Monday, January 20, 2025
spot_img
Home Blog Page 1769

दिल्ली पुलिस के जवान को बदमाशो ने जम कर पीटा

रोड रेज़ के मामले दिल्ली पुलिस के जवान को कुछ युवकों ने जमकर पिटा ..मामला बाहरी दिल्ली के सुलतान पूरी इलाके का है ..कल शाम विजिलेंस में तैनात सिपाही अपनी गाड़ी से जा रहा था की वाह कुछ लड़कों से रास्ता देने के नाम पर कहा सुनी हो गयी । इस बात पर वहां सिम्मी नाम के नामी बदमाश  ने सिपाही की वर्दी के  कालर से खींचकर बहार निकला और करीब आधा घंटे तक उसे  खिंचता रहा । उसको  घूंसों से मारा । कई लड़को ने सिपाही को पकड रखा था। सिपाही काफी डरा हुआ था ..

डीटीसी के सभी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी जाएँगे हड़ताल पर

ये है दिल्ली का रोहिणी में बना डीटीसी का बस डीपो .. यहा ये डीटीसी का कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी राजेश हिन्दुस्तानी पिछली पांच जनवरी से अनशन पर बैठा है और सिर्फ लिक्वीड लेकर यही बैठा है … इन दो महीनों में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों का पूरा समर्थन है पर दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग का कोई भी नुमाइंदा इनसे नही मिला …. दिल्ली सरकार के मंत्री इनके सामने रोड से गुजरते है पर इनकी तरफ देखते तक नही .