खेतों में भरे इस पानी को देखकर आप यह न समझें की यह कोइ बाढ़ का कहर है –यह दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही है की बाहरी दिल्ली तिगिपुर गावं में फटी पाइप रात टूट गयी और करीब 15 एकड़ में फ़ैली मूली, धनिया ,और गेंहू की तैयार फसल बर्बाद हो गयी –आज सुबह किसान उठे तो नजारा देख उनके होश उड़ गयी –जो कुछ बचा सकते है बचाने की कोशिश में जुटे है –यहाँ खेत पानी में इतने डूब चुकें है की ज्यादा कुछ बच पाना मुश्किल है –इन किसानों के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है —
सिंधी पंचायत ने धूम-धाम से मनाया भगवान झूलेलाल का जन्मदिन
एमसीडी ने नहीं किया नॉन प्लान कार्यों का 800 करोड़ का भुगतान
नार्थ दिल्ली नगर निगम के अधिशासी अभियंता के दफ्तर के बहार निगम आयुक्त और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे ये वे ठेकेदार है जिन पर विकास कार्यों का जिम्मा है –इनका दर्द है कि नार्थ दिल्ली नगर निगम ने इन्हे तीन साल से उनके नॉन प्लान के कार्यों का 800 करोड़ रुपयों का भुगतान नहीं किया –इन्होने जब काम बंद कर दिया तो नगर निगम ने अवैध तरीके से ऐसे ठेकेदारों को काम दे दिया जो मान्य और योग्य ही नहीं है –लिहाज़ा ये 31 मार्च को दिए गए 17 से 20 करोड़ रुपयों के टेंडर को न केवल अवैध करार दे रहे है बल्कि सवाल भी पूछ रहे है की जब नगर निगम के पास भुगतान करने के पैसे ही नहीं है तो वह टेंडर क्यों कॉल कर रही है –
ड्राइवर ने नहीं लिया शार्टकट, तो चली गयी जान
राजधानी दिल्ली में एक ड्राइवर को शॉर्टकट न लेना काफी महंगा पड़ गया मामला दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का है जहां उबेर कैब बुकिंग पर गए कुलदीप ठाकुर को अपनी जान गवानी पड़ी । 52 साल के कुलदीप कैब में दो नाबालिगों को कही छोड़ने जा रहे थे लेकिन नबलिगो ने शॉर्टकट लेने को कहा तो कुलदीप ने मना कर दिया और नाबलिग कुलदीप से बहस करने लगे बहस इतनी बढ गयी की उन्होंने कुलदीप पर गोलियां बरसा दी और कुलदीप की मोके पर ही मौत हो गयी । कुलदीप के शव को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया जंहा पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौप दिया गया ।