Monday, November 18, 2024
spot_img
Home Blog Page 1772

पोलियो मुक्त धरती के नारो में सैकड़ो स्कूली बच्चे शामिल ।

0

भारत और से पोलियो मिट चौका है पर पडोसी देशों में उसकी मौजूदगी अभी भी एक ख़तरा है –लिहाज़ा सुस्त न पड़े और पोलियो के खिलाफ जंग जारी रखें –यही सन्देश लेकर आज दुनिया के कई देशों से 200 विदेशी नागरिक और कई स्कूलों के बच्चों ने अशोक विहार की स्लम एरिया वज़ीर पर जे जे कॉलोनी  में रैली निकाली -अशोक विहार महाराजा अग्रसेन स्कूल से शुरू हुयी इस रैली में डीएवी स्कूल अशोक विहार सहित छ स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया -हाथों में पोलियो मुक्त भारत के श्लोगन वाले तख्तियां लिए ये बच्चे और विदेश नागरिक जे जे कॉलोनी की सडकों और गलियों में घूमें —दुनिया भर से रोटेरियन दिल्ली के स्कूलों और स्लम बस्तियों रैली निकाल कर यह आगाह कर रहे है की भारत ने पोलियो से जंग तो जीत ली है पर पडोसी देशों से यह फिर भारत में दस्तक दे सकता है –लिहाज़ा सजग और सचेत रहने की जरूरत है —-राष्ट्रिय  टीकाकरण दिवस  के अवसर पर इस रैली का आयोजन रोटरी क्लब ने किया -इनका भी मानना है की बेशक भारत से पोलियो ख़त्म हो चुका है लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्ता से यह फिर भारत में आ सकता है — जब तक पोलियो पूरी दुनिया से पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता यह जागरूकता अभियान जारी रहेगा —

इण्डोगल्फ ने मनाया कल्याणोत्सव -कृषि मंत्री ने किया चेक वितरण।

0

मस्ती में  नाचते झूमते और निशाने बाजी करते इन लोगों को देखकर  आप यह न समझें कि यह किसी मेले का नजारा है –यह तसवीरें देश की नामी एग्रो कैमिकल कम्पनी “इण्डोगल्फ क्रॉपसाइंस”  द्वारा आयोजित कल्याणोत्सव की है — इस मौके पर गावं के लोग मेले में मस्ती करते दिखे तो एग्रो केमिकल से जुड़े कारोबारी और किसान भी एक दूस्र्रे के नजदीक आये –दिल्ली बॉर्डर से सटे सोनीपत कुंडली में जयश्री रसायन से शुरू से शुरू होकर बनी इण्डोगल्फ क्रॉपसाइंस ने कामयाबी की 20 वर्ष को समारोह पूर्वक ही नहीं मनाया बल्कि अपने सामाजिक कल्याण के संकल्प को भी और आगे बढ़ाया —

बीजेपी कार्यकर्ताओ ने निकाली तिरंगा यात्रा देशद्रोहियो को सजा देने की मांग

0

केंद्र में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद भी दिल्ली बीजेपी JNU में देश विरोधी नारों के दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर  शालीमार बाग़ बीजेपी ने आज तिरंगा यात्रा निकाली –बड़ी संख्या में दुपहिया वाहनो पर सवार बीजेपी कार्यकर्ताओं का यह काफिला शालीमार बाग़ इलाके की सडकों पर घूमा और दोषियों को सजा देने की मांग की —

बुजुर्ग से बैग छीन गोली मार कर फरार हुए बदमाश

ये तस्वीरें हैं 65 वर्षीय बुजर्ग महिला अंगूरी देवी की और उनके भतीजे संजय मित्तल की । ये दोनों रोहिणी सेक्टर 7 सिथत अपनी दुकान से रात को घर की और लौट रहे थे तो बाइक सवार 2 लोगों ने बुजर्ग महिला के हाथ से रुपयों का थैला छीनने की कोशिश करी , मगर बुजर्ग महिला ने बैग नही दिया तो उनके सिर में बन्दूक की बट से वार करके बैग छिन लिया । बैग लेकर जब लुटेरों ने भागने की कोशिश की तो पीछे आ रहे उनके भतीजे ने लुटेरों को पकड़ना चाहा । मगर लुटेरे संजय मित्तल को गोली मारकर फरार हो गए ।

दिल्ली पुलिस सप्ताह में चलाया महिला साक्श्तिकरण और जागरूकता अभियान

0

इन दिनों दिल्ली पुलिस सप्ताह में पुलिस का जोर महिला साक्श्तिकरण और जागरूकता को लेकर लग रहा है –आज नार्थ वेस्ट जिला पुलिस ने लंक्ष्मी बाई कॉलेज में 100 छात्राओं के साथ वुमन ट्रेफिकिंग  सेमीनार किया तो बाहरी जिला पुलिस ने भी 700 स्कूली छात्रों को निर्भीक और जागरूक किया –उन्हें समझाया की उनके शरीर की किस हिस्से को कौन किस नियत से स्पर्श करता है —