Monday, January 20, 2025
spot_img
Home Blog Page 1771

तीन नाबालिग लड़कियाँ गायब परिजनों ने रोड जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

बाहरी दिल्ली के बेगमपुर में रोहिणी कंझावला रोड पर स्थानीय लोगो ने सड़क पर जाम लगाकर किया प्रोटेस्ट । ग्यारह फ़रवरी से इलाके के तीन बच्चियां गायब है और पुलिस तलास नही पाई इसी के चलते एरिया के लोग दहशत में और स्कूल में अकेली लड़कियो को लोग  नही भेज रहे है डर है उनकी बच्चियां भी गायब न हो जाए । साथ ही पुलिस जहाँ भी रेड पर जाती है परिजनों से पैसे लेकर जाती है ।

विधायक और जल बोर्ड के खिलाफ सड़को पर उतरे लोग

पानी की किल्लत लगातार गहराती जा रही हैं द्वारका में हालात और भी खराब हैं जब इलाके के MLA और DJB ने नहीं सुनी तो लोगों ने द्वारका में चक्का जाम कर विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोला। Rwa ने साफ़ किया जल्द समाधान नहीं हुआ तो होगा बड़ा आन्दोलन केजरीवाल सरकार के खिलाफ।

संजीवनी संस्था ने महिलाओ को उनकी बहादुरी पर अवार्ड देकर सम्मानित किया

आज महिला दिवस अबसर पर जहाँ पूरा देश महिला दिवस मना रहा है वही दिल्ली के द्वारका इलाके में भी संजीवनी सस्था ने महिला दिवस मनाते हुए सेकड़ो की सख्या में जरुरत मंद महिलाओ को उनकी बहादुरी पर अवार्ड सम्मानित किया 

राष्ट्रिय टाईकोंडो खिलाड़ी की दोस्त ने की बेहरमी से हत्या

रोहिणी में राष्ट्रिय ताईकोंडो खिलाड़ी कल देर रात अपने कॉलेज के दोस्त के साथ निकला और आज सुबह उसका शव मिला –19 साल के अरुण के गले और पेट पर बोतल से वार की निर्मम हत्या की गयी थी –पुलिस ने ह्त्या के आरोप में उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है पर अभी तक हत्या की वजह घरवालों की समझ से बहार है —

पुलिस ने फिल्म से प्रेरित होकर चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

एक और बंटी बबली चढ़े दिल्ली पुलिस के हत्थे –दोनों पति पत्नी किराये के मकान और फ़र्ज़ी आईडी से बड़े बड़े शोरूम से महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान किस्तों पर लेकर कई महीने से फाइनेंस कम्पनी को चूना लगा रहे थे –दोनों की शादी को एक महीना भी नहीं हुआ था की उन्होंने इस फर्ज़ीवाड़े में महिला के भाई को भी शामिल कर लिया –ठगी का यह आइडिया इन्हे बंटी बबली फिल्म देखकर ही आया था –पुलिस तीनो को गिरफ्तार कर लिया है —