बवाना चेम्बर ऑफ़ इंडस्ट्रीज ने कारोबारियों के लिए आयोजित किया मोटिवेश्नल कैंप
हम ज़िन्दगी में करना तो बहुत कुछ चाहते हैं, लेकिन अक़सर अपने सपनो को पूरा नहीं कर पाते या फिर यूं कहें कि हम खुद
ही अपने सपनो को पूरा करने से पहले उन्हें बीच में छोड़ देते हैं । ग्रोथ डेवलपर और पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनर राकेश आर्य
का भी यही कहना है । दिल्ली के बवाना में बवाना चैम्बर ऑफ़ इंडस्ट्रीज ने एक ऐसी वर्कशॉप का आयोजन किया जहाँ
कारोबारियों को खुद से खुद को मिलाने के गुर सिखाये गए । मशहूर ग्रोथ कोच राकेश आर्य ने यहाँ पर आये लोगो को बताया
कि वो ज़्यादा से ज़्यादा खुश कैसे रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें लिस्ट बनाकर ये तय कर लेना चाहिए कि कौनसे कामो
से हमें ख़ुशी मिलती है, और किन-किन बातों से हमें दुःख पहुचता है।