Sunday, November 17, 2024
spot_img
Home Blog Page 1717

गांव के बिकास के लिए एक नया प्रयोग

 शहरों में रहने वाले कामयाब लोग अपने गावों से जुड़े 
 अपने गावों में चलाये ट्रेनिंग सेंटर 
 मेरा गावं मेरा तीर्थ अभियान से जुड़ें

काली माता के भक्त ने अंधविश्वास में की खुद की बलि देने की कोशिश

वो काली माता का ऐसा अंधा भक्त था की माता को मानाने के लिए घंटों रोज घर और पास ही बने मंदिर में पूजा पाठ और तंत्र साधना किया करता था — लेकिन फिर भी माता खुश नहीं हुयी तो 21 साल के शंकर चौधरी ने माता के सामने अपनी ही बली देने के लिए मंदिर में पूजा पाठ कर अपनी गर्दन पर चाकू चला दिया –अन्धविश्वाश की यह घटना देश की राजधानी दिल्ली के भारत नगर इलाके की है

अशोक विहार के सिंधी समाज ने सिंधी पंचायत में किया ‘अंतिम यात्रा सेवा’ का उदघाटन

आत्मीयता और इंसानियत तो कोई अशोक विहार के  सिंधी समाज से सीखे । ये समाज लगातार जन-कल्याण के लिए कार्यरत रहा है…..अशोक विहार की सिंधी पंचायत में ‘अंतिम यात्रा सेवा’ का उदघाटन किया गया…..सिंधी पंचायत में एक एम्बुलेंस ऐसी उपलब्ध कराई गयी है जो कि निःशुल्क लोगों को अंतिम यात्रा सेवा देगी । सिंधी समाज द्वारा उठाया गया ये क़दम उनके सेवा भाव को नहीं, बल्कि उनके करुणा  भाव को भी दर्शाता है। 

अशोक विहार के सिंधी समाज ने सिंधी पंचायत में किया ‘अंतिम यात्रा सेवा’ का उदघाटन

आत्मीयता और इंसानियत तो कोई अशोक विहार के  सिंधी समाज से सीखे । ये समाज लगातार जन-कल्याण के लिए कार्यरत रहा है…..अशोक विहार की सिंधी पंचायत में ‘अंतिम यात्रा सेवा’ का उदघाटन किया गया…..सिंधी पंचायत में एक एम्बुलेंस ऐसी उपलब्ध कराई गयी है जो कि निःशुल्क लोगों को अंतिम यात्रा सेवा देगी । सिंधी समाज द्वारा उठाया गया ये क़दम उनके सेवा भाव को नहीं, बल्कि उनके करुणा  भाव को भी दर्शाता है। 

बाहरी दिल्ली के बेगमपुर को मिला नया पुलिस स्टेशन

किसी शानदार होटल की तरह दिखने वाली ये चमचमाती बिल्डिंग बाहरी दिल्ली के बेगमपुर थाने की है जिसका उदघाट्न आज दिल्ली के पुलिस कमिश्नर  आलोक वर्मा ने किया । पांच मंजिला इस नयी बनी बिल्डिंग में पुलिसकर्मियों के लिए मेस , जिम , रेस्टरूम बनाया गया है, साथ ही खेलकूद की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है ताकि सभी कर्मचारी तनाव रहित रहकर अपनी ड्यूटी अच्छे से निभा सकें । इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने उम्मीद जताई कि बेगमपुर थाने का स्टाफ, साथ ही इस इलाके के निवासी…दोनों एक-दूसरे की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे।