Saturday, November 16, 2024
spot_img
Home Blog Page 1721

बेल्सन प्रोफेशनल कलेक्शन के इंडिया हेड, आदर्श भल्ला से ख़ास बातचीत

बेल्सन प्रोफेशनल कलेक्शन भारत में होने जा रहा है लांच। बेल्सन के इंडिया हेड श्री आदर्श भल्ला ने बताई इस कलेक्शन की खासियत, कैसे सिर्फ 5 से 7 मिनट में अपने बालों को कर सकते हैं कलर…..और कैसे सॉक्स पहनकर कुछ ही मिनटों में करें अपना पेडीक्योर। 

केशवपुरम में आयोजित किया गया अक्रूर जी रथयात्रा का समापन समारोह

अक्रूर जी महाराज की वैश्य समाज में बड़ी मान्यता है। इन्हे वार्ष्णेय समाज का इष्टदेव माना जाता है। हर साल अक्रूर जी की रथयात्रा का आयोजन बड़ी धूम-धाम से होता है। वार्ष्णेय युवा मंच, दिल्ली-एनसीआर पूरे पांच साल से इस रथयात्रा का आयोजन कर रहा है। हर साल की तरह इस साल भी पूरे हर्षोल्लास के साथ इस महोत्सव को मनाया गया । आगरा से ये रथयात्रा शुरू हुयी और कई शहरों से गुज़रती हुयी दिल्ली पहुंची। दिल्ली के केशवपुरम स्थित वीआईपी पार्क में पूरी धूम-धाम से इसका समापन समारोह हुआ । दिल्ली में इस तरह का ये पहला समापन समारोह है।

डॉ महेंद्र नागपाल फिर से निगम पार्षद की दौड़ में

वज़ीर पुर वार्ड से पार्षद से विधायक और फिर पूर्व विधायक बने डॉ महेंद्र नागपाल फिर से पार्षद की दौड़ में है –पिछले चंद सालों में वे इतने चुनाव लड़ चुकें है  की चुनाव लड़ने के नाम से ही तौबा कर रहे थे –लेकिन आज जारी हुयी सूची में ये पार्टी प्रत्याशी है –जगह जगह इनके पोस्टर  और होर्डिंग लगें है और नागपाल साहब हर छोटे बड़े सामाजिक धार्मिक आयोजन में पहुंच रहे है –विधायक बनने के बाद फिर से निगम पार्षद बनने को आप राजनीती में बेशक रिवर्स गेयर मानें लेकिन डॉ नागपाल इसे पार्टी का आदेश बता रहे है –इनके जन्मदिन पर दी गयी इस जिम्मेदारी को ये निभाने का  वादा कर रहे है –इनके अनुसार पार्टी इन्हे राजनीती का सचिन तेंदुलकर मान रही है –आम आदमी पार्टी  की प्रचार पॉलिटिक्स को  मात देने  के लिए इन्हे  पार्टी ने आदेश दिया है —

श्री हनुमान जयंती महोत्सव समिति ने मनाया 22वां महोत्सव

हमारे देश में हनुमान जी की बड़ी  मान्यता है….यहीं कारण है कि देश में हनुमान जी के बहुत से मंदिर है….वो किसी भी अमंगल कार्य को मंगल कर सकते हैं और उनके कोमल ह्रदय में श्री राम बसते हैं । शनि के बुरे असर से पार पाने के लिए भी हनुमान जी की पूजा की जाती है। हर साल भक्त हनुमान जयंती बेहद धूम-धाम से मनाते हैं। अशोक विहार में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला….. श्री हनुमान जयंती महोत्सव समिति ने बेहद हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती मनाई…..दूर दूर से आये भक्त इस महोत्सव में शामिल हुए ।

फीस बढ़ोतरी को लेकर अविभावकों ने किया प्रदर्शन

ये है  बाहरी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में स्थित DPS पब्लिक स्कूल और इसके बाहर हाथो मे ये बेनर पोस्टर आदि लेकर प्रदर्शन कर रहे ये हैं इसी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक जिनका आरोप है कि हर साल की तरह इस साल भी स्कूल प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सुचना के और सरकार की निति के खिलाफ जाकर बच्चों की स्कूल फ़ीस में करीब 20% की बढ़ोतरी कर दी है जिसको लेकर यहाँ के अभिभावको का एक समूह दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री से मिलकर लिखित रूप से इसकी शिकायत भी कर चूका है और दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कुछ हस्तक्षेप जरूर किया है बावजूद इसके स्कूल प्रशासन ने अभी तक किसी भी तरह का कोई वापसी कदम नही लिया है ।।