प्रेमी के घर में मिली प्रेमिका की लाश
ये तस्वीर है 21 साल की आरजू की …. आरजू तंवर अशोक विहार के लक्ष्मीबाई कोलिज में B.A. Final हिंदी ओनर्स की छात्रा थी … और पास के ही मॉडल टाउन इलाके में रहती थी। मॉडल टाउन के राजपुरा में रहने वाली आरज़ू के घरवालो के पैरो तले ज़मीन तब खिसक गयी जब उसका शव उसी के प्रेमी के घर में मिला। सबसे ज़्यादा हैरानी वाली बात ये है कि 4 फरवरी को उसके प्रेमी नवीन खत्री की शादी थी और 2 फरवरी को आरज़ू लापता हो गयी। युवती के परिजनों का आरोप है की लड़की शादी में खलल ना डाल सके इसलिए लडके के परिवार ने मिल कर उसकी हत्या कर दी और शव को अपने ही घर में छिपा लिया ।
दिल्ली के हैदरपुर में कांग्रेस का रोड शो
ल्ली के हैदरपुर में निकाला जा रहा ये रोड शो है कांग्रेस कार्यकर्ताओं का । कांग्रेस के हज़ारों कार्यकर्ता हैदरपुर में मोटरसाइकिल लेकर खड़े हुए हैं और इनके साथ मौजूद हैं दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और बीजेपी के बीच खींचतान जारी है और पूरी दिल्ली कूड़े से बदहाल हुई जा रही है। साथ ही निगम चुनाव बेहद नज़दीक हैं। ऐसे में कोंग्रेस ने अपनी खोई जमीन तलाशनी शुरू कर दी है । अजय माकन ने आम आदमी पार्टी और भाजपा की कड़े शब्दों में आलोचना की । उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियो ने दिल्ली की जनता को परेशान किया है । अजय माकन ने कहा कि दिल्ली में विकास के नाम पर आम आदमी पार्टी ने एक काम भी नहीं किया है । अगर आप कांग्रेस को ग़लत ठहरा दे, तो वो राजनीति करना छोड़ देंगे।
भारतीय संस्कृति और ग्रंथों से प्रेरित होंगे पाठ्यक्रम
ॐ के उच्चारण और मंत्रो के साथ शुरू हुआ यह सेमीनार उच्च शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रम में बदलाव की उस मुहीम का हिस्सा है जो संघ और उससे जुड़े संस्थान चला रहे है। केंद्र में बीजेपी की सरकार बनते ही उच्च शिक्षण संस्थानों ने पाठ्यक्रम में बदलाव की मुहीम शुरू कर दी है कि नया पाठ्यक्रम कैसा हो और उसमें क्या शामिल किया जाए जिससे छात्रों को प्रक्टिकल ञान मिल सके। इसका ज़िम्मा संभाला है महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी और संघ से जुड़े संगठन शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने।