ओम नमः शिवाय का जाप करते ये भक्त आज बाबा का रुद्रा अभिषेक कर रहे है। गाजे बाजे के साथ बाबा को मना रहे है। भक्ति के रस में डूबी दीदी जी ने बड़े ही आनंद के साथ इस रूद्र अभिषेक की पूजा का आरम्भ किया और बड़े ही श्रद्धा भाव से भगवान श्री भोलेनाथ की आराधना की— मॉडल टाउन निवासी भगवान शिव की परम भक्त दीदी कहती है की भक्ति में बहुत ही शक्ति होती है । और जिसने भक्ति कर ली उसका परमत्मा से मेल जरूर होता है । जिसने भगवान को पा लिया वो संसार के सभी दुःख दर्द से मुक्त हो गया । मॉडल टाउन में रह रही भगवान की परम भक्त दीदी जी यही सन्देश देती है शनिवार को दीदी जी के निवास स्थान पर रुद्राभिषेक के साथ भगवान शिव की पूजा की गयी –इस मौके पर दीदी जी में आस्था रखने वाले भगवान के कई भक्त आध्यात्म का आनंद में डूबे नजर आये — दीदी जी ने एक तरफ उन् कृष्ण जी को बहुत ही सुन्दर और भव्य तरीके से सजाया तो दूसरी तरफ खुद अपने हाथो से शिवलिंग भी बनाया ।
जाट आंदोलन के चलते पानी को तरसी दिल्ली
जाट आरक्षण के लिए हो रहे प्रदर्शन का असर अब राजधानी के घरों तक में होने लगा है। …प्रदर्शनकारियों ने हरयाणा से आने वाली मुनक नहर का पानी रोक दिया है । जिससे दिल्ली में जल संकट शुरू हो गया जिसे लेकर लगातार बैठके हो रही है लेकिन समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा। ..
जाट आरक्षण की मांग को लेकर जाटो का गोरिला वार जारी है
हरियाणा में जाट आरक्षण से पूरे हरियाणा में रास्ते बंद … स्कूल कोलिज दुकाने गाडिया ऑफिस सबकुछ बंद … बीमार और डीएम तोड़ते लोग भी नही पा रहे है अस्पताल .. सभी रस्ते बंद .. आंदोलनकारियो का दावा की वे बीमार लोगो को नही रोक रहे है .. पर जाटो का गोरिला वार जारी है .. सडको किनारे लगे सैकड़ो साल पुराने पेड़ काटकर सड़को पर डाले गये है .. पेड़ इतने बड़े बड़े की उन्हें बिना करेंन हटाया नही जा सकता और क्रेन आ नही सकती …. कोई गाडी कही से निकालने की कोशिश करे तो उसपर पत्थरों और डण्डो से वार होता है ..हिसार जिले के अग्रोहा और NH-10 पर जाट जमा नारेबाजी और रास्ते बंद