Monday, January 20, 2025
spot_img
Home Blog Page 1772

पुलिस ने हाई-फाई’चोरो को फ़िल्मी अंदाज़ में किया गिरफ्तार

दिल्ली की नार्थ वेस्ट ऑपरेशन सेल की पुलिस ने चोरो के गरोह के सरगना को फ़िल्मी अंदाज़ में किया गिरफ्तार हरिद्वार से ट्रेन में बेठे चोर के सरगना के साथ साथ पुलिस ने दौड़ायी अपनी गाड़ी और निज्ज़ामुदीन रेलवे स्टेशन पर इस शातिर अपराधी चोर को गिरफ्तार कर लिया इन चोरो की खास बात ये है की ये लग्ज़री गाडियो में चोरी करने आते थे ताकी किसी को भी शक ना ही की ये किस इरादे से घूम रहे है नार्थ वेस्ट की ऑपरेशन सेल की पुलिस स्टाफ ने तिन चोरो को गिरफ्तार किया है 

नार्थ दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े तीन कुख्यात स्नैचर्स

नॉर्थ रोहिणी में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो सगे भाइयों समेत तीन कुख्यात स्नैचर्स को दबोच लिया। इनमें एक मंगोलपुरी का बीसी है, जो पिछले साल 200 स्नैचिंग के मामलों में अरेस्ट हुआ था। छह महीने जेल में रहने के बाद उसे जमानत तो मिल गयी लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाबजूद वह स्नैचिंग , रॉबरी जैसे काम में शामिल होता रहा और एक के बाद एक  ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देता रहा। इन  बदमाशों से पुलिस ने पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद किया है ।

पीड़ित परिवार से मिले केजरीवाल , दिल्ली पुलिस पर बोला हमला

द्वारका के पोचनपुर में पहुंचे CM केजरीवाल  पीड़ित परिवार से मिले । बीती 28 feb को 9 साल के ललित की दो नाबालिक  लड़को ने मिल कर हत्या कर दि थी। अपने परिवार की आँखों का तारा ललित होनहार था द्वारका के नामी गिरामी स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ता था। फिरोती मांगने और दूसरी कर गुजारियों के चलते पोचनपुर के एक नाबालिक  ने अपने जानकर के साथ मिलकर मासूम का कत्ल कर दिया। कई दिन बाद लाश मिली। जब पूरी वारदात का खुलासा हुआ तो सब चौक गए। आज पीड़ित परिवार के बिच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे। घर वालों को सांत्वना देते हुए कहा की अब जरूरत आन पड़ी हैं की नाबालिक  क्राइम पर लगाम लगाई जाए। उन्होंने कहा वो इस घटना  को लेकर  अपने अधिकारीयों और  दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से भी बात करेंगे और हल निकालेंगे। अपनी बात कहते हुए दिल्ली पुलिस पर फिर हल्ला बोला।

स्कूली जमीन को रिज्यूम करने का आदेश दिया हुडा विभाग ने

फरीदाबाद अभिभावक एकता मंच स्कूलों द्वारा नियमो की अनदेखी  किये जाने की लगातार शिकायत हुडा विभाग को की जा रही थी, जिसमे अप्रूव एरिया से ज्यादा पर कंस्ट्रक्शन से लेकर गरीब बच्चो को निर्धारित 10  प्रतिशत कोटा भी न दिए जाने जैसी शिकायते शामिल थी. संस्था का कहना है कि  सिर्फ डीपीएस ही नहीं फरीदाबाद के करीब 20  ऐसे स्कूल हैं जो इन नियमो तो टाक पर रखते हैं और मनमानी करते हैं. 

बच्चे की बेहरमी से गला रेत कर हत्या

द्वारका सेक्टर 23 पोचनपुर का रहने वाला ललित  महज़ 9 साल का था । 28 तारीख की रात ललित घर से लापता था कल सुनसान इलाके में मासूम की डेड बॉडी मिली। जब इस हत्या का राज खुला तो घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्चे की हत्या भी बड़ी बेरहमी से की गई थी। हत्यारा और कोई नहीं पड़ोस में रहने वाला मनोज निकला जो खुद भी नाबालिक हैं। गावँ के रिलेशन के हिसाब से आरोपी रिश्ते में मासूम बच्चे का चाचा लगता हैं ।