Saturday, June 22, 2024
spot_img
Home Blog Page 1779

शराबी पति से परेसान महिला ने दो बच्चों सहित खुदखुशी की 

दिल्ली दर्पण सवांददाता

दिल्ली। नार्थ-वेस्ट दिल्ली भलस्वा डेरी थाना इलाके में एक  महिला ने दो मासूम बच्चियो के साथ की ख़ुदकुशी कर ली। प्रीति नाम की यह महिला अपने शराबी पति से परेसान थी।  पति हीरा लाल आये दिन झगड़ा करता था।  आज फिर झगड़ा हुआ तो पति हीरा लाल ने प्रीति को घर से निकले की धमकी दी और घर के बहार बैठ गया। महिला प्रीति ने गुस्से में घर का दरवाजा बंद कर लिया।  कुछ देर देर बाद हीरा7 Nov. Bhalswa Dairy Tripple Suicide को शक हुआ तो उसने गेट का दरवाजा तोड़कर देखा तो वह अंदर फंदे से लटक रही थी।  उसके साथ उसके दोनों बच्चे तीन साल तन्नू और 6 साल की अन्नू भी पंखे से लटक रही थी।
हीरा लाल ई रिक्शा चलता है और शराब का आदि है।  शराब पीकर वह आये दिन पत्नी से मारपीट करता है।  शनिवार दोपहर भी ऐसा हुआ।  उसकी इस  आदत ने पूरा घर बर्बाद कर दिया।
प्रीति  खुद हीरा से तंग थी  उसे लगा की उसके बाद उसके बच्चों का क्या होगा।  यह सोच उसने दोनों बच्चों को भी फंदे से लटका दिया।  भलस्वा थाना पुलिस ने तीनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

 

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने किया किसानो और मजदूरों का सम्मेलन

अनिल अत्री दिल्ली ..
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने किया किसानो और मजदूरों का सम्मेलन .. दिल्ल्ली NCR से आये हजारो किसान … इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी ने किया संबोधित .. साथ ही दिया संकेत आगामी निगम चुनावों में राष्ट्रीय लोकदल हर वार्ड से लड़ेगी चुनाव और दिल्ल्ली में खड़ा होगा एक नया विकल्प ..
ये है दिल्ली का बुराड़ी इलाका यहा ये भारी भीड़ उमड़ी है राष्ट्रिय लोकदल पार्टी के किसानो और मजदूरों की समस्या को लेकर .. दिल्ली और यूपी से भारी तादाद में लोग आये है .. छोटे से सम्मेलन में हाजरो की भीड़ उम्द पड़ी ..इसे राष्ट्रिय लोकदल पार्टी की आगमी नगर निगम चुनावों की तैयारी माना जा रहा है .. और इस सम्मेलन के बहाने राष्ट्रिय लोकदल पार्टी दिल्ली में अपना वजूद तलास रही है … चौधरी अजित सिंह के पुत्र पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने सभा को संबोधित किया और यूपी और दिल्ली सरकार की जमकर आलोचना की .. केजरीवाल ने किसानो और देहात की अवेहलना की है और कहा दिल्ली के किसानो की नहीं सुनी गई तो वे मुख्यमंत्री का घेराव तक कर सकते है .
दिल्ली में राष्ट्रीय लोकदल का फिलहाल  जनाधार  कम हो  पर पार्टी अब ग्रामीण लोगो और मूल रूप से यूपी और हरियाणा के दिल्ली में रहने वाले लोगो को जोडकर दिल्ली में अपनी मजुदगी दर्ज कराना चाहती है.. राष्ट्रिय लोकदल पार्टी ने बुराड़ी में ऑफिस का उद्घाटन कर इसकी शुरुआत कर दी है ..और किसानो की रागनियो का प्रोग्राम किया गया
लोगो को राष्ट्रीय लोकदल नेता युधवीर सिंह ने भी संबोधित किया .. बुराड़ी में युवा किसान नेता रजनीश मालिक राष्ट्रीय लोकदल से जुड़े है तो युपी में इन्होने काफी मेहनत की है और पार्टी में नई जान फुकी तो पार्टी को लगा की रजनीश मालिक पार्टी में दिल्ली में नई जान लाने में अच्छी भूमिका निभा सकते है .. रजनीश मालिक ने इतनी बड़ी सभा दिल्ली में आयोजित की तो कार्यकर्ताओ में हौसला काफी ज्यादा बढ़ा और रजनीश मालिक ने कहा की उनके उपर बचपन से अब तक दाग नही .. किसान हूँ मजदूर भी रहा . खेतो काम करते वक्त मजदुर थे मण्डी फसल लेकर गये तो किसान बने और किसान को व्यापारी तक लेकर जाना चाहते है और किसानो की लड़ाई दिल्ली में भी लड़ेगे .. यूपी मेरी जन्मभूमि है तो दिल्ली कर्मभूमि
दिल्ली में राष्ट्रिय लोकदल पार्टी का भले ही वजूद न हो पर ये सच्चाई है की यूपी और हरियाणा के देहात से जुड़े लोगो की तादाद भी काफी बड़ी है जो पार्टी को दिल्ली में मौजूदगी दर्ज कराने का अवसर दे सकती है ..
..
अनिल अत्री दिल्ली …………

