Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Home Blog Page 1765

बारबेक्यू नेशन ने मनाया ‘अरेबियन फ़ूड फेस्टिवल’

अरेबियन नाइट्स के किस्से-कहानियां तो आपने बहुत सुने होंगे और आपके बच्चों ने अलादीन के गेम्स भी बहुत खेले होंगे……

और ऐसा हो नहीं सकता कि आपने कल्पना ना कि हो कि आप भी अरब की सैर कम से कम एक बार तो ज़रूर करें…

देश की मशहूर रेस्टोरेंट चेन  Barbeque Nation ने अपने कस्टमर्स की ये ख्वाहिश पूरी कर दी हैं……पिछले दिनों

Barbeque Nation ने अपने सारे आउटलेट्स में सेलिब्रेट किया ‘वाहराबीया फेस्ट’….जहाँ लोगों ने अरब की लज़्ज़त का

लुत्फ़  तो उठाया ही साथ ही, रेस्टोरेंट में वहां की सजावट और शाही अंदाज़ की भरपूर झलक भी मिली। रेस्टोरेंट के पीतमपुरा

आउटलेट ने इस अरेबियन फेस्टिवल का मुज़ाहिरा कुछ इस तरह किया। ये अरेबियन फ़ूड फेस्टिवल 26 फरवरी से लेकर 13 मार्च

तक चला…..लेकिन पकवान इतने थे कि इन्हें चखने के लिए 17 दिन भी कम पड़ गए। ये फेस्टिवल Barbeque Nation के हर

आउटलेट में मनाया गया लेकिन ब्रांच to  ब्रांच अपने clientele की पसंद-नापसंद का पूरा ध्यान रखा गया ।

होली मिलन की लगी होड राजनैतिक पार्टियो ने किया आयोजन

होली नजदीक आते ही राजनैतिक पार्टियां भी होली मिलन समारोह आयोजित करने में जुट गयी है –इन होली मिलन समारोह  में दिल्ली नगर निगम के  उपचुनाव की तैयारियां भी दिख रही है –दिल्ली में दिल्ली नगर निगम की  जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें वज़ीर पुर  सीट भी है –कांग्रेस की और से आयोजित यह होली  मिलन समारोह भी उसी तैयारी  का हिस्सा माना जा रहा है –वज़ीर पुर  गावं में हुए इस होली मिलन समारोह  में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन , जिला अध्यक्ष हरी  किशन जिंदल , पूर्व विधायक हरि शंकर गुप्ता , अनिल भारद्वाज सहित भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे –कई घंटे तक चले इस होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं ने हास्य कवि की कविताओं पर जमकर एन्जॉय किया –कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कार्यकर्ताओं से कहा की दिल्ली की जनता बीजेपी और कांग्रेस दोनों को परख चुकी है और फिर से कांग्रेस को लाने का मन बना चुकी है —