दिल्ली के बेगमपुर इलाके में सोमवार की देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जमकर मुठभेड में पुलिस ने एक बदमाश को गोली मार कर घायल कर दिया तो वही पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड में तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आनन फानन में पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है । घायल बदमाश की शिनाख्त अशीष के रूप में हुई है। इन बदमाशो पर हत्या ,डैकैती, और हत्या के प्रयास जैसे दर्जनो मामले दर्ज हैं फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी हैं। ….
दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी का विदाई समारोह
दिल्ली पुलिस की ये शानदार परेड , और सलामी देते पुलिस के जाबांज सिपाही आज गवाह बने दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी के विदाई समारोह के। पुलिस लाइन में आयोजित इस विदाई समारोह में दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी को दिल्ली पुलिस द्वारा पारम्परिक रूप से गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। जिसके पश्चात दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने पूरी परेड का निरीक्षण किया और मंच से सलामी ली। अपनी पत्नी के साथ इस समारोह में पहुंचे दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने अपने कार्य काल की चुनौतियों और खट्टे मिट्ठे अनुभवों को सबके साथ साझा किया।