दिल्ली का एक शख्स गंगा में लगाता है लगातार 2100 डूबकी वो भी बिना रुके ..

अनिल अत्री
दिल्ली का एक शख्स गंगा में लगाता है लगातार 2100 डूबकी वो भी बिना रुके .. इसे आप जूनून कहेगे या सनकी इंसान .. इतना जरुर की इन्हें किसी रिकॉर्ड की चाह नही वरना ये रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके होते .. ये शख्स कई साल से हर महीने अमास्या के दिन दिल्ल्ली से हरिद्वार जाते है और गंगा स्नान करते है और पूरी इक्कीस सौ डूबकी लगाते है ..डूबकी लगाकर बाहर आते वक्त बंद नाक रखकर बीच बीच मुह से लेता रहता है सांस …… ये शख्स है दिल्ली के कुलदीप मान …  इनके  कारनामे के बारे में सुन कर आप उस पर भरोसा नहीं कर सकेंगे ….ज़रा सोचिये आप या आपका कोई जानकार किसी नदी में नहाते समय एक साठ कितनी डूबकी लगा सकते है … 10 , 20 या 50 पर आज हम आपको दिखाते है की दिल्ली के अलीपुर में रहने वाले कुलदीप मान गंगा जी में नहाते नहाते 100 या 200 नहीं बल्कि लगातार बिना रुके 2100 डुबकियां लगाते है कुलदीप मान हर अमावस्या को हरिद्वार जाते है गंगा जी नहाने के लिए …और पिछले कई सालों से ये गंगाजी में डूबकिया लगा रहे है शुरुवात में डूब्कियो  की संख्या कम थी थी पर अब कुल्दिप 2100 डुबकियां लगा लेते है वो भी बिना रुके लगातार क्यों हमारी इस बात पर आपको विश्वास नहीं हो रहा ना तो आप खुद ही देखिये की ये कैसे एक के बाद एक लगातार गंगा जी में डुबकियां लगा रहे है …. इनका लक्ष्य है की ये पहले अपने जीवन के दिनों के बराबर दुबकी लगायेंगे और फिर अपनी माता जी के दिनों के बराबर  .. . जैसे जैसे समय गुजरता है वैसे वैसे डूब्कियो  की संख्या भी बढती जा रही है … वैसे तो 2100 डुबकियां भी किसी रिकॉर्ड से कम नहीं पर कुलदीप ने कभी रिकॉर्ड की चिंता नहीं की और ना ही कभी किसी रिकॉर्ड में अपने इस कारनामे को दर्ज कराने की कोशिश करी … इसे आप आस्था का चमत्कार कहेंगे या कुलदीप मान का अभ्यास .. फिलहाल कुलदीप मान डुबकियो की संख्या लगातार बढ़ा रहे है …

 

