Saturday, September 21, 2024
spot_img
Home Blog Page 1753

मुरथल गैंगरेप को लेकर पंजाब , हरियाणा हाईकोर्ट सख्त

जाट आंदोलन की आड़ में मुरथल में महिलाओं से कथित  गैंग रेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस भले ही मना करें पर वहां सदिग्ध कपड़े मिलना .. संशय पैदा कर रहा है … इसे लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त तेवर अपना लिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा है कि पीड़ितों को शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं है। पीड़ित अपनी शिकायत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को भी दर्ज करवा सकती हैं। पुलिस ने हेल्प लाइन के नम्बर भी दिए .

चलती स्कार्पियो में लगी आग चालक बाल बाल बचा

0

वज़ीर पुर ओधोगिक क्षेत्र में चलती हुयी स्कार्पियो गाडी में भयानक आग लग गयी ..आग इतनी तेज़ी और भयानक लगी की पूरी गाडी जलकर राख हो गयी। गनीमत थी की कार चालक बाल बाल बच गया।कार चालक सुरेन्द्र गोयल अपने घर अशोक विहार से जहागीर पूरी जा रहा था की वज़ीर पुर ओधोगिक क्षेत्र में उसे गाड़ी के बोनट से धुंआं निकलता नजर आया। जैसे ही बोनट खोला गाडी धूं धूं कर जल उठी। आग इतनी भयानक थी की इसके पीछे आ रहे एक ट्रक के पिछले हिस्से में तिरपाल में भी आग लग गयी। देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गयी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिस की लेकिन कामयाब नही हो पाये।

करंट लगने से हुई मौत TPDDL को ठहरया मौत का जिम्मेदार

दिल्ली के भारत नगर थाने के वजीर पुर जे जे कॉलोनी इलाके में एक व्यक्ति की करंट लगने से हुई मौत … हादसे के वक़्त मकान में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहा था मृतक ….तभी लोहे की गाटर ऊपर की दूसरी मंजिल पर चढ़ाते वक़्त हुआ हादसा…12000 वोल्टेज के खम्बे में लगे ट्रांसफार्मर से टकराई लोहे की गाटर…. हादसा इतना भयानक था की मोके पर है 50 साल के सत्यवान की करंट से लगी आग में झुलस कर मौत हो गयी….. परिवार वाले हादसे के लिए TPDDL को ठहरा रहे है जिम्मेदार …. पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज किया ….

9वी कक्षा की छात्रा ने की खुदखुशी –आदर्श नगर

दर्श नगर के इस माकन की दूसरी मंजिल में छात्रा अपने माँ पिता और भाई के साथ रहती थी।परिवार वालो का कहना है की दोपहर करीबन 1 बजे छात्रा स्कूल से वापिस आई तो मकान मालिक से बात कर के अपने कमरे मे चली गई और उसके बाद वो बहार नहीं आई । देर शाम जब छात्रा की माँ काम से वापिस घर लोटी और जब दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नही मिला युवती की माँ को किसी अन्होनी का शक हुआ तो वो तुरन्त पड़ोस की छत के रास्ते दूसरे दरवाज़े से अंदर घुसी तब जाकर इस घटना का खुलासा हुआ।

शालीमार बाग़ में दिल्ली पुलिस की कम्युनिकेशन एंड ऑपरेशन यूनिट की नयी बिल्डिंग का उद्घाटन

0

दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी अपने ढाई साल के कार्यकाल बेहद संतुष्ट मानते है –श्री बस्सी ने कहा की उन्हें पूरी तस्सली है की उन्हें जो भी अवसर मिला उसका पूरा इस्तेमाल किया –श्री बस्सी ने बड़ी हिम्मत के साथ कहा हर इंसान में अच्छाई और बुराई दोनों है –पुलिस वाले भी इंसान है –ऐसे में उनकी अच्छाइयों को भी देखा जाना चाहिये — दिल्ली के शालीमार बाग़ इलाके में कम्युनिकेशन एंड ऑपरेशन यूनिट की नयी बिल्डिंग का उद्घाटन करने पहुंचे दिल्ली पुलिस कमिशनर श्री बस्सी ने दिल्ली दर्पण टीवी से बातचीत के दौरान बहुत भावुक नजर आये —