पुलिस की कैद में खड़े इस आरोपी को अपनी 13 महीने की मासूम बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । आज़ादपुर गांव में रहने वाले कृष्ण कुमार उर्फ़ कन्हैया ने पत्नी के अवैध संबंधों के शक में इस वारदात को अंजाम दिया । कन्हैया ने अपनी 13 महीने की बेटी की गर्दन पर चाकू रखकर अपनी पत्नी से उसके चरित्र को लेकर सवाल पूछे और जब जवाब नहीं मिला तो उसके सामने ही बेरहमी से बेटी की गला काटकर हत्या कर दी। बच्ची को बचाने की जद्दोजहद में आरोपी शख्स ने अपनी पत्नी को भी चाकू से गोद डाला । जब उसका इससे भी मन नहीं भरा तो उसके बाल भी काट दिए। शोरशराबा सुनकर पड़ोसी भी जाग गए। लेकिन अंदर से लॉक होने की वजह से उन्हें वारदात की गंभीरता का पता नहीं चल सका । हैरानी की बात ये है कि आरोपी ने खुद ही पुलिस को सौ नंबर पर कॉल किया और बताया कि उसने अपनी पत्नी और बेटी, दोनों की हत्या कर दी है।
किराड़ी के 3 गोदाम जलकर ख़ाक…गाड़ी, बाइक के साथ जानवर भी ज़िंदा जले
धू -धू कर जल रहे इन प्लास्टिक के गोदामों में ये आग रंजिश में लगाई गयी है …आज तड़के पौने चार बजे के करीब बाहरी दिल्ली के किराड़ी इलाके में लगी इस भयानक आग में 3 गोदाम ही जलकर राख नही हुए एक टाटा 407 गाड़ी और एक बाइक सहित 6 बेजुबान जानवर भी ज़िंदा जल गए । इस आग में 6 कुत्ते और 7 पिल्लै ऐसे जले की उनकी बॉडी तक का पता नही । इस आग में प्लास्टिक के गोदाम में रखा करीब 5 से 6 लाख रूपये का माल भी जलकर राख हो गया । गोदाम मालिकों का आरोप है की यह करतूत इलाके के चार लड़कों की है । उन लड़कों ने होली पर हुए झगडे के बाद धमकी दी थी की उनकी होली भी ऐसे ही जलेगी…ये लड़के आज तड़के ईको गाडी लेकर आये थे …उन्हें मोके से भागते हुए भी देखा गया था..
त्रिनगर में मनाया गया हनुमान जयंती महोत्सव
दिल्ली के त्रिनगर में बनी श्री हनुमान जयंती महोत्सव समिति पिछले 40 सालों से कई धार्मिक कामो में अपनी भागीदारी निभा चुकी है । किसी भी प्रकार के भेदभाव और राजनीति से प्रेरित हुए बिना ये संस्था जनहित में काम कर रही है और हर साल हनुमान जयंती महोत्सव मनाती आ रही है । इस महोत्सव की शुरुआत में सभी ने साथ मिलकर सुंदरकांड का पाठ किया । इस संस्था के संचालक श्री पवन सुरेखा राजस्थानी ने खुद मंच सम्भाला और अपने भजनों की मधुरवाणी से लोगो के मन को मोह लिया ।
त्रिनगर में आयोजित किया गया विशाल रक्तदान शिविर