Wednesday, November 13, 2024
spot_img
Home Blog Page 1739

छरसाल स्टेडियम में हज़ारों लोगों ने किया सहजयोग

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 40 हज़ार लोगों ने सहजयोग ध्यान के माध्यम से अपने अंदर स्थित कुंडलिनी शक्ति का जागरण कर अपनी आंतरिक शक्तियों को महसूस किया –सहजयोग का यह कार्यक्रम श्रीमाताजी के समक्ष दीप प्रज्वलन और पूजा अर्चना से शुरू हुआ –इस मौके पर कई प्रमुख नेता पूर्व मंत्री , विधायक, आदि  भी इस सहजयोग शिविर में शामिल हुए — 1970 में शुरू हुए इस सहजयोग की  दुनियाभर में 120 देशों में शाखाएं है और लाखों फॉलोवर्स है  –रविवार की शाम को हुए इस सहजयोग ध्यान सम्मेलन में सहज योग की जन्मदाता माताश्री निर्मला देवीं के चित्र के सामने बैठकर हज़ारों लोगों ने सहजयोग के जरिये अपनी कुंडलियों को जागृत किया — सहजयोग से जुड़े लोगों का मनना है की यही वह क्रिया है जो आपको अपनी आत्मा से साक्षत्कार कराती है –आज के आधुनिक युग में शान्ति और सफलता के लिए इस योग से बढ़िया दूसरा कोइ उपाय नहीं –सहज योग का महत्त्व बताते हुए प्रमुख लोगों ने कहा की यह हर उम्र और हर वर्ग के लोगों के लिए बहुत उपयोगी है –सहजयोग चतमकरिक परिणाम देता है —

दिल्ली के कोरोनेशन पार्क में लगी जॉर्ज पंचम की मूर्ति को तोड़ने की कोशिश

ये है दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड के पास कोरोनेशन पार्क । यही जॉर्ज पंचम का राज्याभिषेक हुआ था जब 1911 में दिल्ली को कलकत्ता से लाकर देश की राजधानी बनाया गया था ।  यहाँ दर्जनों फ़ीट ऊँचे चबूतरों पर जॉर्ज पंचम समेत दूसरे अग्रेज अधिकारियो की मूर्तिया लगी है । ये वीडियो है 23 मार्च शहीदी दिवस का यहां ये  दो शख्स मूर्तिया तोड़ने में  लगे है वो भी काफी ऊँची सीढिया लेकर । इनको इस चीज़ का गम है की इस दिन  भगतसिंह , राजगुरु और सुखदेव की फांसी दी गयी । जिन अंग्रेजो ने हमारे नायको को फांसी दी उनकी मूर्तियो पर जाकर इन्होंने गुस्सा उतारा । जैसे ही मूर्ती तोड़नी शुरू हुई वो भी चेहरे से तो मूर्तियो पर तैनात सिक्योरटी गार्ड्स ने पुलिस को कॉल की पुलिस ने दोनों पर सार्वजनिक सम्पत्ति को नुक्सान  पहुंचाने का मामला दर्ज कर थाना मुखर्जी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया पर जमानत पर दोनों बाहर है और कह रहे है यहां हमारे स्वतन्त्रता सेनानियो की मूर्तियां लगे न की जुल्मी अंग्रेज शासको की ।