Saturday, January 18, 2025
spot_img
Home Blog Page 1784

RWA ने ली आँड ईवेन पर आम जनता की राय

0

अपनी पहली आँड-ईवेन स्कीम पर सफलता का गुणगाण करते हुए इसे दुबारा लागू करने या न करने के लिए  दिल्ली सरकार के सभी विधायक औऱ मंत्री अपने अपने ईलाको में लोगो से प्रतिक्रीया ली  है , तो अब दिल्ली के RWA’s  भी अपनी राय सरकार को रखना चाहती है जिसके लिए दिल्ली के पुराने  रजिस्टर्ड  349 RWA ने अपने इलाको में लोगो की राय ले रहे है कि पहले आँड इवेन शुरू होना चाहिये या पहले दिल्ली को साफ-सुथरा औऱ इन्क्रोचमेंट फ्री कर सरकार को आँड इवेन फार्मूला आजमाना चाहिए ।

प्रयास ngo के प्रयास से 45 बाल मजदूर हुए मुक्त

यूँ तो बाल मजदूरी एक अभिशाप लेकिन अभी भी  14 साल  से भी कम उम्र के बच्चो से धड़ल्ले से बाल मजदूरी करवाई जा रही है । एक ऐसा ही मामला दिल्ली के जहांगीर पूरी में देखने को मिला जहाँ  प्रयास नाम की एक ngo ने मॉडल टाउन sdm और जहांगीर पूरी पुलिस के साथ मिलकर कई फैक्टरियों और हलवाई की दूकान से करीब 45 बाल मजदूरो को छुड़ाया फिलहाल इन बच्चो में से 20 बच्चो को ngo ने अपने पास रखने का फैसला लिया और 25 बच्चे का सेवा कुटीर भेजा जायेगा ।

 

अशोक विहार में मोंगा परिवार द्वारा माता की चौकी सम्पन्न , अजय भाई जी भजन में मगन हुए भक्त

0

अशोक विहार के निवासी प्रमुख समाज सेवी गोपाल कृष्ण मोंगा हर साल माता की चौकी का आयोजन करते है -इस वर्ष प्रसिद्ध रामकथा वाचक श्री अजय भाई जी के भजन का आनंद लेने बड़ी संख्या में बड़ी बड़ी हस्तियां पहुंची –अशोक विहार फेज 2 के सनातन धर्म मंदिर के साथ लगे सनातन भवन में आयोजित माँ दुर्गा की इस चौकी में प्रसिद्ध भजन गायक अजय भाई जी ने भजन शुरू किये तो लोग मग्न हो गए –

आप महिला ट्रेड विंग ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

0

आम आदमी पार्टी का एक साल का कार्यकाल कैसा रहा इस पर तो अभी चर्चा होनी बाकि है पर आम आदमी पार्टी की महिला विंग दिल्ली की ऐतिहासिक जीत की पहली वर्षगाँठ को सेवा के रूप में मना रही है –दिल्ली के  कमला नगर में चल रहा यह रक्त दान शिविर के आयोजन के पीछे भी महिला विंग यही सन्देश देना चाहती है –मॉडल विधान सभा के कमला नगर मार्किट में हुए  इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में आम लोगों और  आप के कार्यकर्ताओं ने रक्दान दिया –इस मौके पर आशुतोष , वंदना कुमारी , अखिलेश त्रिपाठी , सहित “आप ” के कई बड़े नेता भी इस शिविर में पहुंचे और रक्तदान भी किया — आप नेता आशुतोष ने कहा की रक्तदान  करने से कितनी ख़ुशी मिलती है यह रक्तदान करने वाला ही जनता है –आपका रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकतेा है —

प्रेमी के साथ मिलकर माँ ने किया अपने ही बेटे का क़त्ल

पंजाब के होशियारपुर जिले के हालटा गाँव की गुरमीत कौर का पति दुबई काम करता है और कई साल से पति बाहर है ..इसी बीच  गुरमीत कौर का  जालन्धर के गाँव लारोई थाना भोगपुर एरिया के रहने वाले अजय कुमार से अफेयर हुआ ..दोनों की प्रेम लीलाए बढने लगी और गुरमीत कौर का चार साल का बच्चा हरमन प्रीत बेटा था उससे दोनों प्रेमी नाखुश थे ..