दिल्ली के भारत नगर थाने के वजीर पुर जे जे कॉलोनी इलाके में एक व्यक्ति की करंट लगने से हुई मौत … हादसे के वक़्त मकान में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहा था मृतक ….तभी लोहे की गाटर ऊपर की दूसरी मंजिल पर चढ़ाते वक़्त हुआ हादसा…12000 वोल्टेज के खम्बे में लगे ट्रांसफार्मर से टकराई लोहे की गाटर…. हादसा इतना भयानक था की मोके पर है 50 साल के सत्यवान की करंट से लगी आग में झुलस कर मौत हो गयी….. परिवार वाले हादसे के लिए TPDDL को ठहरा रहे है जिम्मेदार …. पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज किया ….
करंट लगने से हुई मौत TPDDL को ठहरया मौत का जिम्मेदार
9वी कक्षा की छात्रा ने की खुदखुशी –आदर्श नगर
दर्श नगर के इस माकन की दूसरी मंजिल में छात्रा अपने माँ पिता और भाई के साथ रहती थी।परिवार वालो का कहना है की दोपहर करीबन 1 बजे छात्रा स्कूल से वापिस आई तो मकान मालिक से बात कर के अपने कमरे मे चली गई और उसके बाद वो बहार नहीं आई । देर शाम जब छात्रा की माँ काम से वापिस घर लोटी और जब दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नही मिला युवती की माँ को किसी अन्होनी का शक हुआ तो वो तुरन्त पड़ोस की छत के रास्ते दूसरे दरवाज़े से अंदर घुसी तब जाकर इस घटना का खुलासा हुआ।
शालीमार बाग़ में दिल्ली पुलिस की कम्युनिकेशन एंड ऑपरेशन यूनिट की नयी बिल्डिंग का उद्घाटन
दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी अपने ढाई साल के कार्यकाल बेहद संतुष्ट मानते है –श्री बस्सी ने कहा की उन्हें पूरी तस्सली है की उन्हें जो भी अवसर मिला उसका पूरा इस्तेमाल किया –श्री बस्सी ने बड़ी हिम्मत के साथ कहा हर इंसान में अच्छाई और बुराई दोनों है –पुलिस वाले भी इंसान है –ऐसे में उनकी अच्छाइयों को भी देखा जाना चाहिये — दिल्ली के शालीमार बाग़ इलाके में कम्युनिकेशन एंड ऑपरेशन यूनिट की नयी बिल्डिंग का उद्घाटन करने पहुंचे दिल्ली पुलिस कमिशनर श्री बस्सी ने दिल्ली दर्पण टीवी से बातचीत के दौरान बहुत भावुक नजर आये —
बेकाबू ट्रक ने ली दो बच्चो की जान एक घायल
एक ट्रक तेज़ी से आया और तीन बच्चों को कुचलता हुआ कूड़े दान में जा घुसा –घटना केशव पुरम थाना से चंद कदम की दूरी पर इस तिराहे पर हुयी –पास ही नारंग कॉलोनी के सरकारी स्कूल में तीन बच्चे एक साथ घर की और जा रहे थी कि केशव पुरम की और से तेज़ी से आते ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया –यह हादसा इतना भयानक था की के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी –आस पास के लोगों ने तुरंत दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचा –घायलों में एक अशोक विहार के सुन्दर लाल जैन अस्पताल ले जाया गया जबकि एक को दीपचंद बंधू अस्पताल लाया गया –इनमें दीपचंद बंधू अस्पताल में इलाज के दौरान दूसरे बच्चे की मौत हो गयी —चश्मदीदों की माने तो ट्रक ड्राईवर नशे में था –दुर्घटना की वजह केवल बेकाबू ट्रक ही नहीं लगातार लगी अवैध रेहड़ियां और सड़क पर खड़ी
जाट आंदोलन को लेकर दिल्ली पुलिस हुई अलर्ट
जाटो की आरक्षण की मांग को लेकर बढ़ते आतंक को देख दिल्ली पुलिस ने भी कमर कस ली है। दिल्ली पुलिस नहीं चाहती की हरियाणा जैसे हालात दिल्ली में भी पैदा हो जाये जिसको लेकर दिल्ली पुलिस जगह -जगह पट्रोलिंग कर लोगो की सुरक्षा कर रही है । बहार से आने जाने वाले सभी वाहनो पर दिल्ली पुलिस की तेज़ निगरानी है ताकि आरक्षण की मांग करते जाटो का शिकार आम जनता बने । दिल्ली पुलिस के जवान 24 घंटे दिल्ली की जनता की सुरक्षा में लगे है ।