बाहरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में हिन्दुतान पेट्रोल पम्प पर उस वक्त एक बड़ा हादसा होते होते टल गया जान पम्प पर ही पेट्रोल से भरे एक टैंकर के केबिन वाले हिस्से में आग लग लग गयी। 8000 लीटर पेट्रोल लेकर यह ट्रक पम्प पर पेट्रोल भरने आया था। ठीक पौने बारह बजे इस टैंकर के अगले हिस्से में अचानक तेज़ी से आग लग गयी। अचानकं लगी इस आग से पम्प पर मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। सभी ने आग बुझने की कोशिस की लेकिन ये कामयाब नही हो पाये। इस बीच फायर की भी 3 से 4 गाड़ियां मौके पर पहुच गयी ,तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
पेंट गोदाम में लगी भयंकर आग 3 की मौके पर ही मौत
दिल्ली के गुलाबी बाग में एक पेन्ट के गोदाम में आग लगने से 3 लोग जिन्दा जले । वाक्या मंगलवार शाम लगभग 8 बजे की है ये तीनो मजदूर है जो इसी गोदाम में रहते थे ,कुछ ही पल में आग इतनी तेजी से फैली कि वो लोग बाहर निकल नही पाये । मौके पर लगभग 8 फायर टेन्डर आग बुझाने में लगी । आग किन कारणो से लगी है पुलिस जाँच कर रही है ।
एलमोनियम स्क्रेब की फेक्ट्री में लगी आग 6 घायल , 1 की मौत
दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एलमोनियम स्क्रेब की फेक्ट्री में धमाके के साथ लगी आग मे परएक महिला की मौत हो गयी जबकि 6 लोग घायल है। अवैध रूप से चल रही इस फेक्टरी में हुए हादसे के बाद पुलिस प्रशासन सहित सभी विभाग सक्रीय हो गए है और मामले की जांच कर रहे है।
बाहरी दिल्ली पुलिस से दबोचे नामी बदमाश
बाहरी दिल्ली के बेगम पुर इलाके में पुलिस बदमांसों के बीच हुयी मुठभेड़ ..एक नामी बदमास गिरफ्तार । बाहरी जिला पुलिस को सूचना मिली की रोहिणी के बेगम पुर इलाके में एक नामी और वांछित अपराधी सफ़ेद मारूति कार में आ रहा है ..इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंधि कर जाल बिछाया और जैसे ही बदमासों को घेरा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की ..कुछ ही देर की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया । इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया और एक को पकड़ लिया गया । इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस को हथियार भी मिलें है..हालांकि पुलिस इस बारें में खुलकर जानकरी देने से फिलहाल बच रही है।
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज शुरु
सीबीएससी बोर्ड परीक्षा का आज पहला दिन था जहाँ बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा का पहला पेपर दिया और परीक्षा के बाद बच्चे खुस नजर आये बच्चों के मुताबिक पेपर आसान था जिसे करने में उन्हें ज्यादा दिक्कतें नहीं आई और परीक्षा देकर निलके लगभग सभी बच्चों के चेहरों पर खुशियां दिखी