Saturday, November 16, 2024
spot_img
Home Blog Page 1727

दिल्ली में कुछ लोग ब्रिज के लिए परेशान तो कुछ ब्रिज के साथ परेशान

यूं तो दिल्ली की केजरीवाल सरकार विकास के बड़े-बड़े वादें करती है, पर इस अक्सर या तो इस सरकार की योजनाएं ठन्डे बस्ते में जाती हुयी दिखाई देती हैं या फिर रह जाती हैं आधी अधूरी।  अब दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस को ही ले लो, यहाँ पर फुट ओवर ब्रिज तो बना पर लिफ्ट  ही चालू  नहीं हुयी । केजरीवाल साहब, अगर हाथ में कोई काम लिया है तो कम से कम उसे अंजाम तक तो पहुचाइए नहीं तो की हुई मेहनत भी कहीं बेकार ना चली जाए. भई अगर इतना पैसा और समय ख़र्च करके जनता की सहूलियत के लिए ब्रिज बनवाया था तो ज़रा सा ध्यान बुज़ुर्गों की ओर भी दे दिया होता । इतनी सीढ़ियां ना तो बुज़ुर्ग चढ़ सकते हैं ना ही महिलाएं, इनके लिए ये फुट ओवर ब्रिज बेकार हैं। 

एमसीडी उपचुनाव को लेकर बीजेपी खेमे में ख़ामोशी

दिल्ली  में नगर निगम की 13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए “आप ” ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तो कांग्रेस सभाएं और प्रदर्शन कर रही है –लेकिन बीजेपी खेमें में ख़ामोशी है –इन सीटों पर बीजेपी के पार्षद विधायक बने और फिर चुनाव हार गए –अब खबर है की पार्टी उन्ही प्रत्याशियों को मैदान में उतरना चाहती है –लेकिन इन पूर्व पार्षदों और विधायकों की रूचि चुनाव लड़ने में बिलकुल नहीं है ये पार्षद तो यहाँ तक मानते है की चुनाव अब करने को कोइ औचित्य नहीं है–ये पार्षद चाहते है की पार्टी अन्य कार्यकर्ताओं को मौक़ा दे —

नाबालिग़ मर्सिडीज़ चालक ने ली 32 साल के सिद्धार्थ की जान

आज हम आपको एक ऐसा cctv वीडियो दिखाने जा रहे है जिसे देखकर आपका दिल दहल उठेगा और आपके रूह तक कांप उठेंगे। कुछ करोडपति घर के लड़को ने महज कुछ सेकेंडों में राह चलते युवक सिद्धार्थ को इस दुनिया से ही नहीं बल्कि अपने परिवार से अलविदा कहलवाया और ये साबित कर दिया की ये जिंदगी पल दो पल का साथी है। इस वीडियो में तेज़ रफ़्तार मर्सिडीज़ कार एक युवक को टक्कर मारते दिख रहा है। टक्कर इतनी  जबरदस्त है की ये व्यक्ति 20 फ़ीट ऊपर हवा में उछल जाता है और हवा में कई गुलाटियां खाता हुआ जमीं पर गिर जाता है। जिसके बाद इस युवक की मौके पर ही मौत हो जाती है।

दिल्ली मेट्रो स्टेशन बनी सुसाइड पॉइंट

दिल्ली के मेट्रो स्टेशन दिल्ली की जनता के लिए सुसाइड पॉइंट बनते जा रहे है ।  रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूद कर 21 वर्षीय युवक ने की खुदकुशी कर ली। मृतक युवक रोहिणी के नाहरपुर का रहने वाला था और उसकी पहचान पवन पासवान के 21 वर्षीय पुत्र जय राम के रूप में हुयी है। मृतक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है जानकारी के मुताबिक  सुबह उसने अपने पिता से खर्चे  के लिए 100 रूपये मांगे तो पिता ने 50 रूपए दिए और वो हर रोज की तरह अपने काम के लिए निकल गया। करीब 10 बजे परिवार को जानकारी मिली की उसने मेट्रो के आगे कूदकर जान दे दी है  पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्ट मॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है

तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर

दिल्ली की सड़को पर तेज़  रफ़्तार मुसीबत का सबब बनती जा रही है। आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर मुकुंदपुर फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ़्तार डम्फर ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर  लगते ही बाइक में आग लग गयी  इसके बाद भी  ट्रक बाइक को   करीब तीन सौ मीटर तक खींचते हुए ले जाता रहा देखते ही देखते ट्रक में भी आग लग गयी। लेकिन गनीमत यह रही की बाइक  सवार पति पत्नी को मामूली चोटे आई और उनकी जान बच गयी । कश्मीरी गेट की तरफ से ये ट्रक आउटर रिंग रोड पर तेजी से आ रहा था और मुकुंदपुर फ्लाईओवर के पास एक बाइक ने उसी तरफ यु टर्न लिया जिस तरफ से ट्रक आ रहा था । ट्रक  ड्राइवर ने  यु टर्न के पास अपनी रफ़्तार को कम नहीं किया और टक्कर हो गयी।  टक्कर लगते ही कर्मवीर और उसकी पत्नी मेनका दूर जा गिरे  और बाइक ट्रक के नीचे फंसी रह गई और बाइक में  आग लग गई। बाइक के बाद ट्रक भी जलने लगा था, लोगो ने जब ट्रक को रोका तो  ट्रक ड्राइवर जलते हुए  ट्रक को  छोड़कर फरार हो गया ।