Saturday, September 21, 2024
spot_img
Home Blog Page 1750

बाहरी दिल्ली पुलिस से दबोचे नामी बदमाश

बाहरी दिल्ली के बेगम पुर इलाके में पुलिस बदमांसों के बीच हुयी मुठभेड़ ..एक नामी बदमास गिरफ्तार । बाहरी जिला पुलिस को सूचना मिली की रोहिणी के बेगम पुर इलाके में एक नामी और वांछित अपराधी सफ़ेद मारूति कार में आ रहा है ..इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंधि कर जाल बिछाया और जैसे ही बदमासों को घेरा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की ..कुछ ही देर की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया । इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया और एक को पकड़ लिया गया । इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस को हथियार भी मिलें है..हालांकि पुलिस इस बारें में खुलकर जानकरी देने से फिलहाल बच रही है।

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज शुरु

सीबीएससी बोर्ड परीक्षा  का आज पहला दिन था जहाँ बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा का पहला पेपर दिया और परीक्षा के बाद बच्चे खुस नजर आये बच्चों के मुताबिक पेपर  आसान था जिसे करने में उन्हें ज्यादा  दिक्कतें नहीं आई और परीक्षा देकर निलके लगभग सभी बच्चों के चेहरों पर खुशियां दिखी 

रोहिणी में पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ , 3 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के बेगमपुर इलाके में सोमवार की देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जमकर मुठभेड में पुलिस ने एक बदमाश को गोली मार कर घायल कर दिया तो वही पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड में तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आनन फानन में पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है । घायल बदमाश की शिनाख्त अशीष के रूप में हुई है। इन बदमाशो पर हत्या ,डैकैती, और हत्या के प्रयास जैसे दर्जनो मामले दर्ज हैं फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी हैं। ….  

दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी का विदाई समारोह

0

दिल्ली पुलिस की ये शानदार परेड , और सलामी देते पुलिस के जाबांज सिपाही आज गवाह बने दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी के विदाई समारोह के। पुलिस लाइन में आयोजित इस विदाई समारोह में दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी को दिल्ली पुलिस द्वारा पारम्परिक रूप से गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।  जिसके पश्चात दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने पूरी परेड का निरीक्षण किया और मंच से सलामी ली। अपनी पत्नी के साथ इस समारोह में पहुंचे दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने अपने कार्य काल की चुनौतियों और खट्टे मिट्ठे अनुभवों को सबके साथ साझा किया।

आदर्श विवाह समिति ने रचाया सामूहिक विवाह

0
कहते हैं जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं…..पर शायद सच तो ये है कि स्वर्ग में विराजमान भगवान ऊपर बैठकर सिर्फ जोड़ियां ही नहीं बनाते बल्कि ये भी तय कर देते हैं कि दो आत्माओ को कब और कैसे मिलाना है। ये नज़ारा देखकर आप उत्साहित तो होंगे ही साथ ही आपको उन लोगो पर फक्र भी होगा जो अपनी व्यस्त ज़िन्दगी से समय निकालकर कन्यादान कर रहे है…हमारे शास्त्रों में कन्यादान को सबसे बड़ा दान माना गया है। हर साल आदर्श रामलीला कमिटी के अंतर्गत आने वाली आदर्श विवाह समिति गरीब कन्याओ का विवाह कराती है।