Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Home Blog Page 1767

ज्वैलरी पर एक्साइज ड्यूटी बढाए जाने पर सर्राफ कारोबारियों का प्रदर्शन

ज्वैलरी पर एक्साइज ड्यूटी बढाए जाने के खिलाफ कई दिनों से हड़ताल पर चल रहे दिल्ली के सर्राफा कारोबारी अब प्रचंड प्रदर्शन पर उत्तर आएं है — दिल्ली के रोहिणी इलाके में सैकड़ों सर्राफा कारोबारियों ने यह  प्रचंड प्रदर्शन कर वित्तमंत्री अरुण जेटली का पुतला फूंका –इस प्रदर्शन में रोहिणी , पीतम पूरा , शालीमार बाग़ , अशोक विहार , पंजाबी बाग़ के कारोबारियों ने पैदल मार्च निकला और नार्थ दिल्ली के सबसे व्यस्त चौक मधुबन चौक को जाम कर दिया –इन कारोबारियों ने रामलीला मैदान पर होने वाली सर्राफा बाजार से जुड़े लोगों की रैली में लाखों लोग पहुचेंगे –यदि सरकार ने एक्साइज ड्यूटी नहीं हटाई तो देशभर में आंदोलन होगा –इनका कहना है की एक्साइज ड्यूटी से इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा —

सुप्रभात क्लब ने मनाई अलीपुर फार्म हाउस में पिकनिक , जमकर हुई मस्ती

ये तसवीरें किसी गावं में लगाने वाले किसी मेले की नहीं है दिल्ली के अलीपुर स्थित गोपीनाथ फार्म हाउस में आयोजित सुप्रभात क्लब द्वारा होली से ठीक पहले  आयोजित पिकनिक और होली मंगल मिलान समारोह की है –ढोल नगाड़ों से साथ राजस्थानी लोक नृत्य, कठपुतली का नाच, रिंग ,निशाने बजी जैसे तरह तरह के गेम्स जैसे मनोरंजन के परम्परागत साधन थे तो आधुनिक संगीत के उभरते सितारे सौहेल खान के संगीत के जादू पर झूमते नजर आ रहे थे —अशोक विहार से इतनी दूर इस फार्म हाउस में आयोजित इस पिकनिक में एक हज़ार से ज्यादा पहुचेंगे इसकी शायद आयोजकों ने भी उम्मीद नहीं की होगी —अशोक विहार के शायद ही कोई संस्था हो जिसके प्रमुख लोग इस पिकनिक में पहुंचे हो –

महिला दिवस पर “सांवरी वुमेन इम्पॉवरमेंट” का ख़ास कार्यक्रम

दिल्ली में महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रही  दिल्ली की जानी मानी संस्था “सांवरी वुमन इम्पॉवरमेंट ” के हर आयोजन मे संस्था से जुडी महिलाओं में ऐसा ही जज्बा नजर आता है –महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा बनी इस संस्था ने जब वुमन डे के मौके पर रोहिणी में कार्यकर्म आयोजित किया तो वहां भी नजारा कुछ ऐसा ही था—इस मौके पर अलग अलग क्षेत्रों में सफलता हासिल करने वाली कामयाब महिलाओं सहित बुद्धिजीवी प्रबुद्ध  लोगों ने भी manch  से अपने विचार रखे –श्री गोविन्द शर्मा ke saath motivational स्पीकर aur ग्रोथ डेवलपर राकेश आर्य भी मुख्य अतिथि ke रूप में  yahan maujood the…..दोनों वक्ताओं ने काली दुर्गा से लेकर लक्ष्मीबाई jaisi शक्तियों और वीरांगनाओं का जिक्र करते हुए कहा की महिलाओं को saशक्तिकरण की जरूरत नहीं है —महिलाएं पहले se ही बहुत शक्तिशाली है — पुरुषों se ज्यादा समझदार और सहनशील है –महिलाओं का यही गुण उन्हें sashakt बनाता है —

शादी समारोह के दौरान चली गोलिया

बार बार हादसों के बाद भी शादी समारोह में लोग दिखावे के लिए फायरिंग करने से बाज नही आ रहे है । बीती रात बाहरी दिल्ली के अलीपुर में सूर्या फ़ार्म हाउस में ऐसे ही टशन में बाराती ने चलाई गोलिया । जिसमे चार  लोग घायल हो गए  जिनमे तीन बैंड बाजे wale है और  एक बाराती शामिल है । अलीपुर थाना पुलिस ने तीन बारातियो को लिया हिरासत में । घायलो की हालत खतरे से बाहर पर इलाज जारी ।

प्रेमी ने की अपनी ही प्रेमिका की पीट -पीट के हत्या

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके  में  गर्लफ्रेंड की हत्या में बैंक मैनेजर गिरफ्तार  .. नवीन नाम के इस निजी बैंक के मैनेजर ने अपनी प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपना गुनाह छुपाने के लिए सड़क हादसे में घायल होने की बात कहकर पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन एक चश्मदीद ने पुलिस को घटना की सारी जानकारी  दे दी। और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया मैनजेर नवीन अपने ही बैंक की युवती से प्रेम करता था और शादी की बात भी कहता था .. लेकिन युवती को जब पता लगा की मैनेजर नवीन पहले से ही शादीसुदा है तो बैंक मैनेजर ने युवती की हत्या की योजना बनाई .. रात के करीब एक बजे सडक पर जब मैनेजर नवीन ने महिला की पिटाई शुरू की तो दो लोग अचानक आ गये तो नवीन अपनी गाडी में  युवती को डालकर  भागा ..पर जो दो लोग सडक पर आये उन्होंने हौसला दिखाया और पुलिस को कॉल कर गाडी का पीछा किया जब लगा की गाडी का पीछा किया जा रहा है तो एक्सीडेंट का बहाना बनाकर युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर गायब हो गया पुलिस को अस्पताल से जो सुराग मिले तो मैनेजर नवीन के घर पहुंची।  मैनेजर नवीन घर से फरार मिला और आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और युवती की मौत हो गई ..