हुयी तो यह कांग्रेस में नयी जान फूंक देगा –यही वजह है की कांग्रेस ने हर वार्ड में आस पास की विधान सभा के सभी प्रमुख नेताओं को लगा रखा है –शालीमार बाग़ वार्ड नंबर 55 की जिम्मेदारी पूर्व विधायक देवेन्द्र यादव सम्भाल रहे है तो वज़ीर पुर की जिम्मेदारी पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्तेा सम्भाल रहने है जिला कांग्रेस कमिटी ने अपनी कई कई पदाधिकारियों की तैनाती की है —जिला अध्यक्ष खुद दोनों वार्डों पर पूरा समय दे रहे है –कांग्रेस भी माइक्रो मैनेजमेंट स्तर पर जाकर काम कर रही है –हर वार्ड के हर बूथ पर के कमिटी बनाई गयी है जो मतदाताओं से साध कर न केवल वोट देने की अपील भी कर रही है बल्कि नगर निगम में बीजेपी के भ्र्ष्टाचार और आप के झूठे वायदों पर भी प्रहार कर रही है —
महेंद्र नागपाल के निगम उपचुनाव लड़ने पर कांग्रेस, आप उठा रहे हैं सवाल
दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के प्रचार अभियान अब प्रचण्ड हो चला है –वज़ीर पुर में नामांकन दाखिल करने के बाद बीजेपी , कांग्रेस और आप तीनो ही पार्टियों ने बड़े बड़े नेताओं की मौजूदगी में अपने चुनाव कार्यालय के भी उद्घाटन कर दियें है -बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनो के ही चुनाव कार्यलय इस ही रोड पर चंद कदम की दूरी पर खुले है –वज़ीर पुर वार्ड बीजेपी के पार्षद डॉ महेंद्र नागपाल हमेशा बम्बर वोटों के अंतराल से जीतती रही है –यही वजह है की निगम उपचुनाव में यहाँ से टिकट मांगने वालों की कोइ कमी नहीं थी –लेकिन बीजेपी ने यहाँ से विधायक रहे डॉ महेंद्र नागपाल को फिर से चुनाव मैदान में उतरा है –कांग्रेस और आप ने इसे ही मुद्दा बना लिया है –दोनों ही पार्टियां सवाल उठा रही है कि बीजेपी के पास नेताओं की कमी है या फिर यह सत्ता का का लालच है की बीजेपी के विधायक रह चुके डॉ महेंद्र नागपाल अब निगम का चुनाव भी लड़ रहे है –? –
बीजेपी और कांग्रेस के बाद आप ने वज़ीरपुर वार्ड से भरा नामांकन
बीजेपी और कांग्रेस के बाद अब आप ने भी आने वाले एमसीडी उपचुनावों के लिए बिगुल बजा दिया है । वज़ीरपुर वार्ड से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सचिन सिंघल ने ज़ोर-शोर के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । सचिन सिंघल ने तमाम आप कार्यकर्ताओं और नेताओं की मौजूदगी में नामांकन भरा और पूरे अशोक विहार में घूम-घूमकर रैली की । आप की इस रैली में काफी भीड़ देखी गयी । आप के महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ नारे लगाकर अपने उम्मीदवार के मनोबल को और भी बढ़ा दिया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, जीतेन्द्र सिंह तोमर और राजेश गुप्ता भी मौजूद थे।
डीएवी ने हंसराज कॉलेज में मनाया अपना वार्षिक महोत्सव
ये है दिल्ली विश्वविद्यालय का हंसराज कॉलेज……जहां डीएवी मना रहा है अपना वार्षिक महोत्सव । महात्मा हंसराज जी की स्मृति में आयोजित किये गए इस महोत्सव को डीएवी समर्पण दिवस के रूप में मना रहा है । डीएवी एक ऐसी संस्था है जिसे किसी भी परिचय की ज़रुरत नहीं है, डीएवी से शिक्षा प्राप्त करके न जाने कितने ही विद्यार्थी अच्छे-अच्छे पदों पर पहुंचे हैं, साथ ही उन्होंने खूब नाम भी कमाया है । इस संस्था के प्रधान पूनम सूरी के नेतृत्व में डीएवी ने समाज को एक नयी दिशा दी है ।