भारत में पढने आये विदेशी छात्रो का हिन्दू हेरिटेज फाउंडेशन संस्था ने किया स्वागत

अनिल अत्री दिल्ली
दिल्ली यूनिवर्सिटी में विदेशो से भारत में शिक्षा ग्रहण करने आये अलग अलग देशो के छात्रो के लिए हिन्दू हेरिटेज फाउंडेशन ने फ्रेशर वेलकम प्रोग्राम का आयोजन किया  । आयोजन में करीब बाइस देशो के स्टूडेंट्स आये । इस मौके पर  पन्द्रह देशो के राजदूत आये । हिन्दू हेरिटेज फाउंडेशन संस्था 20 सालो से इस काम में लगी है । फाउंडेशन भारत में विदेशो से पढ़ाई करने आये फ्रेसर्स का स्वागत करती है ताकि विदेश से आने वाले छात्र भारत में खुद को अकेला न समझे उन्हें भारत में अपनापन दिखे और पढ़ाई में भी मन लगे वे ख़ुशी से रह पाये । फाउडेशन अलग अलग दूतावासो के एम्बेस्टर प्रोग्राम में आकर अपने अपने देशो के स्टूडेंट्स से रूबरू हुए । संजीव सहनी (अंतर्राष्ट्रीय सचिव हिन्दू हेरिटेज फाउंडेशन) ने बताया कि फाउंडेशन होली दीवाली जैसे त्यौहारो पर इन विदेशी छात्रो को फाउंडेशन मेंबर्स के घर ले जाकर साथ में त्यौहार मनाते है जिससे वे भारतीय संस्कृति से रुबरु होते है । स्वामी विज्ञानानंद (संयोक्त महामंत्री विहिप) ने कहा की इस तरह के स्वागत से भारत आये छात्रो का भय दूर होता है अपने को घर से दूर नही समझते और  इन विदेशी छात्रो को साल में एक बार ऋषिकेश जैसे धामो पर भी ले जाया जाता है पूरा खर्च फाउंडेशन उठाती है ।
इस मौके पर राजदूतों ने भी अपने विचार रखे और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये । दीप प्रज्वल्लन के साथ प्रोग्राम शुरू किया । और कुल मिलाकर इस प्रयास से फौरनर स्टूडेंट्स भी बेहद खुश नजर आये ।

बैंक ऑफ बड़ौदा अशोक विहार ब्रांच पर CBI की छापेमारी

बैंक ऑफ बड़ौदा अशोक विहार ब्रांच पर CBI की छापेमारी
अनिल अत्री दिल्ली
बैंक ऑफ बड़ौदा की दिल्‍ली की अशोक विहार ब्रांच से तथाकथित गैरकानूनी ढंग से 6172 करोड़ रुपए की राशि हांगकांग भेजे जाने के आरोप में शुक्रवार देर शाम  को सीबीआई ने इस ब्रांच पर छापा मारा । सीबीआई के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले की जांच कर रहा है। बैंक पर आरोप लगा है कि‍ उसकी दि‍ल्‍ली स्थित अशोक वि‍हार ब्रांच में विभिन्‍न कंपनियों द्वारा खोले गए 59 खातों के जरि‍ये दाल, चावल, सूखे मेवे और श्रृंगार का सामान खरीदने के नाम पर हांगकांग की कुछ चुनिंदा कंपनियों को डॉलर के रूप में 6,172 करोड़ रुपए की राशि गैरकानूनी ढंग से ट्रांसफर की गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा की अशोक विहार ब्रांच में जो 59 खाते खोले गए थे उनमें नगद राशि जमा कराई जाती थी। इस रकम को विदेशों से सामान मंगाने के लिए एडवांस के तौर पर भेजने के लिए कहा जाता था। बैंक अधिकारी बिना किसी छानबीन और नियमों का उल्‍लंघन कर यह राशि भेज रहे थे। सीबीआई के टीम ने बैंक में कई घंटे तक छानबीन की …
सरकारी नियमों के मुताबिक यदि कोई बैंक डॉलर के रूप में कोई बड़ी रकम विदेश में भुगतान करता है तो वह पैसा भेजने वाली पार्टी से उस कंपनी की पूरी जानकारी उपलब्‍ध कराने को कहती है, जिसे यह पैसा दिया जाना है। बैंक पैसा लेने वाली पार्टी से लैटर ऑफ क्रेडिट की भी मांग करता है, जिसके तहत पैसा लेने वाली पार्टी को अपने यहां के बैंक की गारंटी देनी होती है। इस मामले में ऐसा कुछ भी नहीं किया गया।
..