Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Home Blog Page 1766

फेडरेशन ऑफ़ नरेला द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया

बाहरी दिल्ली के नरेला में फेडरेशन ऑफ़ नरेला दुआरा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जैसे ही लोगो को इस कैंप के बारे में सूचना मिली तो ब्लड देने वाले युवाओं, युवतियों समेत बुजुर्गो की फ़ौज जमा हो गयी —फेडरेशन ऑफ़ नरेला द्वारा आयोजित इस ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन एमसीडी चेयरमैन मोहन भरद्वाज ने किया और कुछ ही घंटो में  150 यूनिट ब्लड लोगो ने दिया —इस मौके पर क्षेत्र के पूर्व विधायक , निगम पार्षद और कई जाने माने चेहरे शामिल रहे। . 

चोरो के हौसले बुलंद नहीं है दिल्ली पुलिस का खौफ

बाहरी दिल्ली के नरेला में भी चोरो के हौसले इतने बुलंद हैं की कुछ ही सेकेण्ड में बाइक ऐसे लेकर गायब हुए जैसे उन्ही की बाइक हो। नरेला के ए -5  के परिवार के सभी सदस्य  कल रात शादी में गए थे वापस आकर देखा तो बाइक नहीं हैं तुरंत परिवार ने सीसीटीवी फुटेज को देखा सभी चोंक गए ।   आप भी सीसीटीवी में साफ़ देख सकते हैं की पहले एक लड़का बाइक पर आया और देख के गया बाइक खड़ी हैं और आस पास कोई नही हैं फिर कुछ ही सेकेण्ड में अपने एक साथी के साथ आया दूसरे साथी बाइक से उतरा और बाइक के पास गया चाबी लगाई और बाइक लेकर दोनों चलते बने  .. 

दिल्ली के मुंडका को ‘श्रीराम ग्रुप’ का ख़ूबसूरत तोहफा

ये श्रीराम ग्रुप द्वारा संचालित श्रीराम ग्लोबल स्कूल के एक और स्कूल का उद्घाटन समारोह है –वेस्ट दिल्ली के मुंडका क्षेत्र में हो रहे इस उद्घाटन समारोह का भव्य नजारा ही इस स्कूल के स्तर को समझने के लिए काफी है –दिल्ली में कुल 20 प्री स्कूलों के साथ तेज़ी से आगे बढ़ रहे श्रीराम ग्रुप के कुल 20 प्री स्कूलों की शृंखला के बाद आज बाहरी दिल्ली के मुंडका जैसे ग्रामीण इलाके में स्कूल की शुरुआत हुयी तो सभी ने हैरत जतायी —कुछ लोग 11 एकड़ में बने इस स्कूल के भव्यता देखककर हैरान थे तो कुछ की हैरानी इस बात को लेकर थी की यह दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में क्यों बना है—इस स्कूल का उद्घाटन  करने पहुंच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने इन सवालों का बहुत सटीक जबाब दिया —