सिक्खों पर बनी कॉमेडी फिल्म संता बंता प्राइवेट लिमिटिड आज देश भर में रिलीज़ हो गयी लेकिन इस फिल्म को लेकर सारे सिक्ख समाज में रोष है । दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी और शिरोमणि अकाली दल के लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। उनके मुताबिक इस फिल्म में सिक्ख समाज का मज़ाक उड़ाया गया है और वो इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं । उनका कहना है कि सिक्खों का इतिहास कुर्बानी भरा है और वो इस तरह से अपना मज़ाक नहीं बनने देंगे।
ऑड-ईवन के दौरान दिल्ली की डंपिंग साइट पर आग लगने से फैल रहा है प्रदूषण
दिल्ली की डम्पिंग साइट पर बड़ी मात्रा में धुंआ उठ रहा है .. इस मामले में दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी ( DPCC ) ने नगर निगम को नोटिस भेजा है .. और दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन खुद मौके पर आये और इस ऊँची साइट पर जाकर निरीक्षण किया। उनके साथ नगर निगम के अधिकारी भी थे और पूरा मामला देखकर मंत्री साहब हैरान थे और उन्होंने ये माना की जितना फायदा ओड-इवन से नहीं हो रहा इससे ज्यादा नुकसान तो इस डंपिंग साइट पर हो रहे प्रदूषण से हो रहा है । पर्यावरण मंत्री ने कहा की ये MCD ने जान बूझकर ऑड-ईवन रूल को विफल बनाने के लिए एक साज़िश के तहत ये आग लगाई है।
बुद्ध विहार के कबाड़ गोदाम में लगी आग, 25 लोग झुलसे
धू-धूकर जल रहे इस गोदाम में अचानक एक ज़ोरदार धमाका हुआ और आग लग गयी । ये मामला है बाहरी दिल्ली के बुद्ध विहार इलाके का जहां करीब 500 गज के खाली पड़े इस कबाड़ के गोदाम में ये हादसा हुआ। इस हादसे से गोदाम के आसपास मौजूद करीब 20-25 लोग झुलस गए । आग के सही कारणों का पता नहीं चल पा रहा है, पर आशंका एलपीजी सिलिंडर ब्लास्ट की जताई जा रही है।
वज़ीरपुर वार्ड के कांग्रेस, बीजेपी प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
गांव की चौपाल पर ढोल, नगाड़े और आतिशबाजी के साथ चल रही ये भीड़ बता रही है की कांग्रेस एमसीडी उप-चुनाव को कितनी गम्भीरता से ले रही है । दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के लिए वज़ीर पुर वार्ड से बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। इस बार कांग्रेस ने वज़ीरपुर गांव की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर गांव में ही टिकट दी है। लिहाज़ा नॉमिनेशन दाखिल करने से पहले पूरे गांव के लोगों के साथ हवन किया और घर घर जाकर जनसम्पर्क किया — कांग्रेस ने अपना पूरा फोकस गांव पर ही रखा है –वज़ीर पुर गांव के रहने वाले कांग्रेस प्रत्याशी महेश खारी भी मान रहे है की उनकी मांग पूरी हुयी है और उन्हें अपनी जीत पर पूरा भरोसा है –पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता का कहना है की पुरे गावं ने यही नाम दिया जिसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने महेश खारी को अपना प्रत्याशी बनाया है —