Monday, November 18, 2024
spot_img
Home Blog Page 1779

महाराजा अग्रसेन ने किया “कॉर्पोरेट गवर्नेंस” पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन

एक ही मंच पर जब दुनियाभर के  कॉर्पोरेट जगत के जानकार जब इकट्ठे हो जाए, तो ये बताने की ज़रूरत नहीं कि इसकी वजह कितनी ख़ास होगी। महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज , रोहिणी द्वारा स्थायी कॉर्पोरेट गवर्नेंस विषय पर आयोजित तीसरे अंतराष्ट्रीय सम्मलेन में साझा किये गए अनुभव यहाँ मौजूद सभी छात्रों के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण रहे । 5 और 6 फरवरी को कॉलेज के सभागार में आयोजित इस दो दिवसीय सम्मलेन में कई देशों से आये प्रतिनिधि और बैंकर से लेकर कारोबारी, बुद्धिजीवी तक सभी उपस्थित थे।

ज्वेलरी कारोबारी के घर में हुयी चोरी , पुलिस के हत्थे चढ़े चोर

नार्थ वेस्ट जिला पुलिस के हत्थे चढ़े इन तीन लोगों पर आरोप है की इन्होने अशोक विहार में 25 -26 की रात को ज्वेलरी कारोबारी के घर में धावा बोला घर में मौजूद नौकर , चौकीदार और घर के मुख्या प्रकाश जैन को बंधक बनाकर  घर में मौजूद कीमती  सामान ले गए ।  घर में घुसते ही सबसे पहले इन्होने चौकीदार को बंधक बनाया और फिर प्रकाश चाँद जैन के मुह   में  कपड़ा ढूँसकर उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया और नल चला दिया –

बेखौफ हुए बदमाश एक साथ 30 – 40 गाड़ियों के चुराए ACM

घटना दिल्ली के भारत नगर  इलाके के वजीरपुर जे जे कॉलोनी की है समय करीब देर रात 3 बजकर 42 मिनट यंहा  पर एक ECO गाड़ी आती है और करीब तीन से चार लोग उसमे से उतरते है और पास में ही खड़ी दो ECO TEXI काले रंग की इन दोनों गाड़ियों को निशाना बनाने की कोशिश करते है  पर एक गाड़ी पर इनको कामयाबी नही मिल पाई तो  दूसरी सामने खड़ी गाडी का ACM ये तीनो शातिर चोर बड़ी ही आसानी से ले उड़े और ये ही नही इसी तरह इन्होने इस इलाके से तक़रीबन 40 से 50 गाड़ियों के ACM उड़ा दिए और हैरत की बात ये है की ये खुद जिस गाडी में आये थे उसी कम्पनी की गाड़ियों के ACM इन्होने उड़ाए है वही दूसरी फुटेज में इस गाडी में से कार का ड्राइवर और एक लड़का और उतरता है उस टाइम यहाँ एक गाडी और खड़ी  होती है  जिसमे से कुछ महिलाये जो किसी शादी में से लोटे है उनके जाने का इंतज़ार करते है और और उनके तुरंत जाने के बाद अपनी हाथ की सफाई दिखाते है और चलते बनते है 

जन आंदोलन मोर्चा का आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन

देश के कई हिस्सों में आज आरक्षण को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। अगर बात करें राजधानी दिल्ली की, तो यहां पर जन आंदोलन मोर्चा ने मधुधन चौक और भजनपुरा इलाके में चक्का जाम कर दिया। यहां पर लोग बेहद आक्रोशित थे और भारी संख्या में लोगों की भीड़ आरक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थी।

mcd कर्मचारियों ने किया NH 1 जाम

सड़को पर भीख  मांगते ये लोग  mcd  के वो हड़ताली कर्मचारी जो कई दिने से प्रदर्शन तो कर रहे है लेकिन दिल्ली सरकार है की इनकी सुनती नहीं  । अब ये लोग इतने मजबूर हो गए है की इन्हे भीख  मांग कर अपना घर चलना पड़ रहा है । इनके घरो में खाने को दाना नहीं है बच्चो की फीस न जाने के कारण बच्चे घर में बैठे और दिल्ली के सीएम आराम से बंगलौर में अपनी खासी का इलाज़ करा रहे है ।