Friday, November 15, 2024
spot_img
Home Blog Page 1734

ABVP ने किया कन्हैया के खिलाफ प्रदर्शन

ये है दिल्ली यूनिवर्सिटी की आर्ट फेकल्टी । यहाँ  नारेबाजी करते ये सब लोग है ABVP के । इनका विरोध JNU छात्र नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ है । कन्हैया ने  लगातार विवादित ब्यान दिए हैं  । 84 दंगा जैसा संवेदनशील मुद्दा , जिस पर कोर्ट ने भी सभी तरह से क्लीन चिट नहीं दी है, उस पर कन्हैया ने उसवक्त की कोंग्रेस सरकार को क्लीन चिट देते हुए कहा की 84 दंगा भीड़ का गुस्सा था ।  कांग्रेस को इसके लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता। साथ ही 2002 में गुजरात राज्य में हुए दंगों के लिए कन्हैया ने वहाँ की बीजेपी सरकार को दोषी ठहराया  । इस तरह के अनर्गल ब्यानो का विरोध ABVP ने किया । जमकर कन्हैया के खिलाफ नारेबाजी की गयी ।

रात में आरोपी था पुलिस हिरासत में, सुबह रेलवे ट्रैक से मिली लाश

तस्वीर है 18  साल के विनोद सिंह  की, जो अब इस दुनिया में नहीं रहा। विनोद की लाश रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में कटी हुई मिली।  विनोद पर एक लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप था बुधवार देर शाम लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस विनोद  को हिरासत में लेकर गई और गुरूवार सुबह लड़के की डेड बॉडी मिली।  पुलिस का कहना है कि आरोपी रात को चौकी की दिवार फांदकर फरार हो गया था पर परिजनों के मुताबिक़ पिछले दिनों विनोद का एक्सीडेंट हुआ था और उसके पाँव में लोहे की रॉड थी, जिस वजह से वो ठीक से चल भी नहीं सकता था तो दीवार कैसे फांद सकता था।