Sunday, January 19, 2025
spot_img
Home Blog Page 1776

भाजपा नेताओ ने फूंका केजरीवाल का पुतला किया पैदल मार्च

एक साल हर रोज नया बबाल….इन नारों के साथ बीजेपी  केजरीवाल सरकार के झूठे वादों को लेकर जनता के बीच है। हर वार्ड स्तर पर केजवरीवाल सरकार के खिलाफ कहीं पैदल मार्च हो रहा है तो कहीं पूतला दहन । अशोक विहार विहार में भाजपा की स्थानीय ईकाई ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

पियूष मिश्रा को अपने बीच पा कर du स्टूडेंट्स हुए खुश

0

दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री  राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में तीन दिवसीय हिस्टोरिनिका 2016 का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज आखिरी दिन है और आज कॉलेज स्टूडेंट के बीच बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के फेमस एक्टर,म्यूजिक डायरेक्टर पियूष मिश्रा मौजूद रहे। पियूष मिश्रा का यहां जोर दार तरीके  से स्वागत किया गया।

अज्ञात हमलावरों ने उतारा युवक को मौत के घाट

दिल्ली में बदमाशो के होंसले बुलंद है अपराधिक वारदातो को देखकर मालूम होता है जैसे अपराधियो को पुलिस का कोई खौफ नहीं इसलिए राजधानी दिल्ली में लूट और हत्या जैसी वारदात आम हो चुकी है बीती रात दिल्ली के पीतम पूरा में अज्ञात हमलावरों ने जिम मालिक की गोलिया मारकर हत्या कर दी  मौर्या एन्क्लेव थाना क्षेत्र के पीतम पूरा की है 

मुरथल गैंगरेप को लेकर पंजाब , हरियाणा हाईकोर्ट सख्त

जाट आंदोलन की आड़ में मुरथल में महिलाओं से कथित  गैंग रेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस भले ही मना करें पर वहां सदिग्ध कपड़े मिलना .. संशय पैदा कर रहा है … इसे लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त तेवर अपना लिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा है कि पीड़ितों को शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं है। पीड़ित अपनी शिकायत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को भी दर्ज करवा सकती हैं। पुलिस ने हेल्प लाइन के नम्बर भी दिए .

चलती स्कार्पियो में लगी आग चालक बाल बाल बचा

0

वज़ीर पुर ओधोगिक क्षेत्र में चलती हुयी स्कार्पियो गाडी में भयानक आग लग गयी ..आग इतनी तेज़ी और भयानक लगी की पूरी गाडी जलकर राख हो गयी। गनीमत थी की कार चालक बाल बाल बच गया।कार चालक सुरेन्द्र गोयल अपने घर अशोक विहार से जहागीर पूरी जा रहा था की वज़ीर पुर ओधोगिक क्षेत्र में उसे गाड़ी के बोनट से धुंआं निकलता नजर आया। जैसे ही बोनट खोला गाडी धूं धूं कर जल उठी। आग इतनी भयानक थी की इसके पीछे आ रहे एक ट्रक के पिछले हिस्से में तिरपाल में भी आग लग गयी। देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गयी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिस की लेकिन कामयाब नही हो पाये।