Thursday, September 19, 2024
spot_img
Home Blog Page 1768

mcd कमचारियो ने चौराहे पर कूड़ा फेक कर किया प्रदर्शन

दिल्ली नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल अब हिंसक भी होनी लगी है –आज वज़ीरपुर चौक पर दिल्ली नगर निगम के हड़ताली कर्मचारिओं ने चौक पर कूड़ा डालकर हंगमा किया और  ट्रेफिक जाम किया –हाथ में लठ्ठ लिए ये लोग दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और बीजेपी के केंद्र की सरकार दोनों के खिलाफ जमकर नारे लगा रही थी  –इन लोगों ने गन्दा कूड़ा न केवल मैंन चौहरे पर ट्रेफिक पुलिस बूथ के सामने डाल दिया बल्कि गाड़ियों को भी जबरन रोका —इसे लेकर वहां चालकों और प्रदर्शन कारियों के बीच कहा सुनी भी हुयी तो हाथा पाई होते होते बच गयी  –इस सबसे व्यस्त चौराहे पर यूँ तो हमेशा पुलिस रहती है लेकिन आज इन्हे देखकर वह भी गायब हो गयी –इस कूड़े और ट्रेफिक को जबरन रोके जाने से लोगों को खासी परेशानी  हुयी –

टैक्सी में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश

बाहरी दिल्ली के बाबा साहेब अम्बेडकर हॉस्पिटल में खड़ी इस टैक्सी में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी । इस ईको टैक्सी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की लाश मिली। टैक्सी ड्राइवर का कहना है कि महिला के साथ ओम प्रकाश नाम का व्यक्ति था जो की महिला के साथ ही रहता है। टैक्सी में महिला ने बवाना के पास पहले पानी माँगा उसके बाद ओम प्रकाश ने महिला की तबियत ख़राब बताकर ड्राइवर से एम्बुलेंस मंगवाने की बात कही ताकि वह उसे पंजाब ले जा सके।  इन सब बातो के बाद जब ड्राईवर को कुछ शक हुआ तो वो टैक्सी को रोहिणी के अम्बेडकर हॉस्पिटल ले आया और 100 न. पर पुलिस को इसके बारे में सूचित कर दिया ।

सुप्रभात सोशल क्लब ने पेश किया ‘शंकर सहने लाइव-इन कॉन्सर्ट’

26 जनवरी की शाम अशोक विहार के लोगों के लिए बेहद ख़ास रही…यहाँ के डी-ब्लॉक स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में सुप्रसिद्ध गायक शंकर साहनी ने शिरकत की और अपने सुरों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया । इस कॉन्सर्ट का आयोजन अशोक विहार के सुप्रभात सोशल क्लब ने किया । साथ चलते गए, एक के बाद एक लोग मिलते गए और कारवां बनता गया…

सुप्रभात सोशल क्लब के अध्यक्ष विपिन आहूजा से ख़ास बातचीत

कल की शाम दिल्ली के अशोक विहार के  लोगों के लिए बेहद ख़ास रही । यहाँ के महाराजा अग्रसेन भवन में सुप्रसिद्ध गायक शंकर साहनी ने अपने सुरों से समां बाँध दिया और अशोक विहार के लोगों की शाम को खूबसरत बना दिया ।

गणतंत्र दिवस पर भिवानी परिवार मैत्री संघ का ध्वजारोहण एक साथ मनाई पारिवारिक पिकनिक और वनभोज

दिल्ली में हरियाणा जिला भिवानी मूल के लोगों की सबसे बड़ी संस्था भिवानी पारिवार मैत्राी संघ ने गणतंत्रा ही नहीं मनाया बल्कि पूरे दिन भर पारिवारिक माहौल में पिकनिक भी मनाई। यंू तो यह आयोजन हर साल आयोजित होता है लेकिन इस वर्ष यहा आयोजन इतना भव्य और बड़ा बन गया कि इतनी विशाल पिकनिक शायद ही दिल्ली में कभी कहीं देखी और सुनी हो।