दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में जज के सामने एक वकील ने खुद को आग लगाकर ख़ुदकुशी करने की कोशिश की । आग में वकील के कपड़े जल गए और बाल भी झुलस गए, गनीमत ये रही कि वक्त रहते वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और दूसरे वकीलो ने तुरन्त आग बुझाई । आग बुझाने के लिए लगे सिलेंडरों से तुरन्त आग बुझाई गई । वकील रविन्द्र डबास रोहिणी कोर्ट में कई सालो से है और जब रोहिणी कोर्ट में उन्हें चैम्बर अलॉट नही हुआ तो पच्चीस वकीलो ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई जिसमे तीन दिन पहले हाई कोर्ट के आदेश पर इनको चैंबर अलॉट करने के आदेश दिए गए पर चैम्बर अलॉटमेंट कमिटी का कहना है की ये प्रोसेस 2013 से चल रहा है । 17 मेंबर्स को चुना गया, कुछ के कागजात अधूरे थे उनको इसी साल 25 मार्च तक का वक्त दिया गया, 25 मार्च के बाद इसी महीने चैम्बर अलॉट हो जायेगे । पर रविन्द्र डबास ने तुरंत रूप से चैम्बर की मांग की।