Friday, November 15, 2024
spot_img
Home Blog Page 1748

शालीमार बाग के होली मिलन में खूब दिखा कांग्रेस का चुनावी रंग

दिल्ली के शालीमार बाग में आयोजित इस होली मिलन में खेलने वाले रंग कम और चुनावी रंग ज़्यादा थे । यहाँ पर दिल्ली नगर निगम की खाली सीटों पर हो रहे उपचुनाव में वोट देने की अपील के साथ कांग्रेस पूरी ताकत झोंक रही थी । अजय माकन की इन चुनावी सभाओं में भीड़ जुटाने से लेकर अपने  वोट  पक्के करने की हर हथकंडे कांग्रेस अपना रही है। कांग्रेस खुद कह रही है की उसने दिल्ली नगर निगम की खाली सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बिगुल बजा दिया है। इस आयोजन में भीड़ जुटाने के लिए जहाँ भोजपुरी स्टार गुड्डू रंगीला को बुलाया गया तो वहीं इस भीड़ को वोटों में तब्दील करने के लिए पूर्वांचल के नेता और पूर्व सांसद  महाबल मिश्रा ने भी यहाँ शिरकत की। 

अशोक विहार के बी-2 ब्लॉक की आरडब्ल्यूए ने एक साथ देखा भारत-पाक मैच

ये है अशोक विहार का बी-2 ब्लॉक जहाँ राष्ट्रगान के साथ भारत और पाकिस्तान के मैच का खूबसूरत आगाज़ हो रहा है । इस मैच की दीवानगी ऐसी की  लोग ना  सिर्फ अपने ऑफिस से काम छोड़कर जल्दी आ गए बल्कि बड़ी बड़ी स्क्रीनस लगाकर लोगों ने एक साथ मैच देखा और भारत की जीत की उम्मीदें जताई । अशोक विहार में सात बजे से ही लोग पार्क में एकत्रित हो गए –बारिश भी इनकी उम्मीदों और उत्साह को काम नहीं कर पायी —अशोक विहार के बी२  ब्लॉक की RWA ने बड़ी स्क्रीन लगकर पार्क को सुंदर तरीके से सजाया –क्या बच्चे, क्या बड़े और क्या महिलाएं सभी एक साथ बैठकर मैच देख रहे थे — बच्चों ने अपने नन्हे हाथों से खूबसूरत स्टाल्स भी लगाएं ।