Saturday, September 21, 2024
spot_img
Home Blog Page 1757

बुजुर्ग से बैग छीन गोली मार कर फरार हुए बदमाश

ये तस्वीरें हैं 65 वर्षीय बुजर्ग महिला अंगूरी देवी की और उनके भतीजे संजय मित्तल की । ये दोनों रोहिणी सेक्टर 7 सिथत अपनी दुकान से रात को घर की और लौट रहे थे तो बाइक सवार 2 लोगों ने बुजर्ग महिला के हाथ से रुपयों का थैला छीनने की कोशिश करी , मगर बुजर्ग महिला ने बैग नही दिया तो उनके सिर में बन्दूक की बट से वार करके बैग छिन लिया । बैग लेकर जब लुटेरों ने भागने की कोशिश की तो पीछे आ रहे उनके भतीजे ने लुटेरों को पकड़ना चाहा । मगर लुटेरे संजय मित्तल को गोली मारकर फरार हो गए ।

दिल्ली पुलिस सप्ताह में चलाया महिला साक्श्तिकरण और जागरूकता अभियान

0

इन दिनों दिल्ली पुलिस सप्ताह में पुलिस का जोर महिला साक्श्तिकरण और जागरूकता को लेकर लग रहा है –आज नार्थ वेस्ट जिला पुलिस ने लंक्ष्मी बाई कॉलेज में 100 छात्राओं के साथ वुमन ट्रेफिकिंग  सेमीनार किया तो बाहरी जिला पुलिस ने भी 700 स्कूली छात्रों को निर्भीक और जागरूक किया –उन्हें समझाया की उनके शरीर की किस हिस्से को कौन किस नियत से स्पर्श करता है —

दिल्ली एनसीआर का सट्टा किंग उस्मान गिरफ्तार

नार्थ वेस्ट जिला पुलिस ने सट्टे के सरगना हाजी उस्मान को गिफ्तार किया है —कई बिमारियों से पीड़ित हाजी उस्मान बेशक अपने बूते चार कदम भी नहींचल सकता लेकिन करोड़ों रुपये का उसके सट्टे का कारोबारी पूरी दिल्ली और एनसीआर में चलता है —दिल्ली पुलिस ने एक सूचना के बाद उसके चार साथियोंसहित गिरफ्तार किया है —दिल्ली के सट्टा किंग कहे जाने वाई मस्तान पर 56 मुकदमें दर्ज़ है —

जन्मदिन का केक और तोहफा लेकर पहुंचे डीसीपी साहब , सीनियर सिटिज़न हुए भावुक

0

शालीमार बाग़ की रहने वाली  80 वर्षीय उषा सहगल ने सपने में भी नहीं सोचा था की उनके जन्मदिन पर उन्हें ऐसा तोहफा मिलेगा की इलाके के डीसीपी खुद उनके घर केक और जन्मदिन का तोफहा लेकर पहुचंगे –सब कुछ अचानक हुआ तो सहगल हैरान ही नहीं भावुक भी हो गए –ख़ुशी की सीमा नहीं रही –उनके बच्चे उनसे दूर रहतें है –लगा कोई अपना  ही आ गया —ऐसे ही ख़ुशी दिल्ली पुलिस और एक एनजीओ 24 x 7 केयर फाउंडेशन ने योगेन्द्र प्रकाश आनद को दी –यहाँ भी डीसीपी नार्थ वेस्ट विजय सिंह  केक और जन्मदिन का तोहफा लेकर खुद उनके पास पहुंचे –इनके  बच्चे भी विदेश में रहतें है —इनका जन्मदिन परिवार के साथ मनाया जाये इससे जय्दा  ख़ुशी तो कोई हो नहीं सकती लेकिन जितना स्नेह इन्हे आज  दिल्ली पुलिस से मिला वह भी किसी कीमती तोहफे से कम नहीं है

2016 के बजट में क्या होगा खास

0

वित्तमंत्री  अरुण जेटली जी से न केवल दिल्ली बल्कि संपूण देश के हर एक क्षेत्र के लॉगो को काफी उम्मीदे है ।   जिससे आम इंसान को लाभ मिले और उसकी सहूलियतों को ध्यान में रख कर आये नया बजट और जो वादे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किये थे उन्हें इस बजट के मध्यम से  पुरे किये जायेगे ।