Friday, September 20, 2024
spot_img
Home Blog Page 1758

जहांगीरपुरी : अवैध वसूली को लेकर गैंगवार , 6 घायल

नार्थ-वेस्ट दिल्ली के जहागीरपुरी में वर्चस्व को लेकर बदमाशो ने सरे आम चलाई गोलिया … अचानक आठ से दस लोग आये और एक सर्विस स्टेशन पर फायरिंग की साथ ही तलवारो से हमला किया … — नार्थ-वेस्ट दिल्ली के जहागीरपुरी में वर्चस्व को लेकर बदमाशो ने सरे आम चलाई गोलिया .ए बदमासो का ग्रुप भागने लगा तो वहा से गुजर रही पुलिस ने जब बदमासो को घेरा तो बदमाश एक Esteem गाड़ी छोडकर फरार हो गये जिसमे भारी मात्रा में हथियार हुए बरामद… बदमासो की पहचान पुलिस बदमासो की तलाश  में जुटी … घायल शख्स बाबू जगजीवनराम अस्पताल में भर्ती  …..

इस्कॉन टेम्पल ने निकाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

0

14 फरवरी के दिन ये लोग मना रहे हैं वैलेंटाइन्स डे….लेकिन इनके प्रेमी कोई और नहीं बल्कि श्री कृष्ण जी हैं और ये भक्त भगवान श्री कृष्ण को फूल देकर उन्हें रिझाना चाहतें है । हर साल की तरह इस साल भी रोहिणी में इस्कॉन टेम्पल की ओर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आयोजित की गयी। हज़ारों भक्त नाचते झूमते यही सन्देश दे रहे हैं कीं कि प्रेम करना हैं तो श्री कृष्ण से करो। रथयात्रा एक ऐसा पर्व है जिसमें भगवान जगन्नाथ चलकर जनता के बीच आते हैं और उनके सुख दुख में सहभागी होते हैं ।

हस्ताक्षर अभियान चलाकर बीजेपी ने की दोषियों को सजा देने की मांग

जे.एन.यू प्रकरण अभी थमने का नाम नही ले रहा ।अशोक विहार दिल्ली की दीप मार्किट में इस मामले में दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए आर एस एस और बीजेपी ने मिलकर हस्ताक्षर अभियान चलाया । उपराज्यपाल को सौपेंगे ये हस्ताक्षर ।कार्यकर्ताओं ने अशोक विहार थाने में सोपा ज्ञापन । थाने के बाहर खड़े होकर गाया राष्ट्रगान ।

अशोक विहार से दो साल का बच्चा घर के सामने से गायब, पुलिस तलाश में जुटी

दो साल का अस्मित अचानक घर के सामने से कहाँ गायब हो गया –यह सवाल अशोक विहार पुलिस को जहाँ हैरान कर रहा ही वहीँ अस्मित के घरवालों को परेसान भी कर रहा है –उसके गरीब माता पिता ही नहीं उसके सब रिश्तेदार भी उसके फोटो लेकर आस पास पिछले 5 दिन से घूम रहे है लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा है –10 फरवरी को वह वज़ीर पुर गावं में घर के सामने से ही दोपहर को अचनका गायब हो गया –किसी को समझ नहीं आ रहा है की वह ऐसे कहाँ जा सकता है –

बवाना कॉमर्स ऑफ चेम्बर पर कारोबारियों ने ली कामयाबी की क्लास

1

आप अपनी कार्य करने की  क्षमता को दोगुना कर सकतें है –कामयाबी की बुलंदियों को छू सकतें है –आप अपने कारोबार को उतनी ही आसानी से चला सकतें है जितनी आसानी से आप अपनी गाड़ी चलते है –जरूरत है तो केवल अपनी  छुपी हुयी शक्तियों को पहचानने की –बाहरी दिल्ली के बावन इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही इस क्लास में कारोबारियों को  यही समझाया जा रहा है –बवाना चैम्बर  ऑफ़ इंडस्ट्रीज के ऑफिस में दो घंटे तक चली इस क्लास में  अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्सनेल्टी डेवेलपमेंट ट्रेनर राकेश आर्य जामवंत को भूमिका में नजर आये –इन्हे भी हनुमान की तरह अपनी शक्तियों का अहसास हुआ तो ये उत्साह उम्मीद और ऊर्जा से भरे नजर आये –राकेश आर्य ने  जब कारोबारियों को कामयाबी के मन्त्र बताएं तो सब यह मान भी गए की यह वाकई इतना मुश्किल भी नहीं–बवाना चैम्बर्स ऑफ़ इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित  इस क्लास का मकसद भी यही था —