देश के प्रतिष्ठित कॉलेज महाराजा अग्रसेन इंजीनियरिंग कॉलेज, रोहिणी छात्र देश और दुनियाभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है –ऐसे में खुद कॉलेज भी अपने ऐसे होनहार स्टूडेंट्स का सम्मान हर साल अपने सालाना समारोह में करता है –यह सम्मान समरोह भी उसकी का हिस्सा है –9 फरवरी को हुए कॉलेज के सालाना समारोह में इस वर्ष केन्द्रीय महिला बाल विकास मंत्री मेनिका गांधी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी –मेनिका गांधी कॉलेज और उसके स्टूडेंट्स की उपलब्धियों से प्रभावित नजर आयी –इस मौके पर मेनिका गांधी ने इस पर ख़ुशी जताई की महाराजा अग्रसेन इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रों में कैरियर निर्माण के साथ साथ कैरेक्टर निर्माण पर भी फोकस करता है –मेनिका गांधी ने आज देश के माहौल पर चिंता व्यक्त की और आज इस पर जोर देने ज्यादा जरूरत है की महिलाओं की सुरक्षा ही नहीं बल्कि इज्जत भी हो –महिलाओं को भी चाहिए की वे भी ऐसा करे –इस भावना को बढ़ने के लिए उनके मंत्रालय ने कानून बनाया है की देश के हर स्कूल और कॉलेज और इंस्टीटूशन हर साल अपने वार्षिक समारोह में जेंडर अवार्ड दे। यह अवार्ड हर उस मेल और फ़ेमल को दिया जाएगा जिसने परिवार और अपने नजदीकी की इज्जत बढ़ने के लिए काम किया हो —
पत्नी ने की पति की गला घोट कर हत्या
रोती बिलखती इस माँ को दुनिया की कोई ताकत दिलासा नहीं दिला सकती –इसका बड़ा बेटा दस माह पहले बीमारी से चल बसा और छोटे बेटे की आज मौत हो गयी –इस माँ का आरोप है की इसके बेटे की ह्त्या उसी की बहु स्वाति ने गला दबाकर कर दी और फिर फरार हो गयी –दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना क्षेेत्र के शास्त्री नगर में 30 वर्षीय मनीष के इस घर में उसके माता पिता और एक विधवा बहु भी साथ रहतें है –
एक्स mcd कर्मचारी से की दो लाख की लूट
मदर मैरीज़ स्कूल, मयूर विहार ने मनाया खेल महोत्सव
से खेल महोत्सव को सेलिब्रेट करता आ रहा है और इस बार यहाँ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद
थे दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन। लड़कियों के इस स्कूल में छात्राओं की प्रतिभा
देखकर वो बेहद खुश हुए।